हीडियो इटामी ने ओनी लॉर्कन को हराया
हीडियो इटामी ने जब NXT में वापसी की है उनके कई शिकार बनते जा रहा है। हीडियो पहले ही साफ कर चुके है कि वो आगे बढ़ना चाहते हैं। इस बार हीडियो का सामना ओनी लॉर्कन के खिलाफ हुआ जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की । आपको बता दें कि सिंगापुर में हुए रॉ के लाइव इवेंट में भी हीडियो ने शिरकत की और पूर्व चैंपियन क्रिस जैरिको के खिलाफ मैच लड़ा। फैंस ने इवेंट में इस मैच को काफी पसंद किया लेकिन रिंग में वापासी कर रहे क्रिस जैरिको को हीडियो से हार का सामना करना पड़ा।
Edited by Staff Editor