WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व चैंपियन ने बड़े मुकाबले में लड़ने से किया इंकार, फेमस जोड़ी का हुआ अंत 

WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान एक टाइटल मैच और एक नंबर वन कंटेंडर्स मैच सहित कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। इस हफ्ते शो में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने बड़ा मैच लड़ने से इंकार कर दिया।

वहीं, वॉन वैगनर और रॉबर्ट स्टोन की जोड़ी टूट गई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE NXT की शुरूआत में ट्रिक विलियम्स & कार्मेलो हेस का सैगमेंट

- NXT चैंपियन कार्मेलो हेस ने ट्रिक विलियम्स के साथ शो की शुरूआत की। कार्मेलो ने मेन इवेंट में होने वाले नंबर वन कंटेंडर्स मैच में ब्रॉन ब्रेकर को स्पॉट ऑफर किया। जल्द ही, ड्रैगन ली, जेडी मैकडोनग और ग्रेसन वॉलर ने वहां आकर बताया कि वो चैंपियन बनना क्यों डिजर्व करते हैं।

This guy 🤦Looks like @GraysonWWE found his way into the Fatal 4-Way Match tonight and in typical Grayson Waller fashion, he's already taking shots at EVERYONE. #WWENXT https://t.co/4idgP7yBVv

एल्बा फायर & इस्ला डॉन vs फैलन हेनले & कियाना जेम्स (NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- एल्बा फायर & इस्ला डॉन ने फैलन हेनले & कियाना जेम्स के खिलाफ मैच में अपनी NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मैच के दौरान ब्रूक्स जेनसेन एरीना में नज़र आए। इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को जबरदस्त फाइट दे रही थीं। इसके बाद ब्रूक्स जेनसेन ने रिंग में आकर कियाना को उनका बैग दे दिया लेकिन उन्होंने बैग लेने से इंकार कर दिया और ब्रूक्स को रिंगसाइड से बैन कर दिया गया। उस वक्त फैलन हेनले रिंग में थीं और एल्बा फायर ने उन्हें कोडब्रेकर देने के बाद सेंटन एटोमिको देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: एल्बा फायर & इस्ला डॉन ने अपनी चैंपियनशिप रिटेन की।

The Unholy Union continues its spell over #WWENXT 🔥😈@wwe_alba & @IslaDawn retain their NXT #WomensTagTitles! https://t.co/birJUGK19J

- चेस यू ने ड्यूक हडसन को MVP अवॉर्ड दिया और उसी वक्त पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने दखल देते हुए कहा कि उन्हें अब फैंस की परवाह नहीं है और वो अपनी मर्जी के अनुसार काम करेंगे। इसके बाद ब्रॉन ने नंबर वन कंटेंडर्स मैच में लड़ने से इंकार करते हुए ड्यूक हडसन को मुकाबले में अपना स्पॉट ऑफर किया और आंद्रे चेस को स्पीयर दे दिया। वहीं, ड्यूक हडसन ट्रॉफी के साथ वहां से भाग गए जबकि थिया हेल ने आंद्रे की मदद करने की कोशिश की।

"You people are gonna see a side of me that you have never seen before."Oh man, this is definitely a different @bronbreakkerwwe 😳#WWENXT https://t.co/MN1f9TPSyc

- जिजी डोलिन ने प्रोमो देते हुए अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की। एक फुटेज देखने को मिली जिसमें डी'एंजेलो फैमिली ने प्रिटी डेडली पर अटैक करने के बाद किट विल्सन को किडनैप कर लिया था।

I see it all… 👁️ https://t.co/4VGPJsXvGx

एडी थॉर्प vs जेवियर बर्नल

- मैच शुरू होने के बाद डेमन केम्प रिंगसाइड पर नज़र आए और बर्नल ने रिंगसाइड पर थॉर्प के सिर को एनाउंसर डेस्क पर दे मारा। वहीं, रिंग में जेवियर बर्नल ने एडी थॉर्प को अपने कुछ बड़े मूव्स देने के बाद उन्हें सबमिशन में जकड़ने की कोशिश की। इसके बाद अंतिम पलों में एडी थॉर्प की मैच में वापसी देखने को मिली और उन्होंने जेवियर बर्नल को मोडिफाइड बटरफ्लाई डीडीटी देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: एडी थॉर्प ने जेवियर बर्नल को हराया।

सोल रूका vs टिफनी स्ट्रैटोन

- टिफनी स्ट्रैटोन ने सोल रूका पर धोखे से हमला किया और जल्द ही, उन्होंने रूका को बिग किक देते हुए धराशाई कर दिया। इसके बाद टिफनी ने सोल रूका को स्टैंडिंग मूनसॉल्ट दिया और उन्हें कॉर्नर में लेकर गईं। वहीं, सोल रूका ने टिफनी स्ट्रैटोन को कुछ पावरस्लैम देते हुए मैच में वापसी की। जल्द ही, टिफनी ने सोल रूका को इंजेग्यूरी देने के बाद एक बार फिर कंट्रोल हासिल किया और उन्होंने अंत में रूका को मूनसॉल्ट देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: टिफनी स्ट्रैटोन ने सोल रूका को हराया।

