WWE NXT Results (13 August 2024): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बेहतरीन रहा। शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले। इसी बीच बड़ा टाइटल चेंज हुआ। वेस ली (Wes Lee) ने अपने साथियों को धोखा देने के बारे में बात की। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे।WWE NXT रिजल्ट्स- वेस ली से बैकस्टेज पिछले हफ्ते अपने साथियों पर किए गए हमले को लेकर सवाल किया गया लेकिन वो बिना कोई जवाब दिए चले गए।- NXT चैंपियन ईथन पेज ने प्रोमो कट किया और फिर जो हेंड्री ने आकर उन्हें कंफ्रंट किया। TNA स्टार ने चैंपियनशिप मैच की मांग की। इसी बहस के बीच अचानक वेस ली ने आकर हेंड्री पर किक लगा दी। View this post on Instagram Instagram Post- चार्ली डेम्पसी ने बैकस्टेज सैगमेंट में हेरिटेज कप जीतने को लेकर बात की।- जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने No Mercy में होने वाले विमेंस गौंटलेट एलिमिनेटर मैच का हिस्सा बनने वाले स्टार्स के नाम चुने।- चार्ली डेम्सपी ने टोनी डी'एंजेलो को 2-1 की बढ़त से हराया और NXT हेरिटेज कप जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा लोला वाइस और टैटम पैक्सली के बीच मैच टीज़ हुआ।- लेक्सिस किंग ने सिंगल्स मैच में एडी थॉर्प को हराया।- एक वीडियो सैगमेंट में ट्रिक विलियम्स ने पीट डन को रीमैच के लिए चैलेंज किया। बैकस्टेज इसी वीडियो को डन ने देखा और मैच से इंकार कर दिया। वो NXT चैंपियनशिप पर फोकस करना चाहते हैं।- लोला वाइस ने टैटम पैक्सली को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद वाइस ने पैक्सली को उठाया और सम्मान दिखाया। इसी बीच रिंगसाइड पर वेंडी चू ने केलानी जॉर्डन पर हमला करके उनकी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को ऊपर उठाया।- वेस ली ने प्रोमो तक करके MSK पर हमला करने और उन्हें धोखा देने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो ज़ैकरी का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बाद में उन्होंने NXT टाइटल को निशाना बनाया। पीट डन ने एंट्री की और कहा कि वो इसके लिए चैलेंज करेंगे। जो हेंड्री ने आकर वेस पर हमला किया और तीनों के बीच ब्रॉल हुआ, जिसे सिक्योरिटी ने रोका। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र ने अपनी NXT टैग टीम चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन करने का दावा किया। दूसरी ओर चेस यूनिवर्सिटी ने अपनी जीत का दावा किया।- टोनी डी'एंजेलो और ओबा फेमी के बीच मैच के बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा संकेत मिले।- ओबा फेमी ने 150 किलो के जायंट स्टार ओटिस को हराया और अपनी NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।- टैंक लेजर ने बैकस्टेज हैंक वॉकर को बताया कि अगले हफ्ते उनका OC के खिलाफ मैच होगा।- इज़ी डैम ने ब्रिनली रीस को सिंगल्स मैच में हरा दिया।- NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ ने बताया कि वो अपनी अगली चैलेंजर के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं।- चेस यू ने एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र को हराया और NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। यह फैंस के लिए हैरान करने वाला पल था। फैंस ने एक्सिऑम और नाथन की बादशाहत खत्म होने की उम्मीद नहीं की थी। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।