WWE NXT रिजल्ट्स: बड़े मुकाबले के दौरान दोस्त बने दुश्मन, Raw Superstar पर उनके घर में ही हुआ खतरनाक हमला 

WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान एक टाइटल मैच सहित कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE NXT की शुरूआत में जॉनी गार्गानो का सैगमेंट

- जॉनी गार्गानो ने NXT की शुरूआत की और उन्होंने कहा कि ग्रेसन वॉलर ने NXT में उनकी आखिरी रात खराब कर दी थी। जल्द ही विक जोसेफ ने जॉनी गार्गानो को एक लाइवस्ट्रीम दिखाया जिसमें जॉनी के घर में ग्रेसन वॉलर नज़र आए। यह देखकर जॉनी गार्गानो तुरंत ही एरीना के बाहर चले गए।

And we get things started with @JohnnyGargano!#WWENXT https://t.co/R9VQxq3IBv

गैलस vs प्रिटी डेडली (NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- गैलस ने प्रिटी डेडली के खिलाफ मैच में अपने टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किए। इस मैच की शुरूआत गैलस के मार्क कॉफी और प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस ने की। यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और प्रिंस द्वारा रेफरी का ध्यान भटकाने का फायदा उठाकर किट विल्सन ने मार्क कॉफी पर टाइटल बेल्ट से हमला कर दिया। जल्द ही, प्रिटी डेडली ने मार्क कॉफी को स्पिल्ट मिल्क देना चाहा लेकिन गैलस के वुल्फगैंग ने उन्हें ऐसा करने से रोका। इसके बाद गैलस ने किट विल्सन को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: गैलस ने प्रिटी डेडली को हराकर NXT टैग टीम टाइटल्स रिटेन किए।

Gallus Boys (Still) On Top! @WolfgangYoung and @m_coffey90 retain the #NXTTagTitles!#WWENXT https://t.co/Ab44WaoPai

- जॉस ब्रिग्स और फैलन हेनले को कियाना जेम्स के ऑफिस में NXT विमेंस चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मिले। इसके अलावा एक किताब मिली जिसमें ब्रूक्स & फैलन को दोस्त बनाने के प्लान का जिक्र था। एक शेड्यूल भी मिला जिसके हिसाब से वो किसी सेबास्टियन से मिलने वाली थीं।

- शॉन माइकल्स के ट्वीट के जरिए पता चला कि रॉक्सेन पेरेज़ को रेसलिंग करने के लिए क्लीयर नहीं किया गया है और उन्हें NXT Stand & Deliver में लैडर मैच में नए चैंपियन को क्राउन करना पड़ सकता है। सुपरस्टार्स क्वालीफाइंग मैच जीतकर इस लैडर मैच में जगह बना पाएंगे और इसी चीज़ का कियाना के डॉक्यूमेंट्स में जिक्र था।

Dr. Warren Becker delivers a medical update on @roxanne_wwe.#WWENXT https://t.co/FjT1IlMqVe

सोल रूका vs जोई स्टार्क

- जोई स्टार्क ने शुरूआत में अपना दबदबा बनाया और उन्होंने सोल रूका को कुछ बड़े मूव्स देने के बाद रिंग के बाहर भेज दिया। जल्द ही, सोल रूका ने जोई स्टार्क को सबमिशन में जकड़ लिया। हालांकि, सोल रूका इस सबमिशन से आजाद होने के बाद जोई स्टार्क को पावरस्लैम देने में कामयाब रही थीं। यह जोई स्टार्क को हराने के लिए काफी नहीं था और इसके बाद जोई स्टार्क ने सोल रूका को स्प्रिंगबोर्ड डाइव देने के बाद 'गो टू नी' देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: सोल रूका को जोई स्टार्क ने हराया।

What an ending sequence to this match 🤯@ZoeyStarkWWE beats @SolRucaWWE and is headed to #StandAndDeliver!#WWENXT https://t.co/Ol6d2A9HyS

एल्बा फायर & इस्ला डॉन vs आईवी नाइल & टैटम पैक्सले vs कटाना चांस & केडन कार्टर

- इस ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मुकाबले की शुरूआत कटाना चांस, टैटम पैक्सले और इस्ला डॉन ने की। इस मैच में थोड़ी देर बाद आईवी नाइल अपनी पार्टनर टैटम पैक्सले के साथ डबल टीम फिनिशर देने के लिए रिंग में आ गईं। जल्द ही, आईवी नाइल मुश्किलों में फंस गईं लेकिन टैटम पैक्सले ने उन्हें टैग देने से इंकार कर दिया। यही नहीं, टैटम पैक्सले ने रिंगसाइड पर आईवी नाइल पर हमला करने के बाद उन्हें रिंग के अंदर भेज दिया। इसका फायदा उठाकर एल्बा फायर ने नाइल को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही आईवी नाइल और टैटम पैक्सले की दोस्ती दुश्मनी में बदल चुकी है।

नतीजा: एल्बा फायर & इस्ला डॉन ने जीता मैच।

"We were never a team!"@TatumPaxley just turned her back on @ivynile_wwe 😳#WWENXT https://t.co/IZZswAtz1f

- टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स बैकस्टेज थे और वो कार्मेलो हेस पर हमला करके NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर की मदद करना चाहते थे। हालांकि, ब्रॉन ब्रेकर ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। इसके बाद टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने टैग टीम टाइटल्स हासिल करने का फैसला किया।

