WWE NXT रिजल्ट्स: भारतीय Superstars ने पूर्व चैंपियंस पर किया जबरदस्त हमला, The Rock की बेटी ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

Ujjaval
NXT का एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया
NXT का एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आया

NXT: WWE NXT का एपिसोड बहुत शानदार साबित हुआ। इस एपिसोड में दो धमाकेदार टाइटल मैच देखने को मिले। साथ ही मेन इवेंट रोचक रहा वहीं नई स्टोरीलाइंस की शुरुआत की गई। द रॉक की बेटी ने टॉप फैक्शन में कदम रखा। भारतीय सुपरस्टार्स ने अपना दबदबा दिखाया। इसलिए इस आर्टिकल में हम NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।

WWE NXT रिजल्ट्स

- कटाना चांस और केडन कार्टर का जोई स्टार्क और निकिता लायंस के खिलाफ NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में चांस ने लायंस पर 450 स्प्लैश लगाया और पिन करके जीत दर्ज की और टाइटल्स को रिटेन किया।

- इल्जा ड्रैगूनोव ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो जेडी मैकडोनग को NXT से अपने घर भेज देंगे।

- वेस ली का सैगमेंट देखने को मिला और यहां ग्रेसन वॉलर ने एंट्री की। आर-ट्रुथ ने अचानक से एंट्री करके कॉमेडी करने का प्रयास किया और फिर अपोलो क्रूज ने आकर वॉलर की हार का मजाक बनाया।

- शॉट्जी और लैश लैजेंड के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में शॉट्जी ने अपने फिनिशर नेवर वॉक अप की मदद से पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की।

- क्रीड ब्रदर्स का सैगमेंट देखने को मिला था। जूलियस क्रीड ने बताया कि उन्होंने डेमोन कैंप से बदला ले लिया है और ब्रूटस ने कहा कि अब उनकी बारी है। डेमोन बड़ी स्क्रीन पर नज़र आए और उन्होंने बताया कि वो लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं। इसी कारण उनका मैच नहीं होगा। बाद में वीर महान और सांगा ने पीछे से आकर क्रीड ब्रदर्स पर जबरदस्त हमला किया। भारतीय सुपरस्टार्स ने अपना दबदबा बनाया। खैर, आईवी नाईल ने आकर बाद में पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस क्रीड ब्रदर्स को चेक किया।

- टॉक्सिक अट्रेक्शन का कॉन्फ्रेंस कॉल सैगमेंट देखने को मिला और यहां से पता चला कि अगले हफ्ते वो मैंडी रोज की जीत को सेलिब्रेट करेंगे।

- प्रिटी डेडली का एडरिस एनोफ और मलिक ब्लेड के खिलाफ NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में डेडली ने जीत हासिल करते हुए टाइटल्स का सफलतापूर्वक बचाव किया।

- जो गेसी ने सैगमेंट में बताया कि उनके फैक्शन की नई सदस्य ऐवा रैन होंगी। असल में वो WWE दिग्गज द रॉक की बेटी हैं। उन्होंने सही मायने में फैंस को सरप्राइज कर दिया।

- परफॉर्मेंस सेंटर से एक अजीब कॉल देखने को मिला और असल में यह एक ग्रुप था, जिसका नाम The Scrypts था। जल्द ही इस फैक्शन का डेब्यू हो सकता है।

- इंडी हार्टवेल ने काफी आसानी से सोल रुका को नॉर्थन फोरआर्म द्वारा हराया। इलेक्ट्रा लोपेज़ ने आकर दोनों स्टार्स पर मैच के बाद हमला किया और फिर पूरे लॉकर रूम को चुनौती दी।

- इल्जा ड्रैगूनोव और जेडी मैकडोनग के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मुकाबला जबरदस्त रहा और उन्होंने शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले के अंत में जेडी ने इल्जा पर नैक क्रैंक सबमिशन लगाया। इसी बीच ड्रैगूनोव के मुंह से खून निकलने लग गया और वो पास आउट हो गए। इसी कारण जेडी को विजेता घोषित किया गया। मैच के बाद इल्जा को EMT के द्वारा बैकस्टेज ले जाया वहीं जेडी ने सेलिब्रेशन किया।

इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment