WWE NXT रिजल्ट्स: दिग्गज ने की चौंकाने वाली वापसी, चैंपियन पर दुश्मन का खतरनाक हमला, फेमस स्टार की चीटिंग से हुई जीत

Ujjaval
WWE NXT बेहतरीन रहा (Photo: WWE.com)
WWE NXT बेहतरीन रहा (Photo: WWE.com)

WWE NXT Results (14 January 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी शानदार रहा। शो की शुरुआत में मेंस डिवीजन के दोनों चैंपियन की स्टोरी आगे बढ़ी। बाद में ईथन पेज (Ethan Page) ने अपना गुस्सा दिखाया और फ्रैक्सिऑम (Fraxiom) ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरते हुए चैंपियनशिप रिटेन की। शो के दौरान DIY नज़र और मेन इवेंट में बेली ने अपीयरेंस दी। बेली की रॉक्सेन परेज़ के साथ दुश्मनी शुरू हुई। कुल मिलाकर यह शो शुरुआत से लेकर अंत तक मनोरंजक रहा। इस आर्टिकल में हम NXT के हालिया एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

WWE NXT रिजल्ट्स

- NXT चैंपियन ओबा फेमी के सैगमेंट में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन टोनी डी'एंजेलो ने दखल दिया। दोनों के बीच बहस हुई। बाद में रिज हॉलैंड ने आकर टोनी पर हमला किया और वो ब्रॉल करते हुए चले गए। एडी थॉर्प ने आकर स्ट्रैप से फेमी पर हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा ईथन पेज और डांटे चेन के बीच मैच तय हो गया।

- स्टैफनी वकेर और शॉट्ज़ी के बीच विमेंस NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए मैच हुआ। मैच अच्छा रहा और एक मौके पर स्टेज एरिया पर जेसी जेन आ गईं। वकेर और शॉट्ज़ी दोनों ने उनपर हमला किया। इसी बीच रेफरी का ध्यान भटक गया और फैलन हेनली ने आकर चैंपियनशिप से स्टैफनी पर अटैक किया। शॉट्ज़ी को इसका फायदा मिला और उन्होंने वकेर को रोलअप से पिन करके जीत दर्ज की।

- बैकस्टेज केलानी जॉर्डन काफी मायूस नज़र आ रही थीं और कोरा जेड ने आकर उनका मजाक उड़ाया। जॉर्डन ने गुस्से में कोरा पर थप्पड़ जड़ दिया।

- ऐवा रैन ने ओबा फेमी को एडी थॉर्प के खिलाफ मैच देने से मना कर दिया। बाद में फेमी ने गुस्से में रॉबर्ट स्टोन को उठा लिया और ऐवा को आखिर अगले हफ्ते के लिए मैच ऑफिशियल करना पड़ा।

- ईथन पेज ने काफी आसानी से डांटे चेन को हरा दिया। मैच के बाद पेज ने चेन पर खतरनाक हमला किया और मेडिकल टीम ने उन्हें चेक किया। अचानक जे'वॉन एवंस ने वापसी करके ईथन को चेक किया। पेज ने उनपर भी हमला किया।

- DIY की चौंकाने वाली अपीयरेंस हुई। उन्होंने बताया कि फ्रैक्सिऑम को इतिहास की सबसे अच्छी NXT टैग टीम कहा जा रहा है और इसी वजह से वो उनसे भविष्य में लड़ना चाहेंगे।

- मेटा गर्ल्स ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में अनहोली यूनियन को हरा दिया।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि लेक्सिस किंग और चार्ली डेम्पसी के बीच हेरिटेज कप के लिए रीमैच होगा। इसी बीच टोनी डी'एंजेलो और रिज हॉलैंड ब्रॉल करते हुए भी नज़र आए।

- कोरा जेड ने एक सिंगल्स मैच में केलानी जॉर्डन का सामना किया और उन्हें हरा दिया।

- एडी थॉर्प ने अपने प्रोमो सैगमेंट द्वारा अगला WWE NXT चैंपियन बनने का दावा किया।

- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा टैग टीम डिवीजन की स्टोरी को आगे बढ़ाया गया।

- फ्रैक्सिऑम ने आउट ऑफ मड को हराया और अपनी WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। बिल्डिंग के टॉप से DIY यह देख रहे थे।

- रॉक्सेन परेज़ ने भावुक प्रोमो कट किया और NXT विमेंस चैंपियन के तौर पर अपने रन के बारे में बात की। इसी बीच उन्होंने जूलिया को जीत की बधाई भी दी। उनके सैगमेंट में बेली का दखल हुआ और यह एकदम शॉकिंग चीज रही। उन्होंने लंबे समय बाद WWE NXT में वापसी की। उन्होंने आकर परेज़ की तारीफ की। दूसरी ओर रॉक्सेन परेज़ उनके दखल से खुश नहीं थी। दोनों के बीच बाद में बहस हुई और यह चीज ब्रॉल में बदल गई।

इसी के साथ NXT का अंत हो गया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications