WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड फुल सेल यूनिवर्सिटी, विंटर पार्क में हुआ। शो के दौरान फैंस को 4 मैच देखने को मिले। सभी मैचों को फैंस द्वारा पसंद किया गया। पिछले हफ्ते TNA के पूर्व चैंपियन EC3 ने NXT टीवी में डेब्यू किया था जबकि इस एपिसोड में उन्होंने अपना पहला मैच लड़ा। वहीं सिएम्पा और कैसिस ओह्नों का मैच भी फैंस को देखने को मिला। ओह्नो ने कुछ वक्त बाद वापसी की है जबकि सिएम्पा ने कुछ हफ्ते पहले जॉनी गार्गानो की जमकर पिटाई की थी जिसके कारण उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। जबकि अन्य मैचों ने इस हफ्ते क्राउड को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। NXT में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: TNA के पूर्व चैंपियन EC3 ने अपने NXT टीवी के डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉल मैनडोजा को हराया। इसी के साथ EC3 ने जीत के साथ आगाज किया।