NXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने NXT के लिए पहले ही बड़ी घोषणा कर दी थी। इस एपिसोड में नया NXT चैंपियन देखने को मिला। साथ ही खतरनाक स्टील चेयर मैच भी हुआ। कहा जा सकता है कि WWE NXT के स्पेशल एपिसोड ने किसी तरह निराश नहीं किया। इसलिए आइए WWE NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।
WWE NXT रिजल्ट्स:
- फिन बैलर और एडम कोल के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए खास मैच देखने को मिला। इस शानदार मुकाबले में फिन बैलर ने जीत दर्ज की और नए चैंपियन बन गए।
- रिया रिप्ली ने अपने स्टील केज मैच से पहले एक जबरदस्त प्रोमो कट किया।
- बैकस्टेज WWE दिग्गज ट्रिपल एच, विलियम रीगल समेत एडम कोल ने फिन बैलर को चैंपियनशिप जीत पर बधाई दी।
- शॉट्जी ब्लैकहार्ट और आइओ शिराई के बीच एक सैगमेंट में मैच टीज़ हुआ। इस दौरान उन्होंने मिलकर रॉबर्ट स्टोन ब्रांड के सदस्यों पर हमला किया।
- टिमोथी थैचर का विंटेज प्रोमो देखने को मिला।
- वैल्वेटीन ड्रीम ने एक सिंगल्स मैच में ऐशांटे "थी" एडोनिस को हरा दिया। मैच के बाद उन्होंने माइक लिया लेकिन कुशीडा ने उनपर पीछे से हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने ड्रीम पर काफी बुरी तरह अटैक किया और अपना बदला लिया।
- ब्रोंसन रिड ने एक बढ़िया सिंगल्स मैच में ऑस्टिन थ्योरी को पराजित कर दिया।
- एडम कोल ने फिन बैलर की तारीफ की लेकिन अंत में कहा कि अगर उन्हें एक और बार मौका मिलता है तो फिर वो जरूर जीत हासिल करेंगे।
- मर्सिडीज मार्टिंज़ का स्टील केज मैच से पहले एक प्रोमो देखने को मिला।
- रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने किलियन डैन को एक बढ़िया मैच में हराया। मैच के बाद स्ट्रॉन्ग और उनके साथी बॉबी फिश ने अटैक जारी रखा लेकिन ड्रेक मेवरिक की एंट्री हुई। डैन और मेवरिक ने मिलकर अनडिस्प्यूटेड एरा को भगाया। मेवरिक ने डैन से हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पूर्व 24/7 चैंपियन पर ही हमला कर दिया।
- टेगन नॉक्स अपने मतभेद सुलझाने के लिए कैंडिस लेरे और जॉनी गार्गानो के घर गयी थी। दोनों के बीच बहस हुई और उन्होंने एक-दूसरे के ऊपर खाना फैकने का प्रयास किया। नॉक्स सफलतापूर्वक कैंडिस के घर से भाग निकली।
- डेमियन प्रीस्ट ने टिमोथी थैचर के खिलाफ अगले हफ्ते होने वाले टाइटल मैच के बारे में बात की।
- रिया रिप्ली ने एक जबरदस्त स्टील केज मैच में मर्सिडीज मार्टिंज़ को हराया। मैच में कई सारे बढ़िया मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले।
इस तरह से WWE NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।
Published 09 Sep 2020, 09:45 IST