WWE NXT रिजल्ट्स: जबरदस्त एक्शन के साथ कई बड़े मैचों का एलान, फिन बैलर की हुई पिटाई

We were in for a treat tonight!

सर्वाइवर सीरीज के बाद से NXT में फैंस को लगातार दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बार भी फैंस को काफी ज्यादा एक्शन देखने को मिला। एक तरफ जहां किलियन डैन ने शो में पीट डन को मैच के लिए चैलेंज किया, वहीं दूसरी तरह शायना बैज़लर के अगले टाइटल डिफेंड को लेकर भी बड़ा अपडेट आया हैं। तो आइये नजर डालते हैं इस हफ्ते के शो के रिजल्ट पर।

# किलियन डैन बनाम पीट डन

इस मैच की शुरुआत में ही किलियन डैन पर डन पर हमला कर दिया। उन्होंने मैच के शुरुआत में ही उन पर काफी ज्यादा हमला किया था लेकिन पीट डन लगातार उनका काउंटर अटैक कर रहे थे। मैच के अंत में डन ने स्लीपर होल्ड के जरिए जीत हासिल करने की कोशिश की लेकिन डैन ने उनके इस मूव का काउंटर अटैक कर के पिन फॉल के जरिये जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन ने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की, उनके दुश्मन ने कहा- भाग जाओ, रिटायर हो जाओ या कंपनी छोड़ दो

रिजल्ट: किलियन डैन ने पीट डन को हरा दिया।

डाकोटा काई ने बैकस्टेज में इंटरव्यू दिया। जिसमे उन्होंने कहा कि वो इस बार रिया रिप्ले से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वो उनके खिलाफ मैच के लिए इंटरव्यू छोड़ कर बीच में चली गई।

इसके बाद रिंग में अनडिस्प्यूटेड एरा नजर आए। बॉबी फिश ने कीथ ली का मजाक बनाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद अनडिस्प्यूटेड एरा ने उन पर हमला कर दिया। उनको इस हमले से बचाने के लिए रिंग में टॉमैसो सिएम्पा आ गए। उनके आने से कीथ ली और टॉमैसो सिएम्पा अनडिस्प्यूटेड एरा पर भारी पड़ते हुए नजर आए।

#ज़िया ली बनाम शायना बैजलर

इस मुकाबले में शायना बैजलर ने पूरी तरह से पकड़ बनाए रखी थी। इस पूरे मैच में ली सिर्फ कुछ ही मौके पर उनके खिलाफ वापसी कर सकी। इसके अलावा पूरे मैच में शायना बैजलर की पकड़ रही। मैच की शुरुआत से ही NXT विमेंस चैंपियन ने अपने सबमिशन मूव से जीत हासिल करने की कोशिश की लेकिन ली बार-बार उनके मूव का काउंटर अटैक कर रही थी। अंत. में शायना बैजलर ने अपने सबमिशन मूव की दम पर इस मैच में जीत हासिल की।

रिजल्ट: शायना बैजलर ने हासिल की जीत.

# जैक्सन राइकर के साथ द फॉरगॉटन संस बनाम लीओन रुफ्फ़ एंड एड्रियन एलानिस

इस मैच में फॉरगॉटन संस ने अपने विरोधियों को किसी भी तरह से मैच में आने का मौका दिया। उन्होने मैच की शुरुआत से ही इस मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी थी। अंत में उन्होंने अपने फिनिशर मूव मार कर जीत हासिल की।

रिजल्ट: फॉरगॉटन संस ने हासिल की जीत।

# डाकोटा काई बनाम रिया रिप्ले

इस मैच से पहले काई अपने साथ नॉक्स का ब्रास लेकर आई थी। जिस वजह से फैंस उन्हें लगातार बू कर रहे थे। उनके इस एक्ट के बाद रिया भी माइक के साथ आई। उन्होंने प्रोमो करते हुए उनके वॉर गेम्स में किए गए हीलिश एक्ट के बारे में बात की। उनके प्रोमो के दौरान ही मिया यिम आई और उन्होंने कई पर हमला कर दिया। उनके इस हमले के दौरान रिया भी उनकी मदद के लिए आगे आई। इसी बीच विमेंस चैंपियन शायना भी अपने ग्रुप के साथ आ गई और उन्होंने रिया पर हमला कर दिया और उन्होंने कहा कि वो अपना टाइटल डिफेंड रिया के खिलाफ करेंगी।

# मैट रिडल बनाम कैसियस ओहनो

कैसियस ओहनो ने मैच से पहले चैलेंज किया था कि कोई भी उनसे फाइट कर सकता है। जिसके जवाब में उनका सामना मैट से हुआ। इस मैच में कैसियस ओहनो ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन मैट ने उन्हें वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया और उनके खिलाफ लगातार चौथी जीत दर्ज की।

रिजल्ट: मैट ने हासिल की जीत।

#कुशिडा बनाम कैमरन ग्राइम्स

इस मैच से पहले कुशिडा की वापसी का वीडियो पैकेज दिखाया गया। इस मैच के साथ ही कुशिडा ने एक बार फिर से रिंग में वापसी की हैं। अपने वापसी के बाद से ही कुशिडा ने सबमिशन मूव्स से फैंस को हैरान कर दिया। अंत में उन्होंने कैमरन को हराकर जीत हासिल की।

रिजल्ट: कुशिडा ने जीत दर्ज की।

#अनडिस्प्यूटेड एरा बनाम कीथ ली, टॉमैसो सिएम्पा और डोमिनिक डीजाकोविच

इस मैच की शुरुआत में रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने अपनी पकड़ बना ली थी और टॉमैसो सिएम्पा को अच्छा सबक सिखाया था। इसके बाद रिंग में डोमिनिक डीजाकोविच आए। जिस पर रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने उन्हें भी लेग शॉट से गिरा दिया। इसके बाद रिंग में उनकी मदद के लिए काइल ओ'राइली आए , लेकिन डोमिनिक उन्हें बैकसुप्लेक्स दे दिया। जिसके बाद रॉड्रिक एक बार फिर से रिंग में वापस आए और मैच में वापसी की कोशिश की।

जिसके बाद इस मैच में बीच में फिन बैलर भी आ गए और उन्होंने टॉमैसो सिएम्पा पर हमला कर दिया।जिसका फायदा उठा कर कोल ने जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन कीथ ली पहले बैलर पर हमला किया और फिर कोल पर हमला कर दिया। उन्होने अंत में अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।

रिजल्ट: कीथ ली, टॉमैसो सिएम्पा और डोमिनिक डीजाकोविच

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications