WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व AEW Superstar ने डेब्यू करके टॉप रेसलर पर किया हमला, ऐतिहासिक चैंपियन vs चैंपियन मैच का हुआ ऐलान

WWE NXT में कुछ शॉक्स और सरप्राइज देखने को मिले
WWE NXT में कुछ शॉक्स और सरप्राइज देखने को मिले

WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड काफी जबरदस्त साबित हुआ। शो में कुछ बहुत बड़े शॉक देखने को मिले। पूर्व AEW सुपरस्टार ने डेब्यू करके टॉप चैंपियन पर हमला किया। विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मैचों का आयोजन हुआ। इस आर्टिकल में हम NXT के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

Ad

WWE NXT रिजल्ट्स

- अमेरिकी रैपर सेक्सी रेड ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप का लुक दिखाया। उन्होंने बताया कि वो Battleground इवेंट को होस्ट करने वाली हैं। टैटम पैक्सली ने आकर रेड से चैंपियनशिप लेने की कोशिश की। मीचीन ने आकर टैटम को रोका।

Ad

- मीचीन ने NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच में टैटम पैक्सली को हराया।

- बैकस्टेज गैलस के सैगमेंट में मेटा फोर ने दखल दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने नोएम डार पर हमला किया।

- लोला वाइस और अरियाना ग्रेस का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। दोनों एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार दिखाई दीं।

- रिज हॉलैंड ने राइली ऑस्बोर्न को सिंगल्स मैच में हराया। रिज ने मैच के बाद राइली से हाथ मिलाने की कोशिश की लेकिन विरोधी चले गए।

- गुड ब्रदर्स ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने को लेकर बात की। कैमरा दूसरी साइड गया, जहां ओरो मेंसा पर किसी ने अटैक किया हुआ था।

- गुड ब्रदर्स ने मलिक ब्लेड और इदरीस इनोफ को हराया। NXT टैग टीम चैंपियन नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम ने आकर Battleground के लिए चैलेंज स्वीकारा।

Ad

- बैकस्टेज सैगमेंट में डांटे चेन और लेक्सिस किंग का कंफ्रंटेशन हुआ। उनके बीच यहां से मैच तय हो गया।

- बैकस्टेज ट्रिक विलियम्स और जे'वॉन एवंस की मुलाकात सेक्सी रेड से हुई।

- ऐवा रैन ने रिंग में आकर NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन परेज़ की अगली चैलेंजर को इंट्रोड्यूस किया। यह और कोई नहीं बल्कि, TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस थीं। उन्होंने आकर परेज़ को धमकी दी और डबल चैंपियन बनने का दावा किया। दोनों चैंपियन के बीच Battleground के लिए ऐतिहासिक मैच तय हुआ।

Ad

- बैकस्टेज चेस यू में चल रही अनबन जारी रही। राइली ऑस्बोर्न और ड्यूक हुडसन को रिज हॉलैंड और थिया हेल पर भरोसा नहीं रहा।

- लोला वाइस ने अरियाना ग्रेस को आसानी से सिंगल्स मैच में हरा दिया। लोला ने शेना बैज़लर को आकर उनका सामना करने के लिए ललकारा। सिक्योरिटी ने बैज़लर को रोक लिया।

Ad

- बैकस्टेज कुछ विमेंस स्टार्स के बीच ब्रॉल हो गया और यहां नटालिया भी मौजूद थीं।

- चार्ली डेम्पसी बैकस्टेज अपनी हार से निराश नज़र आए। डेमोन कैम्प ने बताया कि वो अब टोनी डी'एंजेलो से बदला लेंगे।

- बैकस्टेज लैश लैजेंड ने ट्रिक विलियम्स पर विश्वास जताते हुए कहा कि वो सही ही कहेंगे।

- डांटे चेन ने एक सिंगल्स मैच में लेक्सिस किंग को हराया। मैच के बाद लेक्सिस ने डांटे पर जानलेवा हमला किया।

- शॉन स्पीयर्स ने बैकस्टेज सैगमेंट में बताया कि वो लॉकर रूम की मदद करने के लिए तैयार हैं।

- टोनी डी'एंजेलो ने नो क्वार्टर कैच क्रू के सामने अपनी जीत का दावा किया।

- केलानी जॉर्डन ने व्रेन सिंक्लेयर को NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच में हराया।

Ad

- बैकस्टेज स्टीवी टर्नर ने निराशा जताई कि जॉर्डिन ग्रेस को चैंपियनशिप मैच मिल रहा है। ग्रेस आईं और अगले हफ्ते के लिए दोनों का मैच तय हो गया।

- वेस ली ने बैकस्टेज गैलस को धमकी दी और ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने का दावा किया। ओबा फेमी आए और बताया कि वो जीतने वाले हैं।

- ट्रिक विलियम्स और जे'वॉन एवंस ने एक टैग टीम मैच में गैलस को हराया। बीच में गैलस ने चीटिंग करने की कोशिश की थी लेकिन रिंगसाइड पर मौजूद सेक्सी रेड ने उन्हें रोका। मैच के बाद लैश लैजेंड ने आकर ट्रिक विलियम्स से नोएम डार और ओरो मेंसा पर हुए हमले को लेकर सवाल किया। ट्रिक ने इंकार किया और फिर अचानक लाइट बंद हुई। पूर्व AEW सुपरस्टार ईथन पेज आए और ट्रिक पर हमला किया। उन्होंने बताया कि वो मेटा फोर पर हुए हमले के पीछे थे।

इस तरह से WWE NXT का अंत हुआ।

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications