WWE NXT Results: WWE NXT के इस हफ्ते के एपिसोड का अब समापन हो चुका है। NXT के मेन इवेंट में चौंकाने वाला डेब्यू देखने को मिला। साथ ही, फेमस स्टार को किडनैप किया गया। इसके अलावा SmackDown स्टार्स ने आकर बवाल मचाया और शो में कुछ जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के नतीजे पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (22 अक्टूबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- डैमेज कंट्रोल का टैग टीम मैच में मेटो फोर से सामना हुआ। इस मैच में दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई। हालांकि, SmackDown सुपरस्टार पाइपर निवेन द्वारा दखल देकर दोनों टीमों पर किए अटैक के बाद इसे बिना किसी नतीजे के समाप्त कर दिया गया। इसके बाद चेल्सी ग्रीन ने आकर अपने दुश्मनों पर हमला करने में निवेन का साथ दिया। View this post on Instagram Instagram Post- कार्मेन पेट्रोविक ने बैकस्टेज अशांटे एडोनिस से बात करने से इंकार कर दिया।- जैडा पार्कर ने सिंगल्स मैच में टैटम पैक्सले को हिप अटैक देते हुए हराया। इस मुकाबले के बाद वेंडी चू ने आकर पैक्सले को चोक किया और उन्हें बड़े बॉक्स में डालकर किडनैप करके वहां से लेकर चली गईं। View this post on Instagram Instagram Post- लेक्सिस किंग ने चार्ली डेम्पसी के खिलाफ हेरिटेज कप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की।-जे'वॉन एवंस और सेड्रिक एलेक्जेंडर की बैकस्टेज नाथन फ्रेजर और एक्सिऑम से मुलाकात हुई। इसके बाद जे'वॉन की वेस ली से मुलाकात हुई और ली ने उनपर तंज कसा। सेड्रिक ने एवंस को वेस पर अटैक करने नहीं दिया।- अगले मैच से पहले बैकस्टेज एड्रियाना रिज्जो पर किसी ने अटैक कर दिया।- ओबा फेमी ने सिंगल्स मैच में लुका क्रूसिफिनो को बिग हिप टॉस और पावरबॉम्ब देकर आसान जीत दर्ज की। मुकाबले के बाद फेमी ने लुका और स्टैक्स पर अटैक कर दिया। जब टोनी डी'एंजेलो ने ओबा को रोकना चाहा तो उन्होंने टोनी को रिंग पोस्ट से बांध दिया और उनके सामने क्रूसिफिनो-स्टैक्स को टेबल और लैडर पर पावरबॉम्ब दिया। View this post on Instagram Instagram Post- WWE कई हफ्तों से एक स्टार को टीज़ कर रही थी और उनका नाम जारिया है।- आंद्रे चेस ने प्रोमो देकर रिज हॉलैंड को एंबुलेंस मैच के लिए चैलेंज कर दिया।- ईथन पेज और ट्रिक विलियम्स ने Halloween Havoc में होने वाले डेविल्स प्लेग्राउंड मैच को लेकर बात करते हुए एक-दूसरे को धमकी दी। View this post on Instagram Instagram Post- सोल रूका और कार्मेन पेट्रोविक के बीच जबरदस्त सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। अंत में कार्मेन का क्राउड में मौजूद अशांटे एडोनिस की वजह से ध्यान भटका। इसका फायदा उठाकर रूका ने पेट्रोविक को सोल स्नैचर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।- हैंक-टैंक vs OTM टैग टीम मैच की शुरूआत से पहले दोनों टीमों के बीच ब्रॉल हुआ। इसके बाद मैच में भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। जब जैडा पार्कर ने मैच में दखल देना चाहा तो लोला वाइस ने उन्हें धराशाई कर दिया। अंत में हैंक-टैंक ने नैस्कर ड्राइवर कोल कस्टर की मदद से यह मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- नाथन फ्रेजर और एक्सिऑम के बीच बहस हुई और फ्रेजर ने कहा कि वो एक्सिऑम से अगले हफ्ते भिड़ेंगे। जल्द ही, लेक्सिस किंग ने आकर कहा कि कोई भी हेरिटेज कप मैच के लिए उनका कॉर्नरमैन नहीं बनना चाहता है। इसके जवाब में ऐवा ने कहा कि वो किसी को भी इस चीज़ के लिए मजबूर नहीं करना चाहती हैं।- रिज हॉलैंड ने चेस यू और आंद्रे चेस पर तंज कसा। जल्द ही पता चला कि हॉलैंड एक एंबुलेंस के पीछे बैठे हैं। उन्होंने एंबुलेंस मैच में आंद्रे की हालत खराब करने की धमकी दी।- बैकस्टेज टोनी डी'एंजेलो ने Halloween Havoc में ओबा फेमी को हराने का दावा किया।- जूलिया और स्टैफनी वकेर ने WWE NXT के मेन इवेंट में फैटल इंफ्लूएंस का टैग टीम मैच में सामना किया। इस मैच में दोनों टीमों से शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली। जैजमिन निक्स मुकाबले में दखल देकर फैटल इंफ्लूएंस को जीत दिलाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में केलानी जॉर्डन ने निक्स पर अटैक किया। इसके बाद वकेर ने फैटल इंफ्लूएंस के जेसी जेन को बैकब्रेकर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- मुकाबले के बाद जेसी जेन ने व्हील घुमाया तो उन्हें अपनी मर्जी का मैच चुनने का मौका मिला। इसके बाद फैलन हेनली ने कुछ बोलना चाहा तो अचानक जारिया का चौंकाने वाला डेब्यू देखने को मिला। इसके साथ ही WWE NXT के शो का अंत हो गया। View this post on Instagram Instagram Post