इस हफ्ते का WWE NXT एपिसोड काफी शानदार रहा, जोकि फ्लोरिडा की फुल सेल यूनिवर्सिटी में रिकॉर्ड किया गया था। NXT के एपिसोड को पहले से टेप (रिकॉर्ड) कर लिया जाता है और फिर अमेरिका में बुधवार को WWE नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है। NXT के हालिया एपिसोड के दौरान फैंस को 4 शानदार मैच देखने को मिले। जिसमें से मेन इवेंट मैच में तो 3 चैंपियन लड़ रहे थे। NXT टैग टीम चैंपियन काइल ओ राइली, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल का सामना यूके चैंपियन पीट डन, ओनी लॉर्कन और डैनी बर्च से हुआ। पीट डन वही रैसलर हैं, जिन्होंने ब्रॉक लैसनर को मैच के लिए चैलेंज किया था। WWE NXT में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स:
जॉनी गार्गानो की पत्नी कैंडिस लेरे ने टॉमैसो सिएम्पा के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ा, टॉमैसो जॉनी की बुराई कर रहे थे
विमेंस सिंगल्स मैच में लेसी इवांस का सामना ब्रैंडी लॉरेन से हुआ, इस मैच में लेसी की जीत हुई, स्टेज पर जाते वक्त कायरी सेन ने लेसी पर अटैक किया
रिकोशे और वैल्वेटीन ड्रीम के बीच हुए मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, लार्स सुलिवन ने रिंग में आकर दोनों ही सुपरस्टार्स को बुरी तरह से मारा
कोनी रीव्स ने राउल मैंडोज़ा के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की
मेन इवेंट मैच में NXT टैग टीम चैंपियन काइल ओ राइली, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन एडम कोल का सामना यूके चैंपियन पीट डन, ओनी लॉर्कन और डैनी बर्च से हुआ
Edited by Staff Editor