NXT: WWE NXT का एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। इस एपिसोड में जबरदस्त मैच देखने को मिले और रेसलिंग के हिसाब से यह शो बहुत बेहतर रहा। WWE ने कुछ स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया। मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करेंगे।WWE NXT रिजल्ट्स- जेडी मैकडॉनग और जूलियस क्रीड के बीच एक शानदार सिंगल्स मैच के साथ शो की शुरुआत देखने को मिली। इस मैच के अंत में क्रीड ने जेडी पर स्लैम लगाया। साथ ही स्लाइडिंग एल्बो देकर पिन किया और जीत दर्ज की। भारतीय सुपरस्टार्स इंडस शेर ने एंट्री करके पूर्व NXT टैग टीम चैंपियंस क्रीड ब्रदर्स को चेतावनी दी और मैच लड़ने के लिए तैयार रहने के लिए कहा।- वेंडी चू और कोरा जेड का मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले का अंत शॉकिंग रहा। वेंडी ने जेड पर रिवर्स वेडर बॉम्ब लगाया और पिन करके जीत हासिल की। जेड की हार की उम्मीद नहीं थी।WWE@WWE🤘 Generation of Jade 🤘#WWENXT @CoraJadeWWE756167🤘 Generation of Jade 🤘#WWENXT @CoraJadeWWE https://t.co/zVCGT6pKFJ- जोश ब्रिग्स, फेलॉन हेनली को कियाना जेम्स के खिलाफ मैच से पहले मोटिवेट कर रहे थे। दूसरी ओर ब्रुक्स जेंसन, जेम्स द्वारा गिफ्ट किया हुआ शर्ट पहन रहे थे।- स्क्रिप्ट्स ने एक सिंगल्स मैच में इकेमैन का सामना किया और यहां एक जबरदस्त डाइव लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत हासिल की।- लायरा वलकीरिया और लैश लैजेंड के बीच शानदार मुकाबला हुआ। दोनों रेसलर्स ने अपनी स्किल्स से प्रभावित किया। अंत में वलकीरिया ने लैश पर राउंडहाउस किक और टॉप रोप से डाइव लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की।WWE@WWEWhat a roundhouse from @Real_Valkyria #WWENXT550139What a roundhouse from @Real_Valkyria 😮#WWENXT https://t.co/s1naMEU4T1- टॉक्सिक एक्ट्रेक्शन का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने बताया कि वो रॉक्सेन पेरेज़ को हराकर पहले की तरह अपने फैक्शन को चर्चा का विषय बना देंगी।- द स्कीसम ने टैग टीम मैच में मलिक ब्लेड, इदरीस इनोफ और ओडेसी जोन्स को हरा दिया। इस मुकाबले के अंत में द स्कीसम ने ब्लेड और इनोफ पर डबल डूम्सडे मूव लगाया और जीत प्राप्त कर ली।- कियाना जेम्स और फेलॉन हेनली के बीच सिंगल्स मैच हुआ। इस मैच में जोश ब्रिग्स, जेम्स का समर्थन कर रहे थे वहीं ब्रुक्स जेंसन, हेनली का साथ दे रहे थे। इसी कारण रिंगसाइड पर उनकी बहस देखने को मिल रही थी। दोनों दोस्त होकर बहस कर रहे थे। इसी चीज़ का फायदा हेनली ने उठाया और शाइनिंग विज़र्ड मूव लगाकर पिनफॉल द्वारा बड़ी जीत प्राप्त की।WWE@WWE.@FallonHenleyWWE's family bar is safe! #WWENXT542125.@FallonHenleyWWE's family bar is safe! 🍻#WWENXT https://t.co/rBHLQJLMzt- ड्रू गुलक का इंविटेशनल देखने को मिला। उन्होंने यहां पर तीन टैलेंट्स को होल्ड देने का तरीका सिखाया। उन्होंने आखिरी होल्ड नहीं छोड़ा और फिर हैंक वॉकर ने उन्हें अलग किया। चार्ली डेम्पसी ने आकर इस चीज़ पर बहस की और ड्रू को एक असली रेसलर के खिलाफ लड़ने की चुनौती दी। गुलक ने बताया कि उन्होंने चार्ली को न्योता ही नहीं दिया था। बाद में उनका हैंक वॉकर के खिलाफ मुकाबला तय हो गया।- वेस ली और टोनी डी'एंजेलो के बीच NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार रहा और अंत में डाइजैक ने आकर स्टैक्स पर हमला किया। इसी कारण टोनी का ध्यान भटक गया और वेस ली ने फायदा उठाकर रिंग में एंट्री की। उन्होंने यहां रनिंग किक लगाई और पिन करके अपने टाइटल को रिटेन किया। किसी ने नहीं सोचा था कि डाइजैक आकर वेस ली को जीतने में मदद करेंगे। चैंपियनशिप मैच का एक चौंकाने वाला अंत हुआ। WWE NXT@WWENXT.@WesLee_WWE defends the NXT North American Title against @TonyDangeloWWE RIGHT NOW on #WWENXT!51098.@WesLee_WWE defends the NXT North American Title against @TonyDangeloWWE RIGHT NOW on #WWENXT! https://t.co/1eEJi8MI9Pइस तरह से NXT के एपिसोड का अंत देखने को मिला।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।