The D'Angelo Family as NXT Tag Team Champs? 🤔@Channing_WWE @TonyDangeloWWE #WWENXT https://t.co/hxeUtuGvCu

- NXT में सैगमेंट के दौरान इल्जा ड्रैगूनोव ने जेडी मैकडोनग के खिलाफ मैच सेटअप किया और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। ये दोनों सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए बैकस्टेज से होते हुए पार्किंग लॉट में चले गए।

- प्रिटी डेडली ने NXT Stand & Deliver को होस्ट करने का फैसला किया और वेस ली रिंग की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, इल्जा ड्रैगूनोव और जेडी मैकडोनग एक बार फिर ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए और इस फाइट में वेस ली भी शामिल हो गए।

YES BOY!#PrettyDeadly are the hosts of Snack and Delicious...uhh...#StandAndDeliver!@KitWilson_PD @EltonPrince_PD #WWENXT https://t.co/MkDC83LWBC

- आंद्रे चेस और ड्यूक हडसन बैकस्टेज मौजूद थे। चेस के जाने के बाद एवा रेन मास्क में नज़र आईं और उन्होंने ड्यूक हडसन पर तंज कसा।

- वेस ली एरीना में आए और जेडी & इल्जा सहित लॉकर रूम में मौजूद अधिकतर सुपरस्टार्स ब्रॉल करते हुए बाहर आ गए और वेस ली भी इस ब्रॉल में शामिल हो गए।

It is pure chaos on #WWENXT 😱😱😱EVERYBODY wants the North American Championship!!! https://t.co/7iRMXsZGjz

- NXT में बैकस्टेज न्यूकमर ड्रैगन ली का परिचय कराया गया।

"Believe me, I'm going to love it here."@dragonlee95 is ready to make his presence known on #WWENXT! https://t.co/nSPrqQQc7B

- जेसी जेन ने बैकस्टेज जिजी डोलिन को काफी भला-बुरा कहा और उन्होंने जल्द ही वापसी करके जिजी डोलिन का बुरा हाल करने की बात कही।

अपोलो क्रूज vs डब्बा काटो

- दो पूर्व दोस्तों अपोलो क्रूज और डब्बा काटो के बीच मैच देखने को मिला। अपोलो क्रूज ने डब्बा काटो के एंट्री करते वक्त उनपर जबरदस्त हमला कर दिया और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जमकर ब्रॉल देखने को मिला। जल्द ही, ये दोनों सुपरस्टार्स रिंग में आए और मैच की आखिरकार शुरूआत हुई। इस मैच के दौरान भी ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। वहीं, डब्बा काटो अंत में अपोलो क्रूज को स्टील स्टेप्स पर ड्रॉप करने के बाद उन्हें रिंग में लेकर आ गए। इसके बाद डब्बा काटो ने अपोलो क्रूज को डबल चोकस्लैम देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: डब्बा काटो ने अपोलो क्रूज को हराया।

.@WWEApollo showing off that INSANE strength 💪#WWENXT https://t.co/FrQBSIt0P9

- वेस ली बैकस्टेज शॉन माइकल्स से NXT Stand & Deliver में मल्टी-मैन टाइटल मैच सेटअप करने को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए।

कियाना जेम्स vs जिजी डोलिन

- कियाना जेम्स का जिजी डोलिन के खिलाफ मैच हुआ। इस मैच में बेहतरीन एक्शन देखने को मिला और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को हराने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। वहीं, अंत में जिजी डोलिन ने कियाना जेम्स को सुपलेक्स देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: कियाना जेम्स को जिजी डोलिन ने हराया।

.@gigidolin_wwe is headed to Los Angeles!She has booked her spot in the #WWENXT Women's Championship Ladder Match at #StandAndDeliver👊 https://t.co/XHatFZYWKi

- इस्ला डॉन & एल्बा फायर ने कियाना जेम्स पर हमला कर दिया और जल्द ही, ब्रूक्स उन्हें बचाने आ गईं।

- जॉनी गार्गानो अपने घर में आए और वॉलर ने फ्रंट यार्ड में उनपर हमला कर दिया। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। जल्द ही, जॉनी गार्गानो की पत्नी कैंडिस लेरे अपने बच्चे के साथ बाहर आ गईं और उन्होंने ब्रॉल रोकने की कोशिश की। हालांकि, ग्रेसन वॉलर ने जॉनी गार्गानो पर हमला करना जारी रखकर उनका बुरा हाल कर दिया था।

This has gone way beyond personal...@GraysonWWE has attacked @JohnnyGargano at his own house, in front of his wife, @CandiceLeRae, and his son.#WWENXT https://t.co/1ps4ZTsi9m

WWE NXT के मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

"This is the youngest main event in #WrestleMania weekend history."There may be no bigger #WWENXT match in history than this one at #StandAndDeliver. https://t.co/mOeZ0EERfG

- Stand & Deliver में होने जा रहे NXT चैंपियनशिप मैच के लिए ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेस के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट को प्रिटी डेडली ने होस्ट किया और वो दोनों इस सैगमेंट के दौरान काफी जोक्स कहते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और हैंडशेक करने के बाद वहां से जाने लगे। इसके बाद प्रिटी डेडली ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इससे तंग आकर ब्रॉन ब्रेकर & कार्मेलो हेस ने प्रिटी डेडली पर जबरदस्त हमला कर दिया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment