WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में बड़ा टाइटल मैच देखने को मिला। इसके अलावा खतरनाक सुपरस्टार को पहली हार का सामना करना पड़ा। इन सब चीजों के अलावा भी इस शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।WWE NXT रिजल्ट्स:- इस हफ्ते शो की शुरूआत मैंडी रोज vs एम्बर मून के मैच से हुई। इस मैच के दौरान मैंडी की मदद करने के लिए जिजी डोलिन & जेसी जेन मौजूद थीं। यही वजह है कि इस मैच के दौरान मैंडी के पास बढ़त मौजूद थी और अंत में, मैंडी, एम्बर मून को नी टू द फेस लगाकर मैच जीतने में कामयाब रही।WWE@WWENow THAT is a toxic victory for @WWE_MandyRose over @WWEEmberMoon. 😈 #WWENXT @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe5:40 AM · Oct 6, 20212598329Now THAT is a toxic victory for @WWE_MandyRose over @WWEEmberMoon. 😈 #WWENXT @jacyjaynewwe @gigidolin_wwe https://t.co/n6TLt4Iwhe- लिगाडो डेल फैंटासामा ने बैकस्टेज हिट रो के SmackDown का हिस्सा बनने की वजह से उनपर तंज कसा। यही नहीं, इस्कोवार ने ईशा स्कॉट को नॉर्थ अमेरिकन टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया।WWE NXT@WWENXTWhat do you say, @swerveconfident?Defend your #NXTNATitle against @EscobarWWE before you head to #SmackDown? #WWENXT5:44 AM · Oct 6, 2021653120What do you say, @swerveconfident?Defend your #NXTNATitle against @EscobarWWE before you head to #SmackDown? #WWENXT https://t.co/0WdpyDr5nD- एलए नाइट का मुकाबला ओडेसी जोन्स से देखने को मिला। इस मैच के दौरान ओडेसी ने नाइट पर दबदबा बना रखा था, हालांकि, आंद्रे चेस ने मैच में दखल देकर ओडेसी का ध्यान भटका दिया। इसका फायदा उठाकर नाइट ने जोन्स को नेकब्रेकर देकर पिन किया। चेस ने ओडेसी का पैर रोप्स से दूर कर दिया ताकि वो पिन तोड़ नहीं सके और नाइट, ओडेसी को हराने में कामयाब रहे।WWE@WWEA distracted @oshow94 leads to a victorious @LAKnightWWE on #WWENXT!Hey, @AndreChaseWWE 🤔5:52 AM · Oct 6, 202138382A distracted @oshow94 leads to a victorious @LAKnightWWE on #WWENXT!Hey, @AndreChaseWWE 🤔 https://t.co/twsmTvoKOG- बैकस्टेज कैमरन ग्रिम्स का इंटरव्यू लिया जा रहा था और इस दौरान पीट डन & रिज हॉलैंड का दखल देखने को मिला था। इसके बाद पीट डन ने ग्रिम्स को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।WWE NXT@WWENXTl o v e r b o y @PeteDunneYxB vs. @CGrimesWWE in on for TONIGHT! #WWENXT @RidgeWWE5:57 AM · Oct 6, 202139586l o v e r b o y @PeteDunneYxB vs. @CGrimesWWE in on for TONIGHT! #WWENXT @RidgeWWE https://t.co/6qHSgDqWzd- बैकस्टेज काइल ओ'राइली ने पीट डन & रिज हॉलैंड के खिलाफ पिछले कुछ हफ्तों में उनकी मदद करने के लिए वॉन वैग्नर का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही राइली ने कहा कि अब उन्हें दूसरों पर उतना भरोसा नहीं रहा इसलिए अब वॉन उन्हें अपना काम खुद करने दें।WWE@WWE"Just let me handle my business, and stay out of my way." - @KORcombat #WWENXT @WWEVonWagner5:58 AM · Oct 6, 202149099"Just let me handle my business, and stay out of my way." - @KORcombat #WWENXT @WWEVonWagner https://t.co/Aetwrf3kMy- NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा ने घोषणा की कि 26 अक्टूबर को हैलोवीन हैवक की वापसी होने वाली है। इसके बाद सिएम्पा ने ब्रॉन ब्रेकर को बाहर बुलाया और कहा कि 26 अक्टूबर को ही उन्हें NXT चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।