NXT Results (28 January 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। कई सारे मेन रोस्टर स्टार्स जैसे बेली (Bayley), ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller), ऑस्टिन थ्योरी, बियांका ब्लेयर और नेओमी नज़र आए। सभी ने NXT को खास बनाने में अहम किरदार निभाया। शो में तगड़े मैच और सैगमेंट देखने को मिले। Vengeance Day के लिए हाइप बनाई गई। इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर नज़र डालेंगे। WWE NXT रिजल्ट्स - बेली और जूलिया ने टीम बनाकर कोरा जेड और रॉक्सेन परेज़ का सामना किया। यह मैच बेहतरीन रहा। अंत में बेली ने कोरा को टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप दिया और पिन करके टीम को जीत दिलाई। बेली और जूलिया ने मैच के बाद एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाया। View this post on Instagram Instagram Post- ग्रेसन वॉलर इफेक्ट शो पर WWE NXT चैंपियन ओबा फेमी बतौर गेस्ट आए। इसी बीच ओबा फेमी की लगातार ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से बहस चलती रही। फेमी ने दोनों को मैच के लिए चैलेंज किया। जनरल मैनेजर ऐवा रैन आईं और उन्होंने बताया कि वो मैचों को ऑफिशियल करती हैं। ट्रिक विलियम्स ने दखल देकर रिंग में एंट्री की। उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को रिंग के बाहर किया लेकिन फेमी ने उन्हें धराशाई कर दिया। ओबा का ट्रिक पर गुस्सा फूटा। - इज़ी डेम ने बताया कि उन्होंने टोनी डी'एंजेलो के साथ मिलकर कोई प्लान नहीं बनाया था। रिज हॉलैंड ने टोनी के खिलाफ अपनी हार का जिम्मेदार डेम को बताया। स्टैक्स ने आकर रिज को कंफ्रंट किया और इज़ी से सही तरह से बात करने के लिए कहा। रिज ने स्टैक्स पर निशाना साधा। - ट्रिक विलियम्स और वेस ली के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। मैच के दौरान एक समय पर विलियन्स ने आपा खोया और रेफरी पर ही हमला कर दिया। इसी कारण DQ से वेस ली को विजेता घोषित किया गया। मैच के बाद ट्रिक ने वेस की हालत खराब की और स्टील चेयर उठा ली। View this post on Instagram Instagram Post- बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा ऐवा रैन ने ओबा फेमी को बताया कि Vengeance Day में उन्हें अपनी NXT चैंपियनशिप को ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर दोनों के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में दांव पर लगाना होगा। - ऐवा रैन ने ट्रिक विलियम्स को कंफ्रंट किया। उन्होंने इसी बीच अगले हफ्ते के लिए ओबा फेमी और ट्रिक विलियम्स vs ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर मैच बुक किया। - फैलन हेनली और शॉट्ज़ी के बीच WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। मुकाबले में फैटल इन्फ्लुएंस ने दखल देने का प्रयास किया। टैटम पैक्सली और जिजी डोलिन उनसे लड़ते हुए चले गए। टाइटल मैच जारी रहा और अंत में फैलन ने विरोधी पर अपना फिनिशर होडाउन लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन किया। स्टैफनी वकेर ने स्टेज पर हेनली को कंफ्रंट किया। - बैकस्टेज केलानी जॉर्डन और कार्मेन पेट्रोविक के बीच बहस हुई। - ऐवा रैन ने बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा Vengeance Day के लिए बेली vs जूलिया vs रॉक्सेन परेज़ ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया। इसमें WWE NXT विमेंस टाइटल दांव पर होगा। दिग्गज बेली के लिए यह बड़ा मौका है। - सेड्रिक एलेक्जेंडर और ईथन पेज के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिला। ईथन ने जीत दर्ज कर ली और मैच के बाद सेड्रिक पर हमला करने का मन बनाया। जे'वॉन एवंस ने आकर एलेक्जेंडर को पेज के हमले से बचाया। - बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा पता चला कि अगले हफ्ते स्टैफनी वकेर का जेसी जेन से मैच होगा। - WWE NXT के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और नेओमी ने मेटा गर्ल्स के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया। यह मुकाबला बेहद शानदार रहा और दोनों टीमों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अंत में नेओमी और बियांका ने जकारा जैक्सन पर डबल KOD लगाया और पिन करके जीत प्राप्त कर ली। ब्लेयर और नेओमी टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए। View this post on Instagram Instagram Post WWE ने एक छोटे से वीडियो द्वारा Vengeance Day के लिए कुछ सरप्राइज हिंट किया। इस तरह से WWE NXT का अंत हुआ।