The athleticism is off the charts with these two 🤯@tiffstrattonwwe @SolRucaWWE #WWENXT https://t.co/o8UQjiuCnK

- बैकस्टेज ड्यूक हडसन अपने मैच के लिए तैयार हो रहे थे और उन्होंने आंद्रे चेस को धन्यवाद दिया।

- कोरा जेड ने प्रोमो देते हुए रॉक्सेन पेरेज़, जिजी डोलिन, टिफनी स्ट्रैटोन, जोई स्टार्क और इंडी हार्टवेल सहित कई सुपरस्टार्स पर निशाना साधा। उन्होंने NXT को अपना गढ़ बताया और जल्द ही लाइरा वल्कीरिया ने आकर उन्हें जवाब दिया। इसके बाद कोरा जेड ने लाइरा पर धोखे से हमला कर दिया। जल्द ही, लाइरा वल्कीरिया रिकवर हो गईं और उन्होंने कोरा जेड को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया।

.@Real_Valkyria wasn't about to listen to @CoraJadeWWE's nonsense any longer 😳#WWENXT https://t.co/RtpIWyt62y

वॉन वैगनर vs इल्ज़ा ड्रैगूनोव

- वॉन वैगनर का इल्ज़ा ड्रैगूनोव के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। वहीं, अंत में इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने वॉन वैगनर को टॉरपेडो मॉस्को देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद रॉबर्ट स्टोन ने वॉन वैगनर को रिंगसाइड पर छोड़ते हुए उनके साथ अपनी जोड़ी का अंत कर दिया। इन दोनों ने पिछले हफ्ते ही तय कर लिया था कि वॉन वैगनर के हारने की स्थिति में रॉबर्ट स्टोन उनका साथ छोड़ देंगे।

नतीजा: इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने वॉन वैगनर को हराया।

- मैच के बाद डाइजैक ने आकर इल्ज़ा ड्रैगूनोव को मैच के लिए चैलेंज किया और इल्ज़ा ने उनका चैलेंज स्वीकार किया।

जो कॉफी vs टैंक लेजर

- जो कॉफी ने मैच की शुरूआत होने के बाद टैंक लेजर को कई स्ट्राइक्स दिए और उन्हें अपने सबमिशन में जकड़ लिया। टैंक लेजर ने सुपलेक्स हिट करते हुए सबमिशन को काउंटर किया और जल्द ही, कॉफी के खिलाफ लैरिएट मूव का इस्तेमाल किया। वहीं, अंत में जो कॉफी ने टैंक लेजर को स्टील स्टेप्स पर धक्का देने के बाद उन्हें दो बार फोरआर्म देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: जो कॉफी ने टैंक लेजर को हराया।

- द स्किजम और द क्रीड ब्रदर्स मैच के बाद बाहर आए और उनका गैलस के साथ ब्रॉल देखने को मिला।

Nothing like a brawl between three teams that can't stand each other! 👊#WWENXT https://t.co/cvX5tzpTSP

- रॉक्सेन पेरेज़ बैकस्टेज डी'एंजेलो फैमिली के साथ मौजूद थीं और तभी जोई स्टार्क ने आकर पेरेज़ का मजाक उड़ाया। इसके बाद रॉक्सेन पेरेज़ ने जोई स्टार्क को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जल्द ही, प्रिटी डेडली ने पीछे से उनपर हमला कर दिया और स्टैक्स की जैकेट फाड़ दी।

ड्रैगन ली vs ड्यूक हडसन vs ग्रेसन वॉलर vs जेडी मैकडोनग (NXT चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)

- ग्रेसन वॉलर ने मैच की शुरूआत में अपना कंट्रोल बनाया और इसके बाद उन्होंने जेडी मैकडोनग के साथ मिलकर ड्यूक हडसन पर अटैक कर दिया। जल्द ही, ड्यूक हडसन रिकवर हो गए और उन्होंने मैच में अपना कंट्रोल बनाया।फैंस भी उनके सपोर्ट में चैंट्स लगा रहे थे। वहीं, अंत में ड्रैगन ली ने ड्यूक हडसन पर पावरबॉम्ब लगा दिया। इसके बाद ग्रेसन वॉलर ने आकर ड्रैगन ली को धराशाई कर दिया और ड्यूक हडसन को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ग्रेसन वॉलर बने NXT चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर।

WHAT AN ENDING 🤯🤯🤯@GraysonWWE steals the victory from @dragonlee95 and is the No. 1 Contender for the NXT Championship!#WWENXT https://t.co/XI2f4ZBaOR

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment