WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। NXT के मेन इवेंट में टाइटल मैच के बाद जबरदस्त बवाल हुआ। इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए खास शर्त वाले बड़े मुकाबले का ऐलान हुआ। यही नहीं, टॉप स्टार की करारी हार हुई। साथ ही, कुछ Iron Survivor क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (12 नंवबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- जूलिया-स्टैफनी वकेर का टैग टीम मैच में जकारा जैक्सन-लैश लैजेंड से सामना हुआ। इन दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई। अंत में स्टैफनी ने जूलिया के साथ मिलकर जकारा को BTE ट्रिगर नी कॉम्बो हिट किया। इसके बाद वकेर ने जैक्सन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- सोल रूका और कोरा जेड का Iron Survivor क्वालीफायर मैच में आमना-सामना हुआ। सोल को मैच में कोरा से थोड़ी टक्कर जरूर मिली लेकिन अंत में रूका ने जेड के DDT को काउंटर करके उन्हें सोल स्नैचर देकर मैच जीत लिया। देखा जाए तो यह कोरा जेड की करारी हार है। View this post on Instagram Instagram Post- अशांटे एडोनिस और डियोन लेनोक्स ने अगले हफ्ते के लिए टैग टीम मैच सेटअप किया।- ऐवा रैन ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप के बारे में बात करने के लिए सभी मेंस टैग टीमों को बुलाया। जोश ब्रिग्स शुरूआत में ही वहां से चले गए। इस दौरान गैलस, हैक-टैंक, NQCC, OTM, टोनी डी'एंजेलो फैमिली और टायसन डूपोंट-टायरेक इग्वे काफी उत्साहित थे। हालांकि, टैग टीम चैंपियंस एक्सिऑम-नाथन फ्रेजर वहां मौजूद नहीं थे।- वेस ली का Iron Survivor क्वालीफायर मैच में सेड्रिक एलेक्जेंडर से सामना हुआ। ली ने मुकाबले में अच्छी परफॉर्मेंस दी और अंत में चतुराई दिखाते हुए सेड्रिक की खुले टर्नबकल से टक्कर करा दी। इसके बाद वेस ली ने एलेक्जेंडर को अपना फिनिशर देकर जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- शॉन स्पीयर्स ने टोनी डी'एंजेलो के रेस्टोरेंट में जाकर ब्रूक्स जेनसेन के लिए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच की मांग की। इसके बाद वो बाहर आ गए और अपनी कार में बैठकर ड्राइवर से बात की जो कि कोई और नहीं बल्कि निको वैंस थे।- NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स ने रिज हॉलैंड को बुलाया लेकिन आंद्रे चेस आ गए। ट्रिक ने आंद्रे की तारीफ की और जब उन्होंने चेस को टाइटल मैच देने की बात की तो रिज वहां आ गए। थोड़ी देर बाद आंद्रे चेस और हॉलैंड के बीच अगले हफ्ते के लिए NXT चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच बुक हो गया। अगर आंद्रे चेस यह मैच हारते हैं तो उन्हें चेस यू को बंद करना होगा। अंत में, रिज हॉलैंड ने चेस पर अटैक कर दिया। इसके बाद ट्रिक विलियम्स ने रिज पर हमला कर दिया और आंद्रे के साथ मिलकर हॉलैंड को भागने पर मजबूर कर दिया।- निकिता लांयस ने सिंगल्स मैच में एड्रियाना रिज्जो को वेडर बॉम्ब देते हुए हराया। रिज्जो ने मैच के बाद लायंस पर क्रोबार से हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- ड्यूक हुडसन, राइली ऑस्वर्न और थिया हेल मैच से जुड़ी शर्त को लेकर चिंतित थे। हालांकि, आंद्रे चेस ने कहा कि चेस यू का निर्माण रिस्क पर हुआ था और वो किसी भी हाल में मैच जीतेंगे।- जे'वॉन एवंस और लेक्सिस किंग के बीच Iron Survivor क्वालीफायर मैच हुआ। इस मुकाबले में दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली। एवंस और लेक्सिस ने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके इसे शानदार मैच बनाया। अंत में, जे'वॉन ने किंग को टॉप रोप से मूव देकर बड़ी जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- नाथन फ्रेजर ने बैकस्टेज एक्सिऑम से कहा कि वो अगले हफ्ते क्वालीफायर लड़कर Iron Survivor मैच में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। एक्सिऑम इससे खुश नहीं थे। जल्द ही, वहां टोनी डी'एंजेलो फैमिली आ गई और लगभग ब्रॉल शुरू ही हो गया था।- WWE NXT के मेन इवेंट में फैलन हेनली ने केलानी जॉर्डन के खिलाफ विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड की। केलानी इस मुकाबले में फैलन पर हावी पड़ती हुई दिखाई दीं और ऐसा लगा कि वो मैच जीत जाएंगी। हालांकि, जेसी जेन और जैजमिन निक्स वहां हेनली की मदद करने आ गईं। अंत में, जेन ने केलानी जॉर्डन पर फोरआर्म से भी हमला कर दिया। इसका फायदा उठाकर फैलन हेनली ने केलानी को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।- OTM ने माइक पर टैग टीम डिवीजन के बारे में कुछ कहा। इसके बाद सभी टीमों ने आकर एक-दूसरे पर हमला करके जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत करते हुए बवाल मचा दिया। इसे रोकने के लिए ऑफिशियल्स आ गए और शो का अंत हो गया। View this post on Instagram Instagram Post