WWE NXT रिजल्ट्स: 35 साल के Superstar ने रेसलिंग छोड़ने का किया ऐलान, मेन इवेंट में बड़े मुकाबले के बाद हुआ जमकर बवाल

WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और फेमस सुपरस्टार ने रेसलिंग छोड़ने का ऐलान किया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE NXT (26 मार्च 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- डाइजैक ने जबरदस्त मैच में शॉन स्पीयर्स को फीस्ट योर आइज देते हुए हराया। मुकाबले के बाद जो गेसी ने शॉन की स्टील चेयर लेकर डाइजैक पर तंज कसा।

- रॉक्सेन पेरेज़ ने वीडियो प्रोमो में कहा कि उनकी लायरा वैल्किरिया के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और उन्हें केवल NXT विमेंस चैंपियनशिप चाहिए।

- थिया हेल ने जैजमिन निक्स को किमुरा लॉक में जकड़कर हराया। जेसी जेन ने मैच के बाद हेल पर हमला कर दिया और जल्द ही कियाना जेम्स & इजी डेम भी उनकी पिटाई करने आ गईं। इसके बाद केलानी जॉर्डन & फैलन हेनली ने आकर उन्हें बचाया।

- ट्रिक विलियम्स vs कार्मेलो हेज के फिउड की हाइप रील दिखाई गई। सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स इस फिउड को लेकर अपनी राय देते हुए दिखाई दिए।

- लोला वाइस ने ओपन चैलेंज रखा और नटालिया ने इस चैलेंज का जवाब दिया। दिग्गज को इस मुकाबले में वाइस से टक्कर जरूर मिली लेकिन उन्होंने अंत में लोला को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

- शॉन स्पीयर्स ने पार्किंग लॉट में इंटरव्यू देते हुए जो गेसी को धमकी दी।

- इल्जा ड्रैगूनोव ने बेहतरीन मैच में स्टैक्स को पावरबॉम्ब और टॉरपेडो मॉस्को देते हुए हराया।

- टोनी डी'एंजेलो ने लुका को इल्जा ड्रैगूनोव को गुप्त जगह पर बुलाने के लिए कहा।

- ट्रिक विलियम्स के प्रोमो का दूसरा पार्ट उनके परिवार, दोस्तों और पुराने फुटबॉल कोच पर फोकस था

- द ओसी ने वुल्फडॉग्स को NXT Stand & Deliver में टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आज चैंपियन हारते हैं तो टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा।

- रिज हॉलैंड ने कहा कि उनका जॉब उनके फैमिली के रास्ते में आ रहा है इसलिए वो लंबे समय के लिए इन-रिंग कम्पटीशन से दूर होने वाले हैं।

- जोश ब्रिग्स ने ड्यूक हुडसन को क्लोथ्सलाइन देकर पिन करते हुए हराया। डाइजैक मैच के बाद रिंग में गए और नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ओबा फेमी बालकनी में यह बताने के लिए नज़र आए कि वो NXT Stand & Deliver में ब्रिग्स & डाइजैक के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।

- ट्रिक विलियम्स के प्रोमो के तीसरे पार्ट में कोडी रोड्स ने कहा कि विलियम्स की जीत होगी। वहीं, टॉमैसो चैम्पा ने ट्रिक vs कार्मेलो हेज को NXT इतिहास का सबसे बड़ा मैच बताया। सीएम पंक ने भी कहा कि हेज को डरने की जरूरत है।

- मेटा फोर ने खुद को NXT Stand & Deliver का होस्ट बताया।

- इल्जा ड्रैगूनोव को लुका क्रूसिफिनो से एक लेटर मिला जिसमें गुप्त जगह जाने की एड्रेस थी।

- वुल्फडॉग्स ने मेन इवेंट में अल्फा अकादमी का सामना किया। इस मुकाबले में ब्रॉन ब्रेकर & बैरन कॉर्बिन की टीम ने ज्यादातर समय अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं, अंत में वुल्फडॉग्स ने अल्फा अकादमी के ओटिस को कमेंट्री टेबल पर डबल पावरबॉम्ब देकर धराशाई किया। जल्द ही, कॉर्बिन ने रिंग में अकीरा टोजावा को पावरबॉम्ब दिया। इसके बाद ब्रॉन ने टोजावा को स्पीयर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद एरीना में LWO, द ओसी और एक्सिऑम & नाथन फ्रेजर की एंट्री हुई। इसके बाद सभी टीमों के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now