सैन एंटोनियो में हुए NXT TakeOver के बाद NXT के पहले एपिसोड में एम्बर मून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर अपना दावा ठोका, तो पहले UK चैम्पियन टायलर बेट ने NXT में अपना डेब्यू किया।
इसके अलावा आज का मेन इवेंट हुआ नो वे जॉस और एलियस सैमसन के बीच, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। आज शो में हमें सिर्फ 3 ही मुक़ाबले देखने को मिले।
नज़र डालते है मैचों के रिजल्ट्स पर:
1- एंबर मून vs आलिया
NXT विमेन्स चैम्पियन असुका ने TakeOver में फैटल 4वें मैच में अपने टाइटल को आसानी से डिफ़ेंड किया था। अब एम्बर मून का विमेन्स चैम्पियन को चैलेंज करने का वक़्त आ गया हैं। युवा टैलेंट ने यह साबित किया कि वो आने वाले समय में बड़ी स्टार बनेंगी। इस हफ्ते आलिया के साथ हुए शानदार मुक़ाबले में यह दिखाया कि अब उन्हें चैंपियनशिप के लिए मौका मिल जाना चाहिए।
एम्बर मून ने आलिया को हराया
2- टायलर बेट vs ओने लोर्कन
WWE UK चैम्पियन टायलर बेट ने NXT में अपना डेब्यू किया और उनका सामना हुआ टैलंटिड सुपरस्टार ओने लोर्कन से, इन दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिला। बेट ने यहाँ भी अपनी प्रतिभा का अच्छा उदाहरण पेश किया और लोर्कन को टायलर ड्राइवर 97 देकर जीत हासिल की। बेट के लिए यह शानदार शुरुआत कही जा सकती हैं।
3- नो वे जोस vs एलियास सैमसन
पिछले हफ्ते हुई बहस के बाद इस हफ्ते जोस और सैमसन ने चीजें रिंग के अंदर खत्म करने की सोची। इन दोनों के बीच एक जबरदस्त मैच हुआ, दशकों को एक्शन रिंग के अंदर के साथ रिंग के बाहर भी देखने को मिला। अंत में नो ने जोस ने सैमसन को मिड एयर फॉरआर्म देकर अपने नाम किया।