WWE NXT के सभी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया हैं। इस बार NXT का शो फुल रहा। इस एपिसोड को फैंस काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल तीन मैच हुए जबकि कुछ बड़े एलान हुए। NXT टाइटल के रीमैच का एलान भी हुआ। साथ ही सिक्स मैन टैग टीम मैच के शिड्यूल पर भी सभी की खास नजरें रही।
चलिए नजर डालते NXT के मैचों के रिजल्ट्स पर-
हैवी मैकेनरी ने रिडिक मॉस और टिनो को हराया
जॉनी गर्गानो ने NXT टाइटल रीमैच के लिए हां किया
बिनका बैलेनर ने हिल को हराया
सैनेटी ने अनडिसप्यूटेड एरा को सिक्स मैन टैग मैच में हराया
Edited by Staff Editor
Comments
Comment in moderation