एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 2 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। कुछ हफ्ते पहले फैंस ने बैकस्टेज NXT चैंपियन बॉबी रुड और रॉड्रिक स्टॉन्ग का फोटोशूट के दौरान झगड़ा देखा था, लेकिन इस बार इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला। दूसरी ओर किलियन डयन और एलेक्सजेंडर वूल्स की जोड़ी का सामना कैसिस ओह्नो और हीडियो इटामी से हुआ। इस मैच को भी फैंस ने काफी पसंद किया। हीडियो इटामी NXT के बड़े सुपरस्टार है लेकिन उन्होंने एशियाई दौरे पर रॉ के लाइव इवेंट में भी दस्तक दी।
किलियन डयन और एलेक्सजेंडर वूल्स ने हीडियो इटामी और कैसिस ओह्नो को हराया
NXT चैंपियन बॉबी रुड ने रॉड्रिक स्टॉन्ग को मात दी
इस मैच को फैंस ने काफी पसंद किया क्योंकि बॉबी रुड चैंपियन है साथ ही हील का किरदार भी अदा कर रहे है। कुछ हफ्ते पहले बैकस्टेज हुई इन दोनों की लड़ाई के बाद रिंग में अब मैच देखने को मिला। शुरुआत से ही स्टॉन्ग चैंपियन बॉबी रुड पर हावी दिखे लेकिन रुड ने अपनी स्किल्स को दिखाते हुए रॉड्रिक स्टॉन्ग को हराया और साबित किया कि आखिरी क्यों उन्हें चैंपियन कहते हैं।