Create

WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व चैंपियन की हुई वापसी, मेन इवेंट में हुए मैच में मचा बवाल 

WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैचों के साथ-साथ कई अच्छे सैगमेंट्स भी देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE NXT की शुरूआत में अपोलो क्रूज & एक्शियम vs कार्मेलो हेस & ट्रिक विलियम्स

- एक्शियम और ट्रिक विलियम्स ने इस मैच की शुरूआत की। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और कई बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया गया। वहीं, अंत में अपोलो क्रूज ने कार्मेलो हेस को विक्ट्री रोल देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: अपोलो क्रूज & एक्शियम ने कार्मेलो हेस & ट्रिक विलियम्स को हराया।

- टोनी डी'एंजेलो और स्टैक्स का वीडियो पैकेज देखने को मिला। इस दौरान टोनी ने स्टैक्स की काफी तारीफ की और स्टैक्स को एक जैकेट भी मिला।

- टिफनी स्ट्रैटॉन की इंडी हार्टवेल के साथ बहस देखने को मिली जिन्होंने उन्हें लॉकर रूम में एंट्री नहीं करने दिया।

- टॉक्सिक अट्रैक्शन का सैगमेंट देखने को मिला और इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने रॉक्सेन पेरेज को धमकी दी। जल्द ही, लाइरा वल्कीरिया वहां आ गईं और उनपर टॉक्सिक अट्रैक्शन ने हमला कर दिया। इसके बाद रॉक्सेन ने आकर लाइरा को हमले से बचाया।

एल्बा फायर vs सोल रूका

- सोल रूका का सिंगल्स मैच में एल्बा फायर से सामना हुआ। इस मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के पिनफॉल पर किकआउट करती हुई भी दिखाई दी थीं। अंत में, इस्ला डॉन ने दखल देकर एल्बा फायर का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर सोल रूका ने एल्बा फायर को मूनसॉल्ट एस क्रशर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: सोल रूका ने एल्बा फायर को हराया।

DON'T TAKE YOUR EYES OFF @SolRucaWWE OR YOU'LL GET MET WITH THE SOL SNATCHER 😱😱😱#WWENXT https://t.co/rltLS4LHSi

- ग्रेसन वॉलर ने अपनी हार का जिम्मेदार रोप्स को ठहराते हुए कहा कि वो Vengeance Day में ब्रॉन ब्रेकर से NXT चैंपियनशिप जीत जाएंगे।

- एल्बा फायर बेसबॉल बैट के साथ एक ऑफिशियल से मिलने जा रही थीं। कटाना चांस & कार्टर ने फायर को रोकने की कोशिश की लेकिन फायर वहां से चली गईं।

ब्रिग्स & जेनसेन vs गैलस (मार्क कॉफी & वुल्फगैंग)

- ब्रूक्स जेनसेन & वुल्फगैंग ने इस मैच की शुरूआत की। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिल रही थी और एक वक्त ब्रूक्स जेनसेन कठोर जमीन पर जा गिरे। इस वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी और फैलन हेनले ने जल्द ही मेडिक्स को बुला लिया। जल्द ही, डबल लैरिएट देने की वजह से ब्रिग्स & कॉफी दोनों धराशाई हो गए। इसके बाद कियाना जेम्स ने आकर फैलन हेनले पर हमला कर दिया। ब्रूक्स जेनसेन ने मेडिक्स द्वारा उन्हें खड़ा होने में मदद करने के लिए कहा। इसके बाद वुल्फगैंग ने टैग लेते हुए मैच में एंट्री की और अपने साथी के साथ मिलकर जॉस को इंजेग्यूरी-पावरस्लैम कॉम्बो देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ब्रिग्स & जेनसेन को गैलस ने हराया।

.@BrooksJensenWWE hurt.@FallonHenleyWWE and @kianajames_wwe arguing. Everything is going the way of #Gallus. #WWENXT https://t.co/yOFOPt78fm

- आंद्रे चेस को एक वीडियो मिला जिसमें ड्यूक हडसन उनकी बुराई कर रहे थे। चेस इस चीज़ को लेकर ड्यूक से बात करना चाहते थे लेकिन ड्यूक ने थिया हेल के अपकमिंग मैच पर फोकस करके इस बातचीत को टाल दिया।