WWE@WWEChallenge accepted.@NXTCiampa will defend his #NXTTitle against @bronbreakkerwwe at #WWENXT #HalloweenHavoc!6:03 AM · Oct 6, 20211913264Challenge accepted.@NXTCiampa will defend his #NXTTitle against @bronbreakkerwwe at #WWENXT #HalloweenHavoc! https://t.co/JP8ER19fF2- जो गेसी का मुकाबला इकमैन जीरो से हुआ। इस मैच में जीरो ने जो गेसी को काफी टक्कर दी, हालांकि, अंत में जो गेसी, जीरो को हैंडस्टैंड लैरिएट देकर मैच जीतने में कामयाब रहे। जो गेसी ने मैच जीतने के बाद एरीना छोड़ने से पहले जीरो को हग किया।WWE@WWESportsmanship is a beautiful, and at times uncomfortable, thing. @JoeGacy defeats @ikemenjiro_wwe on #WWENXT!6:15 AM · Oct 6, 202141579Sportsmanship is a beautiful, and at times uncomfortable, thing. @JoeGacy defeats @ikemenjiro_wwe on #WWENXT! https://t.co/249o9umTRo- इस हफ्ते NXT में कोरा जेड, वर्जीनिया फेरी के खिलाफ मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू करने वाली थीं। हालांकि, फ्रैंकी मोनेट ने फेरी पर हमला करते हुए मैच में उनकी जगह ले ली। इसके बाद जेड, मोनेट को रोलअप करके मैच जीतने में कामयाब रही।WWE@WWEWelcome to the #GenerationOfJade!@CoraJadeWWE pins @FrankyMonetWWE in her #WWENXT in-ring debut! @TreyBaxterWWE6:24 AM · Oct 6, 20212141227Welcome to the #GenerationOfJade!@CoraJadeWWE pins @FrankyMonetWWE in her #WWENXT in-ring debut! @TreyBaxterWWE https://t.co/mojCoiAMNY- बैकस्टेज NXT टैग टीम चैंपियंस MSK की द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस के साथ बहस के बाद झड़प हो गई।WWE NXT@WWENXToh, they're not waiting ! 👀 #WWENXT @NashCarterWWE @WesLee_WWE @JamesDrake_GYT @ZackGibson01 @_trickwilliams @Carmelo_WWE6:27 AM · Oct 6, 202128484oh, they're not waiting ! 👀 #WWENXT @NashCarterWWE @WesLee_WWE @JamesDrake_GYT @ZackGibson01 @_trickwilliams @Carmelo_WWE https://t.co/8DUGzRcohZ- जो गेसी ने बैकस्टेज टॉमैसो सिएम्पा से NXT टाइटल मैच की मांग कर दी। इसके जवाब में सिएम्पा ने कहा कि अगर जो गेसी अगले हफ्ते उन्हें हराने में कामयाब रहते हैं तो उन्हें भी हैलोवीन हैवक में होने जा रहे NXT चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया जाएगा।- पीट डन का मुकाबला कैमरन ग्रिम्स से हुआ और इस मैच के दौरान रिज हॉलैंड ने दखल देने की कोशिश की थी। इसके बाद काइल ओ'राइली ने वहां आकर डन & हॉलैंड पर हमला कर दिया। हालांकि, जल्द ही डन ने काइली को एनाउंसर टेबल पर फेंकने के बाद रिंग में आकर ग्रिम्स को बिटर एंड देते हुए मैच जीत लिया।WWE@WWE.@KORcombat forgets nothing. #WWENXT @RidgeWWE @CGrimesWWE @PeteDunneYxB6:39 AM · Oct 6, 202136283.@KORcombat forgets nothing. #WWENXT @RidgeWWE @CGrimesWWE @PeteDunneYxB https://t.co/FeQlAMLb9W- हिट रो ने बैकस्टेज साफ कर दिया कि वो लिगाडो डेल फैंटासामा से नहीं बच रहे हैं बल्कि SmackDown के बेहतर ब्रांड होने की वजह से वो इस ब्रांड का हिस्सा बने हैं।- टोनी डी'एंजेलो ने मलिक ब्लेड के खिलाफ मैच में अपना डेब्यू किया और इस मैच के अंत में टोनी, मलिक को बेली टू बेली सुपलेक्स देने के बाद स्पिनिंग फिशरमैन सुपलेक्स देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।WWE NXT@WWENXTMomma is gonna be so proud! 🤌 ❤️ @TonyDangeloWWE picks up the victory over @MalikBladeWWE in his #WWENXT debut!6:54 AM · Oct 6, 2021564142Momma is gonna be so proud! 🤌 ❤️ @TonyDangeloWWE picks up the victory over @MalikBladeWWE in his #WWENXT debut! https://t.co/ukwGVLKkID- इंडी हार्टवेल का मुकाबला खतरनाक सुपरस्टार मेई यिंग से हुआ। इस मैच के दौरान मेई यिंग ने हार्टवेल पर दबदबा बना रखा था। इस मैच के दौरान यिंग स्टील पोस्ट के पास इंडी को अपना बड़ा मूव देने जा रही थीं, हालांकि, पर्सिया ने इंडी को वहां से हटा दिया और यिंग ने गलती से पर्सिया को अपना मूव दे दिया। वहीं, हार्टवेल ने यिंग के ध्यान भटकने का फायदा उठाकर उन्हें स्प्रिंगबोर्ड एल्बो ड्रॉप देकर हरा दिया।WWE@WWEThe honeymoon phase continues 😍 as @indi_hartwell defeats the dangerous Mei Ying in one-on-one action!#WWENXT @FearTianSha7:03 AM · Oct 6, 2021649138The honeymoon phase continues 😍 as @indi_hartwell defeats the dangerous Mei Ying in one-on-one action!#WWENXT @FearTianSha https://t.co/Bzja5YINqO- NXT विमेंस चैंपियन रेचल गोंजालेज ने पिछले हफ्ते उनपर हमला करने के लिए टॉक्सिक अट्रैक्शन पर तंज कसा। जल्द ही टॉक्सिक अट्रैक्शन की लीडर मैंडी रोज अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गईं और उन्होंने रिंग में रेचल को घेर लिया। हालांकि, विमेंस टैग टीम चैंपियंस जोई स्टार्क & आईओ शिराई के वहां आने की वजह से टॉक्सिक अट्रैक्शन को वहां से जाना पड़ा।WWE NXT@WWENXT"We're taking over, and not even an 𝘂𝗻𝘀𝘁𝗼𝗽𝗽𝗮𝗯𝗹𝗲 @RaquelWWE is going to slow us down." #ToxicAttraction #WWENXT @WWE_MandyRose @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe7:13 AM · Oct 6, 2021772159"We're taking over, and not even an 𝘂𝗻𝘀𝘁𝗼𝗽𝗽𝗮𝗯𝗹𝗲 @RaquelWWE is going to slow us down." #ToxicAttraction #WWENXT @WWE_MandyRose @gigidolin_wwe @jacyjaynewwe https://t.co/TEcu1GULlZ- वॉन वैग्नर ने काइल ओ'राइली को बताया कि अगले हफ्ते NXT में वो दोनों पीट डन & रिज हॉलैंड का सामना करने वाले हैं।- MSK ने शो के मेन इवेंट में ग्रिजल्ड यंग वेटरंस, कार्मेलो हेज & ट्रिक विलियम्स और ब्रिग्स & जेनसेन के खिलाफ एलिमिनेशन मैच में अपना NXT टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। MSK और ग्रिजल्ड यंग वेटरंस ने मैच की शुरूआत की।इस मैच में MSK ने ट्रिक को पिन करके कार्मेलो हेज & ट्रिक विलियम्स को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद ब्रिग्स & जेनसेन ने द ग्रिजल्ड यंग वेटरंस को एलिमिनेट कर दिया। अंत में मैच में केवल MSK और ब्रिग्स & जेनसेन रह गए और MSK इस मैच में ब्रिग्स & जेनसेन को हराते हुए अपना NXT टैग टीम टाइटल्स रिटेन करने में सफल रहे।WWE@WWEMSK LIVES ANOTHER DAY! 🖤 💚@NashCarterWWE & @WesLee_WWE stand tall after defeating three other teams in a #Fatal4Way #WWENXT #TagTeamTitles #EliminationMatch! #AndStill7:38 AM · Oct 6, 2021810133MSK LIVES ANOTHER DAY! 🖤 💚@NashCarterWWE & @WesLee_WWE stand tall after defeating three other teams in a #Fatal4Way #WWENXT #TagTeamTitles #EliminationMatch! #AndStill https://t.co/OPjBc37sdS- इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो गया।