WWE NXT Results (26 November 2024): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT में इस हफ्ते फेमस सुपरस्टार की चौंकाने वाली वापसी हुई। इसके अलावा हॉल ऑफ फेमर का गुस्सा फूट पड़ा। साथ ही, कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। यही नहीं, अगले हफ्ते के लिए दिग्गज की बड़ी वापसी का ऐलान हो गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (26 नवंबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- चेस यू का म्यूजिक बजा लेकिन रिज हॉलैंड बाहर आ गए और इससे क्राउड खुश नहीं थी। इसके बाद रिज ने Deadline में ट्रिक विलियम्स के खिलाफ होने वाले NXT चैंपियनशिप मैच को लेकर उन्हें धमकी दी।- ईथन पेज ने Iron Survivor Challenge मैच में स्पॉट पाने के लिए एक्सिऑम का सामना किया। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट हुई। एक्सिऑम अंत में पेज को गोल्डन रेशियो देकर मैच खत्म करने की तैयारी में थे। हालांकि, ईथन ने उन्हें लैरिएट देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post-मुकाबले के बाद ईथन का इंटरव्यू लिया गया और तभी नाथन फ्रेजर ने उन्हें रोकते हुए Iron Survivor मैच जीतने का दावा किया। इसके बाद वेस ली, जे'वॉन एवंस ने आकर यही दावा किया। जल्द ही OTM ने नाराजगी जताई कि टैग टीम चैंपियंस, सिंगल्स चैंपियनशिप के पीछे जा रहे हैं। इसके बाद बाकी टैग टीमें भी आ गईं और जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला।- लोला वाइस ने एक सैगमेंट के दौरान कहा कि जैडा पार्कर उनकी वजह से Iron Survivor मैच में जगह नहीं बना पाई। जल्द ही, लोला की रेन सिंकलेयर से झड़प हुई और इन दोनों के बीच मैच बुक हो गया।- लोला वाइस का सिंगल्स मैच में रेन सिंकलेयर से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों स्टार्स के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली और अच्छा मैच हुआ। वहीं, अंत में लोला ने रेन को स्पिनिंग बैकफिस्ट देकर जीत हासिल की। जीत के बाद वाइस ने जैडा पार्कर को NXT Underground मैच के लिए चैलेंज कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी डी'एंजेलो ने शॉन स्पीयर्स के खिलाफ मैच में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में टोनी के घुटने में परेशानी आई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। डी'एंजेलो ने अंत में शॉन के मूव को काउंटर करके स्पाइनबस्टर देते हुए जीत हासिल की। मैच के बाद टोनी डी'एंजेलो पर अटैक हुआ और वो नंबर्स के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। View this post on Instagram Instagram Post- आंद्रे चेस का वीडियो पैकेज देखने को मिला जिसमें वो चेस यू यूनिवर्सिटी की सफाई कर रहे थे। अचानक एक रैंडम वॉइस ने उनका नाम पुकारा। - जूलिया का सिंगल्स मैच में केलानी जॉर्डन से सामना हुआ। केलानी ने मुकाबले में जूलिया को काफी टक्कर दी। यही नहीं, जॉर्डन ने अंत में अपनी प्रतिद्वंदी को रोलअप के जरिए लगभग पिन कर ही लिया था। इसके बाद जूलिया ने केलानी जॉर्डन को बिग नी और नॉर्थन लाइट्स बॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज ऐवा रैन ने अगले हफ्ते के लिए लास्ट चांस बैटल रॉयल मैच का ऐलान कर दिया। एडी थॉर्प इससे खुश नहीं थे और उन्होंने ऐवा को जाने से रोकने के लिए उनका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद जब वो दोबारा जाने लगी तो किसी दूसरे शख्स की वजह से दरवाजा रैन से टकरा गया। - ऐवा रैन का बुरा हाल होने के बाद हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स का एडी थॉर्प पर गुस्सा फूट पड़ा लेकिन यह थॉर्प ने नहीं किया था। - NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स और रिज हॉलैंड की झड़प होने से रोकने के लिए ऑफिशियल्स कोशिश करते हुए दिखाई दिए। तभी दिग्गज एरिक बिशफ ने बिग स्क्रीन पर आकर कहा कि वो अगले हफ्ते वापसी करने वाले हैं।- रेन सिंकलेयर के ट्रेनर ऑफिस से बाहर आने के बाद चार्ली डेम्पसी ने उन्हें बताया कि वो अगले हफ्ते लास्ट चांस फैटल 4वे मैच का हिस्सा होने वाली हैं। अगले हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बैटल रॉयल मैच भी होगा। साथ ही, एरिक बिशफ के साथ दिग्गज X-Pac भी आने वाले हैं। - WWE NXT के मेन इवेंट में फैलन हेनली ने टैटम पैक्सले के खिलाफ अपनी विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में पैक्सले ने हेनली के लिए कड़ी चुनौती पेश की। हालांकि, जेसी जेन मुकाबले में दखल देकर टैटम का ध्यान भटकाते हुए दिखाई दीं। इससे फैलन हेनली के लिए काम आसान हो गया और उन्होंने अंत में टैटम को लेगड्रॉप देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- मुकाबले के बाद फैटल इंफ्लूएंस ने टैटम पैक्सले पर हमला कर दिया। इसके बाद जिजी डोलिन ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए टैटम के साथ मिलकर हील स्टार्स को भगाया। View this post on Instagram Instagram Post