थिया हेल vs वैलेंटिना फिरोज

- थिया हेल का मुकाबला वैलेंटिना फिरोज के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच के दौरान इलेक्ट्रा लोपेज रिंगसाइड पर दिखाई दी थीं। इस मैच में थिया ने वैलेंटिना को मूनसॉल्ट देकर पिन किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर दिया। इसके बाद वैलेंटिना ने लैरिएट को काउंटर कर दिया। जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को क्रॉसबॉडी दे दिया। इस वजह से ये दोनों सुपरस्टार्स धराशाई हो गईं और लोपेज ने फिरोज को ब्रास नकल्स दे दिया। हालांकि, फिरोज ने नकल्स रेफरी को दे दिए। इसके बाद थिया हेल ने वैलेंटिना फिरोज को फेसबस्टर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: थिया हेल ने वैलेंटिना फिरोज को हराया।

What in the world? @elektralopezwwe tries to give @ValentiFerozWWE Brass Knuckles but Valentina refuses to use them leading to @theahail_wwe's first-ever #WWENXT win! https://t.co/XQz5dU9zgb

- जे ब्रिस्को के निधन की खबर सामने आई और कमेंटटर्स ने WWE लैजेंड को एकनॉलेज किया।

- इलेक्ट्रा लोपेज ने वैलेंटिना फिरोज से ब्रास नकल का इस्तेमाल नहीं करने का कारण पूछा। इसका जवाब देते हुए फिरोज ने कहा कि वो अपने दम पर मैच जीतना चाहती हैं।

- न्यू डे ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो प्रिटी डेडली से तंग आ चुके हैं। इसके बाद प्रिटी डेडली वहां आ गए और जल्द ही गैलस भी वहां दिखाई दिए। कुछ समय बाद ब्रॉल की शुरूआत हो गई और न्यू डे & गैलस ने प्रिटी डेडली को रिंग से बाहर करने के बाद ब्रॉल जारी रखा।

It's chaos in the #WWENXT Tag Team Division!!! https://t.co/uQKz1x6mIw

- NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। इस इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन ब्रेकर ने कहा कि वो Vengeance Day में स्टील केज मैच में ग्रेसन वॉलर का सामना करने के लिए तैयार हैं।

- जेवियर बर्नल अपने हॉलीडे एलबम से सॉन्ग प्ले करने के लिए आए लेकिन टाइलर बेट ने वापसी करते हुए दखल डाला और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिला।

जेवियर बर्नल vs टाइलर बेट

- टाइलर बेट वापसी करके सिंगल्स मैच में जेवियर बर्नल का सामना करते हुए दिखाई दिए। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में टाइलर बेट ने जेवियर बर्नल को दो बार टाइलर ड्राइवर देने की नाकाम कोशिश की और तीसरी बार में उन्हें कामयाबी मिली। इसके बाद उन्होंने बर्नल को पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

नतीजा: जेवियर बर्नल को टाइलर बेट ने हराया।

Tyler Bate is back and better than ever! #WWENXT https://t.co/0LUfOsJA7V

- बैकस्टेज फैलन हेनले ने ब्रिग्स & जेनसेन से कहा कि वो भले ही कियाना जेम्स से नफरत करती हैं लेकिन उन दोनों के लिए वो कियाना जेम्स के साथ मिलकर काम करने की कोशिश करेंगी।

WWE NXT के मेन इवेंट में लाइरा वल्कीरिया & रॉक्सेन पेरेज vs टॉक्सिक अट्रैक्शन (जिजी डोलिन & जेसी जेन)

- रॉक्सेन पेरेज और जेसी जेन ने मैच की शुरूआत की। इसके बाद वल्कीरिया और डोलिन के बीच ब्रॉल देखने को मिला। जल्द ही हील सुपरस्टार्स ने रॉक्सेन पेरेज को अकेला कर दिया था लेकिन पेरेज ने सुपलेक्स देते हुए वापसी की और लाइरा वल्कीरिया को टैग दे दिया। वल्कीरिया पर जब टॉप रोप पर मौजूद थीं तो कोरा जेड ने उन्हें वहां से धक्का दे दिया। इस मैच के अंत में जेसी जेन ने गलती से जिजी डोलिन को किक जड़ दिया। इसके बाद रॉक्सेन पेरेज ने जिजी डोलिन को पॉप रॉक्स देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

नतीजा: लाइरा वल्कीरिया & रॉक्सेन पेरेज ने टॉक्सिक अट्रैक्शन को हराया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment