एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। सबसे ज्यादा फैंस ने NXT विमेंस चैंपियम असुका और निकी क्रॉस का लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच पसंद किया। ये पहला मौका था जब NXT में लास्ट विमेन मैच देखने को मिला है । वहीं इस एपिसोड में हीडियो इटामी और ओनी लॉर्कन की भिड़त देखने को मिली। जबकि वैलवेटीन की भिड़ंत होहो लून से हुई। चलिए एक नजर डालते है कि NXT में हुए सभी मैचों के परिणामों पर-
वैलवेटीन ड्रीम ने होह लून को हराया
हीडियो इटामी ने ओनी लॉर्कन को हराया
हीडियो इटामी ने जब NXT में वापसी की है उनके कई शिकार बनते जा रहा है। हीडियो पहले ही साफ कर चुके है कि वो आगे बढ़ना चाहते हैं। इस बार हीडियो का सामना ओनी लॉर्कन के खिलाफ हुआ जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की । आपको बता दें कि सिंगापुर में हुए रॉ के लाइव इवेंट में भी हीडियो ने शिरकत की और पूर्व चैंपियन क्रिस जैरिको के खिलाफ मैच लड़ा। फैंस ने इवेंट में इस मैच को काफी पसंद किया लेकिन रिंग में वापासी कर रहे क्रिस जैरिको को हीडियो से हार का सामना करना पड़ा।
NXT विमेंस चैंपियन असुका ने लास्ट विमेस स्टैंडिंग मैच में निकी क्रॉस को हराया।
NXT विमेंस चैंपियन असुका हर रोज क्रीतिमान बना रही हैं। अब असुका ने अपना नाम विमेंस डिवीजन के इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है। दरअसल इस बार NXT में पहली बार विमेंस का लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। इस मैच में असुका और निकी ने शानदार प्रदर्शन किया। कभी लैडर से वार, कभी टेबल्स पर प्रहार तो कभी स्टील ड्रम से हमाला फिर भी दोनों की हिम्मत टूटी नहीं। असुका ने अपने मुव्स दिखाते हुए रिंग के बाहर निकी को काफी मारा जिसके बाद निकी क्रॉस की हालात काफी गंभीर हो गई और उन्होंने हार मान ली। आपको बता की NXT की चैंपियन असुका ने सिंगापुर में हुए रॉ के लाइव इवेंट में हिस्सा लिया था।