WWE NXT Results (25 February 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT में नए शील्ड ने एक बार फिर तहलका मचाया और और उन्होंने बड़े ग्रुप पर हमला कर दिया। इसके अलावा दिग्गजों हार्डी बॉयज (Hardy Boyz) ने WWE में वापसी पर बड़ी जीत दर्ज की। साथ ही, NXT Roadblock के लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया गया। यही नहीं, शो में कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT (25 फरवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन स्टैफनी वकेर ने अपना पहला टाइटल डिफेंस कार्मेन पेट्रोविक के खिलाफ मैच में किया। कार्मेन ने यह मैच जीतने की पूरी कोशिश की, हालांकि, स्टैफनी ने अंत में पेट्रोविक को ड्रैगन स्क्रू और पैकेज बैकब्रेकर फिनिशर देते हुए टाइटल रिटेन किया। मुकाबले के बाद NXT चैंपियन जूलिया ने आकर वकेर को कंफ्रंट किया। इसके बाद इन दोनों के बीच इस चीज को लेकर बहस हुई कि उन दोनों में से बेहतर चैंपियन कौन है। जल्द ही, स्टैफनी वकेर और जूलिया ने बेहतरीन चैंपियन का पता लगाने के लिए NXT Roadblock में टाइटल vs टाइटल मैच बुक कर लिया।
- सैंटिनो मरैला अपनी बेटी एरियाना ग्रेस से बातचीत करते हुए दिखाई दिए। तभी लोला वाइस ने आकर ग्रेस को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
- मूस ने लेक्सिस किंग के खिलाफ TNA X-Division चैंपियनशिप डिफेंड की और किंग को स्पीयर हिट करते हुए हराया। मुकाबले के बाद ओबा फेमी ने मूस को कंफ्रंट करते हुए उनके खिलाफ Roadblock में अपनी NXT चैंपियनशिप डिफेंड करने का ऐलान किया।
- जॉर्डिन ग्रेस ने प्रोमो देते हुए NXT को दुनिया का सबसे बेहतरीन विमेंस डिवीजन बनाने की बात की और खुद को अनस्टॉपेबल बताया। जल्द ही, रॉक्सेन परेज़ ने दखल देकर Elimination Chamber मैच जीतने के बाद WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया। इसके साथ ही रॉक्सेन ने NXT विमेंस टाइटल हासिल करके डबल चैंपियन बनने की बात की। उनसे तंग आकर ग्रेस ने परेज़ को पंच जड़कर भागने पर मजबूर कर दिया।
- ट्रिक विलियम्स और जे'वॉन एवंस के बीच बैकस्चेज टेंशन साफ देखने को मिली। जल्द ही, रिकी सेंट्स ने आकर ट्रिक से हाथ मिलाना चाहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।
- हार्डी बॉयज ने WWE में धमाकेदार वापसी करते हुए नो क्वार्टर कैच क्रू के खिलाफ मैच लड़ा। इस मुकाबले में दोनों टीमों से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। वहीं, अंत में मैट हार्डी ने नो क्वार्टर कैच क्रू के माइल्स बॉर्न को ट्विस्ट ऑफ फेट दिया। वहीं, जैफ हार्डी ने माइल्स को स्वॉटन बॉम्ब हिट किया और मैट ने बॉर्न को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
- मुकाबले के बाद नाथन फ्रेजर-एक्सिऑम रिंग में आ गए और उनका NXT Roadblock में हार्डी बॉयज के खिलाफ TNA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया।
- टोनी डी'एंजेलो फैमिली रेस्टोरेंट में मौजूद थी और स्टैक्स ने पिछले हफ्ते मिली हार के लिए माफी मांगी। इसके जवाब में टोनी ने कहा कि वो अगले हफ्ते शॉन स्पीयर्स को हैंडल करेंगे।
- सोल रूका और ज़ारिया ने बैकस्टेज अगले हफ्ते के लिए चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया। निवेन ने चेल्सी के कुछ कहने से पहले ही चैलेंज स्वीकार कर लिया।
- लोला वाइस ने सिंगल्स मैच में एरियाना ग्रेस को स्पिनिंग बैकफिस्ट मूव देकर पिनफॉल के जरिए आसान जीत दर्ज की।
- नो क्वार्टर कैच क्रू बैकस्टेज धराशाई दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि नए शील्ड ने इस ग्रुप को अपने हमले का शिकार बनाया है।
- WWE NXT के मेन इवेंट में जे'वॉन एवंस-रिकी सेंट्स का टैग टीम मैच में वेस ली-ईथन पेज से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच तगड़ी फाइट हुई और ली के साथियों का दखल भी देखने को मिला। मैच में एक वक्त ऐसा आया जब जे'वॉन और पेज ब्रॉल करते हुए क्राउड में कहीं खो गए। इसके बाद वेस ली ने अपने साथियों की मदद से रिकी सेंट्स को हराना चाहा। हालांकि, रिकी ने वेस के साथियों को सबक सिखाने के बाद अंत में ली को रो-शैम-बो देते हुए जीत हासिल कर ली।