NXT विमेंस चैंपियन असुका ने लास्ट विमेस स्टैंडिंग मैच में निकी क्रॉस को हराया।
NXT विमेंस चैंपियन असुका हर रोज क्रीतिमान बना रही हैं। अब असुका ने अपना नाम विमेंस डिवीजन के इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है। दरअसल इस बार NXT में पहली बार विमेंस का लास्ट विमेन स्टैंडिंग मैच देखने को मिला। इस मैच में असुका और निकी ने शानदार प्रदर्शन किया। कभी लैडर से वार, कभी टेबल्स पर प्रहार तो कभी स्टील ड्रम से हमाला फिर भी दोनों की हिम्मत टूटी नहीं। असुका ने अपने मुव्स दिखाते हुए रिंग के बाहर निकी को काफी मारा जिसके बाद निकी क्रॉस की हालात काफी गंभीर हो गई और उन्होंने हार मान ली। आपको बता की NXT की चैंपियन असुका ने सिंगापुर में हुए रॉ के लाइव इवेंट में हिस्सा लिया था।
Edited by Staff Editor