WWE NXT Results (21 January 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड एकदम जबरदस्त साबित हुआ। शो में बेली (Bayley) जैसी दिग्गज स्टार नज़र आईं। इसके साथ ही NXT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) शो में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे। ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने अपनी अपीयरेंस दी। इस आर्टिकल में हम NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे।
WWE NXT रिजल्ट्स
- टोनी डी'एंजेलो और रिज हॉलैंड के बीच NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। दोनों ही स्टार्स के बीच यह मैच काफी अच्छा रहा और अंत में इज़ी डेम ने दखल दिया। इसी का फायदा उठाकर टोनी ने जीत दर्ज की और चैंपियनशिप रिटेन की।
- बैकस्टेज वेस ली ने लॉकर रूम के सामने ट्रिक विलियम्स का मजाक बनाने की कोशिश की। ट्रिक ने वेस पर तगड़ा थप्पड़ जड़ दिया।
- बेली ने प्रोमो कट करके रॉक्सेन परेज़ के बारे में बात की। NXT विमेंस चैंपियन जूलिया ने सैगमेंट में दखल दिया। दोनों ने एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ ने एंट्री की। उन्होंने जूलिया और बेली पर निशाना साधा। दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ। बेली और जूलिया ने हील स्टार्स को रिंग के बाहर कर दिया। बेली और जूलिया ने ब्रॉल करते हुए जेड और परेज़ का बुरा हाल कर दिया।
- बैकस्टेज जैडा पार्कर और कार्मेन पेट्रोविक के बीच बहस हुई।
- वेस ली ने डिओन लेनॉक्स को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद वेस ने ट्रिक द्वारा थप्पड़ जड़े जाने के बारे में बात की और उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया। ट्रिक ने एंट्री की और वेस को दोबारा धराशाई करने के बाद अगले हफ्ते के लिए चैलेंज स्वीकारा।
- बैकस्टेज सैगमेंट में स्टैफनी वकेर के NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने की इच्छा जताई। उन्होंने इसी बीच चैंपियन फैलन हेनली और चैलेंजर शॉट्ज़ी दोनों को धमकी दी।
- लेक्सिस किंग ने चार्ली डेम्पसी को 2-1 की बढ़त के साथ हरा दिया और NXT हेरिटेज कप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बियांका ब्लेयर और नेओमी बैकस्टेज इंटरव्यू देते हुए नज़र आए। उन्होंने मेटा गर्ल्स को अगले हफ्ते WWE NXT में हराने का दावा ठोका।
- बैकस्टेज सैगमेंट में आंद्रे चेस को एक बार फिर पहले जैसा बनने के लिए केल डिक्सन मोटिवेट किया गया।
- कार्मेन पेट्रोविक और जैडा पार्कर के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। मुकाबला अच्छा रहा और अंत में केलानी जॉर्डन ने दखल दिया। जैडा का ध्यान उनपर गया और कार्मेन ने रोलअप की मदद से मैच जीत लिया।
- बैकस्टेज सैगमेंट में अलग-अलग टीमों ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को NXT में वापस लाने का दावा ठोका।
- ब्रुक्स जेंसन और निको ने डी'एंजेलो फैमिली का टैग टीम मैच में सामना किया और बड़ी जीत दर्ज की।
- बैकस्टेज फ्रैक्सिऑम ने TNA में जाकर अपनी WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन करने का दावा किया। जोश ब्रिग्स और योशिकी इनामुरा आए। उन्होंने टाइटल मैच की मांग की। फ्रैक्सिऑम ने उन्हें खुद को साबित करने के लिए कहा। दोनों टीमों के बीच ब्रॉल शुरू हो गया।
- बैकस्टेज द फैमिली के सदस्य इस बात से खुश नहीं थे कि टोनी डी'एंजेलो ने टैग टीम मैच में आकर उनकी मदद क्यों नहीं की। इस फैक्शन में अनबन देखने को मिली। दोस्तों के बीच दरार आ रही है।
- ऐवा रैन से बैकस्टेज सेड्रिक एलेक्जेंडर ने बात की और ईथन पेज के खिलाफ अगले हफ्ते मैच ऑफिशियल कराया। ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर आए। उन्होंने ऐवा की तारीफ की और अगले हफ्ते NXT चैंपियन के साथ ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो ऑफिशियल हो गया।
- बैकस्टेज ट्रिक विलियम्स और NXT चैंपियन ओबा फेमी का कंफ्रंटेशन हुआ।
- WWE NXT चैंपियनशिप के लिए जायंट स्टार ओबा फेमी और एडी थॉर्प आमने-सामने आए। यह मैच शो में सबसे मनोरंजक रहा। अंत में फेमी ने एडी पर फॉल फ्रॉम द ग्रेस लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद फेमी को ट्रिक विलियम्स ने आकर कंफ्रंट किया। इसी बीच ट्रिक ने एडी पर अटैक कर दिया।
इस तरह से WWE NXT के एपिसोड का अंत हुआ।