NXT टेकओवर को होने करीब 10 दिन का समय रह गया है। इस हफ्ते के NXT एपिसोड में काफी सारी चीज़ें हुई, जिसकी वजह से टेकओवर के दौरान काफी गहमा-गहमी देखने को मिल सकती है। फुल सेल यूनिवर्सिटी में हुए NXT एपिसोड के दौरान दो पूर्व साथियों जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा के बीच की दुश्मनी और खतरनाक रूप लेती हुई नजर आई। शो की शुरुआत और अंत लगभग एक जैसा ही रहा। सुपरस्टार्स के प्रोमो के दौरान उन पर अटैक हुआ और बेबीफेस रैसलरों की स्थिति मजबूत दिखी। इसके अलावा NXT टैग टीम चैंपियंस और नॉर्थ अमेरिका चैंपियन भी अटैक देखने को मिला। 10 दिन बाद होने वाले टेकओवर से पहले NXT की दुश्मनियां पूरे परवान पर हैं। जॉनी गार्गानो और टॉमैसो सिएम्पा की दुश्मनी पिछले साल शुरु हुई थी, जब टॉमैसो ने हील टर्न लेते हुए जॉनी की पिटाई की, हालांकि उस दौरान टॉमैसो चोटिल हो गए और दुश्मनी को थोड़े समय के लिए रोक दिया गया। बाद में टॉमैसो की वापसी से दुश्मनी शुरु हुई और दोनों के बीच रैसलमेनिया से पहले हुए NXT टेकओवर में मैच हुआ, जिसमें जॉनी गार्गानो की जीत हुई। WWE NXT के इस एपिसोड में हुए मैचों के नतीजे और वीडियो: