NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान अगले बड़े इवेंट Battleground को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया और इसके साथ ही कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। इसके अलावा टोनी डी'एंजेलो (Tony D'angelo) को गिरफ्तार किया गया और रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) पर एक हुडी पहने शख्स द्वारा हमला हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT की शुरूआत में लाइरा वल्कीरिया vs कोरा जेड (विमेंस चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच)
- कोरा जेड ने शुरूआत में मैच में अपनी पकड़ बनाई और लाइरा वल्कीरिया को धराशाई किया। जल्द ही, ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को रोलअप के जरिए पिन करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। कोरा जेड ने लाइरा वल्कीरिया के रोप्स में फंसे होने का जमकर फायदा उठाया और जेड ने उन्हें ड्रॉपकिक देने के बाद हेडलॉक में जकड़ लिया। लाइरा वल्कीरिया अंत में एक बार फिर रोप्स में फंस गईं लेकिन वो कोरा जेड के मूव को काउंटर करने के बाद स्पनिंग व्हील किक देकर मैच जीतने में कामयाब रहीं।
नतीजा: लाइरा वल्कीरिया ने कोरा जेड को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
- कोरा जेड ने मैच के बाद स्टील पाइप से लाइरा वल्कीरिया पर हमला कर दिया।
- डाइजैक के एरीना में आने के बाद ही इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने उनपर स्टील चेयर से हमला कर दिया। इसके बाद इल्ज़ा ने गैराज डोर की मदद से डाइजैक को क्रश करने की कोशिश की, जैसा कि डाइजैक ने कई हफ्ते पहले किया था। जल्द ही, ऑफिशियल्स वहां फाइट रोकने आ गए इल्ज़ा गैराज डोर को डाइजैक पर गिराने में कामयाब रहे।
डब्बा काटो vs एक्सिऑम
- डब्बा काटो ने मैच की शुरूआत होने के बाद एक्सिऑम को इधर-उधर फेंकना शुरू किया और उन्हें रिंगसाइड पर एनाउंसर डेस्क पर भी पटक दिया। रिंग में आने के बाद एक्सिऑम ने डब्बा काटो को कुछ किक्स दिए। इसके बाद डब्बा काटो ने एक्सिऑम को डबल हैंड चोकस्लैम देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: डब्बा काटो ने एक्सिऑम को हराया।
- मैच के बाद डब्बा काटो ने एक्सिऑम पर हमला कर दिया और रेजी ने आकर उन्हें बचाया। हालांकि, एक्सिऑम उन्हें मिली मदद से खुश नहीं थे।
- एक फुटेज दिखाई गई जिसमें लॉ इंफोर्समेंट एंजेसी टोनी डी'एंजेलो से पूछताछ कर रही थी। टोनी उनकी सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे और ऑफिसर्स रूम छोड़कर जाते हुए दिखाई दिए।
- गैलस ने आकर क्रीड ब्रदर्स को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया और जल्द ही ब्रॉल देखने को मिला। इसके बाद स्टैक्स ने आकर इस ब्रॉल के दौरान क्रीड ब्रदर्स का साथ दिया। इस वजह से गैलस को पीछे हटना पड़ा।
एडी थॉर्प vs टाइलर बेट
- एडी थॉर्प vs टाइलर बेट के इस मैच के दौरान वेस ली कमेंट्री टीम का हिस्सा थे और वो टाइलर बेट के टाइटल चैलेंज के बारे में बात कर रहे थे। इस मैच के दौरान एडी और टाइलर के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर करते हुए दिखाई दिए। वहीं, अंत में टाइलर बेट ने एडी थॉर्प को पावरबॉम्ब देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: एडी थॉर्प को टाइलर बेट ने हराया।
- जो गेसी ने मैच के बाद टाइलर बेट पर हमला कर दिया और वेस ली ने रिंग में आने के बाद गलती से बेट को हिट कर दिया। जल्द ही, जो गेसी ने इन दोनों सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया और टाइटल के साथ पोज दिया।
- लाइरा वल्कीरिया चोटिल हैं लेकिन वो शायद Battleground तक ठीक हो जाएंगी। वो NXT विमेंस टाइटल टूर्नामेंट के फाइनल में रॉक्सेन पेरेज़ का सामना करना चाहती हैं।
नाथन फ्रेजर vs नेओम डार
- नाथन फ्रेजर का सिंगल्स मैच में नेओम डार से सामना हुआ। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान नाथन फ्रेजर को नेओम डार से काफी टक्कर मिल रही थी। हालांकि, अंत में ड्रैगन ली ने वहां आकर नेओम डार का ध्यान भटकाया। इसका फायदा नाथन फ्रेजर को हुआ और उन्होंने नेओम पर डाइव लगा दी। इसके बाद नाथन फ्रेजर ने रिंग में नेओम डार को फीनिक्स स्पलैश देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: नाथन फ्रेजर ने नेओम डार को हराया।
- लॉकर्स में इल्ज़ा ड्रैगूनोव और डाइजैक एक बार फिर ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए।
- कार्मेलो हेज का प्रोमो देखने को मिला और वो Battleground में होने जा रहे अपने मैच की तैयारियों के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए।
टैंक लेजर vs हैंक लेजर
- टैंक ने हैंक को कॉर्नर में ढकेला और जल्द ही, उन्हें बिग स्लैम और एल्बो ड्रॉप दे दिया। इसके बाद हैंक ने कुछ स्ट्राइक्स देते हुए वापसी की और टैंक को कुछ स्लैम देने के बाद आसान जीत दर्ज की।
नतीजा: हैंक लेजर ने टैंक लेजर को हराया।
- ब्रॉन ब्रेकर ने मैच के बाद हैंक & टैंक लेजर पर हमला कर दिया। इसके बाद ब्रॉन उन दोनों सुपरस्टार्स को स्पीयर देने के बाद वहां से चले गए।
- NXT में बैकस्टेज स्टैक्स ने Battleground के लिए क्रीड ब्रदर्स को मदद ऑफर की लेकिन क्रीड ब्रदर्स ने उनकी मदद लेने से इंकार कर दिया।
- जिजी डोलिन ने प्रोमो देते हुए जेसी जेन का बुरा हाल करने की बात कही। जल्द ही, जेसी जेन ने बालकनी में नज़र आकर उनपर तंज कसा। इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स अगले हफ्ते वेपनाइज्ड स्टील केज मैच में एक-दूसरे से फाइट करने के लिए मान गए।
- प्रोमो के जरिए पता चला कि वॉन वैगनर जिस इंसान को बैकस्टेज हर हफ्ते पीटते हुए आए हैं, उसने उनपर केस कर दिया है।
वॉन वैगनर vs लुका क्रूसिफिनो
- वॉन वैगनर मैच शुरू होने के बाद लुका क्रूसिफिनो की पिटाई कर रहे थे लेकिन लुका ने कुछ स्ट्राइक्स और हिप टॉस देते हुए मैच में अपनी वापसी की। इसके बाद लुका ने रॉबर्ट स्टोन के पास से वॉन वैगनर के बचपन की तस्वीर चुरा ली। जल्द ही, वॉन वैगनर ने लुका पर बुरी तरह हमला कर दिया और रेफरी ने मैच को बिना किसी नतीजे के समाप्त कर दिया। वॉन वैगनर ने लुका क्रूसिफिनो को एनाउंसर डेस्क पर पटकना चाहा और रॉबर्ट स्टोन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। क्राउड ने वैगनर को चीयर किया और उन्होंने लुका को डेस्क पर पटक दिया।
नतीजा: मैच का नतीजा नहीं आ पाया।
- टोनी डी'एंजेलो को गिरफ्तार कर लिया गया और ऑफिसर्स टोनी को हथकड़ी लगाने के बाद वहां से लेकर चले गए।
रॉक्सेन पेरेज़ vs टिफनी स्ट्रैटन (NXT विमेंस चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच)
- इस हफ्ते NXT के आखिरी मुकाबले में रॉक्सेन पेरेज़ का टिफनी स्ट्रैटन से सामना हुआ। ये दोनों सुपरस्टार्स यह मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की भरपूर कोशिश करती हुई दिखाई दीं। इस मैच के अंतिम पलों में टिफनी स्ट्रैटन ने रॉक्सेन पेरेज़ के पॉप रॉक्स मूव को काउंटर करने के बाद उन्हें अपना मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन ने रॉक्सेन पेरेज़ को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।
- जब टिफनी स्ट्रैटन और लाइरा वल्कीरिया टाइटल बेल्ट के पास पोज दे रही थीं तो एक हुडी पहने शख्स ने पूर्व NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ पर हमला कर दिया।
WWE NXT के मेन इवेंट में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट
- डाइजैक मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आए थे और इल्ज़ा ड्रैगूनोव ने उनपर एक बार फिर हमला कर दिया। डाइजैक ने फाइट के बीच में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और इल्ज़ा ने उन्हें बैरीकेड में भेजने के बाद खुद कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। शो खत्म होने तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल जारी रहा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।