WWE NXT रिजल्ट्स: मेन इवेंट में दो दुश्मनों ने मिलकर लड़ा मैच, टॉप चैंपियन की वापसी हुई 

कैरियन क्रॉस & फिन बैलर
कैरियन क्रॉस & फिन बैलर

इस हफ्ते WWE NXT का शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान NXT चैंपियन फिन बैलर और कैरियन क्रॉस का आमना-सामना देखने को मिला। इसके अलावा भी इस हफ्ते NXT के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। आइए NXT में हुए मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

WWE NXT रिजल्ट्स:

- इस हफ्ते NXT में दिए गए प्रोमो में फिन बैलर ने अपने अगले प्रतिदंद्वी कैरियन क्रॉस का जिक्र किया और उन्होंने कहा कि NXT Takeover: Stand & Deliver में वह कैरियन क्रॉस को हरा देंगे। इसके बाद कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट ने इस सैगमेंट में दखल दिया। जल्द ही NXT टैग टीम चैंपियंस ओने लॉर्कन & डैनी बर्च ने सैगमेंट में दखल दिया और स्कार्लेट ने उन्हें टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

- इस हफ्ते के शो के दौरान डेक्स्टर लूमिस और ऑस्टिन थ्योरी का मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच जीतने की भरपूर कोशिश की। आखिर में, डेक्स्टर लूमिस सबमिशन के जरिए ऑस्टिन थ्योरी को हराने में कामयाब रहे।

- NXT ट्रिपल क्राउन चैंपियन एडम कोल ने इस हफ्ते काइल ओ'राइली को ललकारा, हालांकि, विलियम रीगल ने यह साफ कर दिया कि काइल बिल्डिंग में मौजूद नहीं है। इसके बाद बिग स्क्रीन पर एक वीडियो के जरिए काइल, एडम कोल को धमकी देते हुए दिखाई दिए, हालांकि, कोल इस धमकी के बाद और भी गुस्सा हो गए।

- पिछले हफ्ते NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी एम्बर मून & शॉटजी ब्लैकहर्ट को आलिया & जेसी केमिया ने अगले हफ्ते टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया और वर्तमान चैंपियंस मान भी गए।

- इस हफ्ते NXT में ब्रीजांगो का सामना लेगाडो डेल फैंटासामा से हुआ और इस मैच के आखिर में लेगाडो डेल फैंटासामा, ब्रीजांगो के टाइलर ब्रीज को अपना फिनिशिंग मूव देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे।

- एस्कोबार ने NXT Takeover : Stand & Deliever में जॉन डेव्लिन क्रूजरवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया और इसके बाद डेव्लिन ने उन्हें डेव्लिन स्लाइड के जरिए धाराशाई कर दिया।

- जल्द ही, NXT में एक टॉप टैलेंट सरै के डेब्यू की जानकारी दी गई।

- डकोटा काई, जोए स्टार्क के खिलाफ मैच में जोए को गो टू किक देते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद NXT विमेंस चैंपियन लो शिराई रिंग में आई और उन्होंने थोड़ी देर तक डकोटा को घूरकर देखा।

- बैकस्टेज विलियम रीगल को एडम कोल के साथ कुछ बुरा होने की खबर दी गई और विलियम उनका हालचाल लेने गए।

- टॉमैसो सिएम्पा ने मार्सेल बार्थेल का सामना किया और उनकी मदद करने को फेबियन ऐक्नर भी मौजूद थे लेकिन इसके बावजूद टॉमैसो यह मैच जीतने में कामयाब रहे। मैच के बाद वाल्टर की वापसी देखने को मिली और उन्होंने मार्सेल, फेबियन के साथ मिलकर सिएम्पा को धाराशाई कर दिया।

- विलियम रीगल एक रोड पर पहुंचे जहां वे एक पुलिस वैन खड़ी थी और एडम कोल & काइल ओ'राइली को हथकड़ी लगी हुई थी।

- ला नाइट ने एक साधारण मैच में अगस्त ग्रे को पिनफॉल के जरिए हराया।

- शो के मेन इवेंट में फिन बैलर ने अपने दुश्मन कैरियन क्रॉस के साथ मिलकर वर्तमान NXT टैग टीम चैंपियंस का सामना किया। इस मैच के दौरान डैनी बर्च चोटिल हो गए और ओने लॉर्कन, फिन बैलर को हराने में कामयाब रहे। मैच के बाद क्रॉस ने बैलर और लॉर्कन पर हमला कर दिया।

इस तरह NXT के एक और एपिसोड का अंत हो गया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now