WWE NXT Results (18 March 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के मेन इवेंट में बवाल मच गया। इसके अलावा टॉप चैंपियन पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी गई। साथ ही, नए शील्ड ने धमाकेदार ऐलान किया। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT (18 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- चेल्सी ग्रीन ने सोल रूका के खिलाफ विमेंस यूएस टाइटल डिफेंड किया। इस मुकाबले में ग्रीन को पाइपर निवेन-एल्बा फायर से काफी मदद मिली। इसके बाद ज़ारिया ने आकर फायर को स्पीयर दिया जबकि रूका ने निवेन को मूनसॉल्ट देकर धराशाई किया। वहीं, रिंग में चेल्सी ने सोल को कोडब्रेकर और कीलस्विच देते हुए मैच जीत लिया।
- NXT की डबल चैंपियन स्टैफनी वकेर ने अपने अगले प्रतिद्वंदी की मांग की। जॉर्डिन ग्रेस चैलेंज का जवाब देने आईं लेकिन जैडा पार्कर ने आकर उनपर अटैक करते हुए खुद को स्टैफनी के टाइटल का अगला चैलेंजर बताया।
- जोश ब्रिग्स-योशिकी इनामुरा ने टैग टीम मैच में हैंक-टैंक को मात दी।
- डी'एंजेलो फैमिली और द कलिंग के बीच सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई। बैकस्टेज नए शील्ड (डार्कस्टेट) द्वारा टोनी डी'एंजेलो पर हुए अटैक की वजह से डी'एंजेलो फैमिली का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर कलिंग के निको वैंस ने लुका क्रूसिफिनो को नेकब्रेकर देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
- बैकस्टेज फैलन हेनली की मांग के बाद स्टैफनी वकेर अगले हफ्ते उनके खिलाफ विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए तैयार हो गईं। वकेर को NXT के अगले एपिसोड में जैडा पार्कर के खिलाफ NXT विमेंस टाइटल भी दांव पर लगाना है।
- जेसी जेन और कार्मेन पेट्रोविक सिंगल्स मैच में एक-दूसरे को हराने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अशांटे एडोनिस ने कार्मेन को स्टील चेयर देना चाहा लेकिन उन्होंने इसे फेंक दिया। वहीं, जेसी ने पेट्रोविक का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर उन्हें बिग बैक फिस्ट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
- रिकी स्टार्क्स और रिज हॉलैंड के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ। इस मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और दोनों स्टार्स अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में रिकी ने रिज को रोशैम्बो फिनिशर देते हुए NXT में अपना पहला सिंगल्स मैच जीता।
- नए शील्ड बैकस्टेज मौजूद थे और उन्होंने धमाकेदार ऐलान करते हुए अपने फैक्शन का नाम डार्कस्टेट बताया। इसके साथ ही ग्रुप ने धमकी देते हुए कहा कि बवाल मचना जारी रहेगा।
- रिकी स्टार्क्स को शॉन स्पीयर्स क्रू ने अप्रोच किया। इस दौरान स्टार्क्स की इजी डेम से बहस हुई। साथ ही, रिकी का स्पीयर्स के साथ स्टेयरडाउन भी देखने को मिला।
- ट्रिक विलियम्स और एडी थॉर्प के बीच WWE NXT Underground मैच हुआ। इस मुकाबले में ट्रिक और एडी एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। अंत में विलियम्स ने थॉर्प को ट्रिक शॉट देने के बाद उनके चेहरे पर मुक्कों की बरसात कर दी। इससे एडी थॉर्प नॉकआउट हो गए और रेफरी ने ट्रिक विलियम्स को विजेता घोषित कर दिया।
- मुकाबले के बाद ट्रिक विलियम्स ने WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी को ललकारा और इन दोनों के बीच स्टेयरडाउन देखने को मिला। नई शील्ड (डार्क स्टेट) भी क्राउड में नज़र आई। जल्द ही, ट्रिक और ओबा के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद जे'वॉन एवंस ने आकर टॉप चैंपियन को RKO देकर उनकी हालत खराब कर दी और एवंस का ट्रिक विलियम्स के साथ स्टेयरडाउन भी देखने को मिला।