एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। सबसे ज्यादा फैंस ने NXT विमेंस चैंपियम असुका और निकी क्रॉस का लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच पसंद किया। ये पहला मौका था जब NXT में लास्ट विमेन मैच देखने को मिला है । वहीं इस एपिसोड में हीडियो इटामी और ओनी लॉर्कन की भिड़त देखने को मिली। जबकि वैलवेटीन की भिड़ंत होहो लून से हुई। चलिए एक नजर डालते है कि NXT में हुए सभी मैचों के परिणामों पर-
वैलवेटीन ड्रीम ने होह लून को हराया
1 / 3
NEXT
Published 29 Jun 2017, 11:20 IST