NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते NXT में कुल 7 मैच देखने को मिले। NXT के इस एपिसोड में स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार ने वापसी करते हुए चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई। वहीं, मेन इवेंट में चौंकाने वाला टाइटल चेंज देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (13 फरवरी) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- NXT का शो शुरू होने से पहले वॉन वैगनर & रॉबर्ट स्टोन ने बैकस्टेज नोएम डार & ओरो मेनसा पर चतुराई से हमला कर दिया और जकारा जैक्सन & लैश लैजेंड ने उन्हें वहां से भगाया।- नोएम डार & ओरो मेनसा का टैग टीम मैच में वॉन वैगनर & मिस्टर स्टोन से सामना हुआ। एक खतरनाक मैच के बाद डार ने वैगनर को अपना मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।- एड्रियाना रिज्जो बैकस्टेज जेसी जेन के पास काम से आईं और जेन ने उन्हें एक लिफाफा दिया।- रिज हॉलैंड का गौंटलेट मैच में गैलस से सामना हुआ। रिज ने वुल्फगैंग को नॉर्थन ग्रिट देकर पिन करते हुए मैच से एलिमिनेट कर दिया। हॉलैंड ने थोड़ी देर बाद मार्क कॉफी को भी यह मूव देना चाहा लेकिन जो कॉफी ने उन्हें रिंग के बाहर खींच लिया। इसके बाद रिज हॉलैंड ने गैलस पर स्टील चेयर से अटैक किया और मैच का DQ के जरिए अंत हो गया।- लेक्सिस किंग ने बैकस्टेज रॉबर्ट स्टोन & वॉन वैगनर का मजाक उड़ाया और वैगनर ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। - नो क्वार्टर कैच क्रू की हेरिटेज कप पर निगाहें थी और तभी नोएम डार वहां आ गए ताकि यह कप एक बार फिर चोरी नहीं हो जाए।- लोला वाइस का सिंगल्स मैच में टैटम पैक्सले से सामना हुआ। इस मुकाबले में पैक्सले आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थीं और वो बार-बार किकआउट करती हुई दिखाई दीं। अंत में, वाइस ने टैटम को ट्रांयगल चोक में जकड़कर टैप आउट करने पर मजबूर कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- NXT विमेंस चैंपियन लाइरा वेल्किरिया ने मैच के बाद टैटम पैक्सले को चेक किया और तभी SmackDown सुपरस्टार शॉटज़ी ने आकर लाइरा को टाइटल मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- जेडा पार्कर का एड्रियाना रिज्जो के खिलाफ मैच देखने को मिला और जेडा ने एड्रियाना को स्लाइडिंग फोरआर्म देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।- कार्मेलो हेज और जो गेसी का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। एक जबरदस्त मैच के बाद अंत में हेज ने गेसी के मूव को कोडब्रेकर से काउंटर करने के बाद उन्हें टॉप रोप से अपना फिनिशर देकर जीत हासिल की। View this post on Instagram Instagram Post- मुकाबले के बाद डाइजैक ने आकर जो गेसी पर हमला कर दिया और खुद पर हमला होने के बावजूद गेसी हंस रहे थे।- रॉक्सेन पेरेज उनकी जगह शॉट्ज़ी को टाइटल मैच मिलने से नाखुश थीं और उन्होंने बैकस्टेज रेन सिंकलेयर को पंच जड़ दिया। - ओबा फेमी ने कहा कि कोई भी उनसे नॉर्थ अमेरिकन टाइटल नहीं जीत सकता। जल्द ही, लेक्सिस किंग ने आकर कहा कि फेमी उनकी वजह से चैंपियन बने थे। फेमी ने उन्हें अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया और किंग उनपर हमला करने के बाद वहां से चले गए। View this post on Instagram Instagram Post- ब्रिग्स और जेनसेन के बीच बैकस्टेज ब्रॉल देखने को मिला। ऐवा रेन ने वहां आकर उन्हें रिंग में फाइट करने के लिए कहा। - कियाना जेम्स का ब्रिनले रीस के खिलाफ मैच देखने को मिला। कियाना को इस मुकाबले में इजी डेम से थोड़ी मदद मिली। अंत में जेम्स ने ब्रिनले के मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें 401k स्लैम देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।- बैकस्टेज ऐवा रेन ने रॉक्सेन पेरेज का अगले हफ्ते रेन सिंकलेयर के खिलाफ मैच बुक कर दिया।- WWE NXT के मेन इवेंट में टोनी डी'एंजेलो फैमिली ने द वुल्फडॉग्स (बैरन कॉर्बिन & ब्रॉन ब्रेकर) के खिलाफ मैच में टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। यह काफी बेहतरीन मैच था और इस मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में, बैरन कॉर्बिन ने स्टैक्स को एंड ऑफ डेज दिया और जल्द ही, ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर देकर पिन करते हुए टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। View this post on Instagram Instagram Post