WWE NXT Results 23 July 2024: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में टॉप चैंपियन को पिन किया गया। इसके अलावा मेन रोस्टर स्टार्स के बड़े टाइटल मुकाबले के ऐलान समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT (23 July 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- ट्रिक विलियम्स ने NXT चैंपियन ईथन पेज को ललकारते हुए कहा कि वो अपना टाइटल हासिल किए बिना नहीं रूकेंगे। उनके सैगमेंट में सेड्रिक एलेक्जेंडर और एशांटे एडोनिस का दखल हुआ। इन तीनों के बीच बहस हुई और विलियम्स ने सेड्रिक के खिलाफ मैच लड़ने की हामी भरने के बाद एशांटे पर अटैक किया।
- ईथन पेज की टायसन डूपोंट और टायरक लगवे को कंफ्रंट करने की फुटेज देखने को मिली।
- ब्रूक्स जेनसेन और जोश ब्रिग्स नो DQ मैच में एक-दूसरे का जमकर बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। इस मुकाबले में हथियारों का काफी इस्तेमाल हुआ। अंत में, ब्रूक्स ने ब्रिग्स पर स्टील चेयर से कुछ बार हमला करने के बाद उन्हें डीडीटी देकर पिन करते हुए जीत हासिल की।
- एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर को द रैसकल्ज के खिलाफ सिक्स-मैन टैग टीम मैच के लिए तीसरा पार्टनर ढूढ़ना होगा।
- एडी थॉर्प ने सिंगल्स मैच में लेक्सिस किंग को इलेवेटेड फ्लैटलाइन देकर हराया। मुकाबले के बाद किंग ने थॉर्प पर जबरदस्त हमला कर दिया।
- ट्रिक विलियम्स ने बैकस्टेज कहा कि वो NXT टाइटल मैच पाने तक नहीं रूकेंगे। पीट डन किसी वजह से गुस्सा थे और ट्रिक को इसका कारण बताने को कहा।
- एशांटे एडोनिस का सिंगल्स मैच में ओरो मेनसा से सामना हुआ और एशांटे ने मुकाबले में बढ़त बना ली। हालांकि, एडोनिस ने मैच से ध्यान हटाकर जकारा जैक्सन पर फोकस कर लिया। इसका फायदा उठाकर ओरो ने एशांटे पर अटैक करने के बाद उन्हें स्पिनिंग हील किक देकर मैच जीत लिया।
- बैकस्टेज रेन सिंकलेयर ने अपने मैच के दौरान नो क्वार्टर कैच क्रू का सपोर्ट मांगा।
- रेन सिंकलेयर का सिंगल्स मैच में कार्ली ब्राइट से सामना हुआ। इस मुकाबले के अंत में नो क्वार्टर कैच क्रू के चार्ली डेम्पसी ने कार्ली का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर रेन ने ब्राइट को फोल्डिंग प्रेस देकर मैच जीत लिया।
- थिया हेल ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि रिज हॉलैंड ने उन्हें कॉन्फिडेंस हासिल करने में मदद की। थिया ने कहा कि वो Great American Bash में रॉक्सेन परेज़ को हराकर WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप को चेस यू में लाना चाहती हैं।
- सेड्रिक एलेक्जेंडर ने सिंगल्स मैच में ट्रिक विलियम्स को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में विलियम्स ने खुद को सेड्रिक के सबमिशन से आजाद करने के बाद उन्हें ट्रिक शॉट नी स्ट्राइक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद पीट डन ने ट्रिक पर अटैक करके उन्हें धराशाई कर दिया।
- लैश लैजेंड और जकारा जैक्सन ने टैग टीम मैच में कार्मेन पेट्रोविक और सोल रूका को हराया। मुकाबले के बाद लैजेंड ने मेन रोस्टर स्टार्स आईला डौन और एल्बा फायर को Great American Bash में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
- जो हेंड्री का अगले हफ्ते इन-रिंग कॉन्सर्ट देखने को मिलेगा। जब गैलस को हेंड्री के कॉन्सर्ट के बारे में पता चला तो वो गुस्सा हो गए।
- अनहोली यूनियन (एल्बा फायर और आईला डौन) ने लैश लैजेंड का चैलेंज स्वीकार कर लिया।
- ईथन पेज पिछले हफ्ते ओरो मेनसा द्वारा उन्हें पिन किए जाने की वजह से गुस्से में थे और वो रिंग में एक रेफरी लेकर आए। पेज ने रेफरी को यह ऐलान करने को कहा कि पिन काउंट नहीं हुआ था। ओरो मेनसा ने आकर एक बार फिर ईथन को 3 काउंट तक पिन कर लिया। इससे NXT चैंपियन का गुस्सा फूट पड़ा।
- द रैसकल्ज का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में एक्सिऑम, नाथन फ्रेजर और जे'वॉन एवंस से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त फाइट हुई। वहीं, अंत में रैसकल्ज के वेंट्ज ने एक्सिऑम को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
- ऐवा रैन ने बैकस्टेज ईथन पेज की मांग पर उनका ओरो मेनसा के खिलाफ WWE NXT चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया। यह मुकाबला दो हफ्ते बाद देखने को मिलेगा और अगले हफ्ते इस मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा।