NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में फैटल 4 वे मैच के जरिए सबसे बड़े हील को नया चैलेंजर मिला। वहीं, एक बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की गई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT में टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स vs एंजल गार्जा & हम्बर्टो कारिलो (टैग टीम चैंपियनशिप मैच)- टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने एंजल गार्जा & हम्बर्टो के खिलाफ मैच में अपना NXT टैग टीम टाइटल्स डिफेंड किया। इन दोनों टीम्स ने एंट्रेंस रैंप पर ही फाइट करना शुरू कर दिया और जल्द ही मैच की शुरूआत हो गई। यह बेहतरीन मैच साबित हुआ और इस मुकाबले में दोनों टीम्स ने एक-दूसरे को हराने के लिए अपनी जी-जान लगा दी। वही, अंत में टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स ने एंजल को अपना फिनिशर हिट किया और टोनी ने स्टैक्स को रिंग के बाहर मौजूद कारिलो पर फेंकने के बाद गार्जा को पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: टोनी डी'एंजेलो & स्टैक्स। View this post on Instagram Instagram Post- इल्जा ड्रैगूनोव और नाथन फ्रेजर के बीच बैकस्टेज इस चीज़ को लेकर बहस हो रही थी कि बैरन कॉर्बिन और ड्रैगूनोव में से किसकी लाइफस्टाइल बेहतर है। इल्जा ने कहा कि उन्हें इसे ठीक करना आता है और वहां से चले गए। - जैरी लॉलर ने Iron Survivors क्वालीफायर्स के लिए विमेंस डिवीजन की तरफ से केलानी जॉर्डन & कियाना जेम्स जबकि मेंस डिवीजन की तरफ से ब्रॉन ब्रेकर & एडी थॉर्प का नाम चुना। WWE NXT में केलानी जॉर्डन vs कियाना जेम्स- कियाना जेम्स ने केलानी जॉर्डन को शोल्डर ब्लॉक दिया और जॉर्डन ने फाइट बैक करते हुए ड्रॉपकिक दिया। इसके बाद जेम्स ने जॉर्डन को हेडलॉक में जकड़ा और जल्द ही केलानी ने कियाना की पकड़ से निकलकर उन्हें अपने हेडलॉक में जकड़ लिया। वहीं, अंत में रॉक्सेन पेरेज़ ने बेल बजाकर कियाना जेम्स का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर केलानी जॉर्डन ने जेम्स को स्पिल्ट लेग ड्रॉप देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: केलानी जॉर्डन। View this post on Instagram Instagram Post- अल्फा अकादमी ने बैकस्टेज मेटा फोर को मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर दिया। - लेक्सिस किंग द्वारा ट्रिक विलियम्स का बैकस्टेज पीछा करने की फुटेज दिखाई गई। यह फुटेज उसी रात की है जब ट्रिक पर हमला हुआ था। - आंद्रे चेस उनके संगठन पर कर्ज बढ़ने को लेकर प्रेस रिलीज पर मौजूद थे। चेस ने बताने से इंकार कर दिया कि उन्होंने किसे पैसे दिए थे और उन्होंने चीज़ों को ठीक करने की बात कही। WWE NXT में ब्रॉन ब्रेकर vs एडी थॉर्प (Iron Survivor क्वालीफाइंग मैच)- ब्रॉन ब्रेकर का एडी थॉर्प के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। पिछले हफ्ते ड्रू गुलक और उनके साथियों द्वारा हुए हमले की वजह से एडी थॉर्प पूरी तरह फिट नहीं थे और उनके रिब्स पर टेप बंधी हुई थी। ब्रेकर ने इसका फायदा उठाकर थॉर्प के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके उनकी हालत खराब करने की कोशिश की। हालांकि, एडी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे और उन्होंने मैच में पूर्व NXT चैंपियन को अच्छी फाइट दी। वहीं, अंत में एडी थॉर्प ने ब्रॉन ब्रेकर को जर्मन सुपलेक्स दिया लेकिन उनपर इस मूव का कुछ खास असर नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने थॉर्प को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: ब्रॉन ब्रेकर। View this post on Instagram Instagram Post- ट्रिक विलियम्स & कार्मेलो हेज बैकस्टेज लेक्सिस किंग से बदला लेना चाहते थे लेकिन ट्रिक ने Deadline तक इंतजार करने को कहा। - बैकस्टेज रॉक्सेन पेरेज़ & इज्जी डेम के बीच ब्रॉल देखने को मिला। WWE NXT में इल्जा ड्रैगूनोव vs नाथन फ्रेजर- इल्जा ड्रैगूनोव ने नाथन फ्रेजर को कई हिप टॉस देने के बाद उन्हें जर्मन सुपलेक्स देकर धराशाई कर दिया। इसके बाद फ्रेजर ने इल्जा को किक और कुछ चॉप्स देकर वापसी की। जल्द ही, ये दोनों एक-दूसरे को जर्मन सुपलेक्स देते हुए दिखाई दिए। अंत में, फ्रेजर फीनिक्स स्पलैश देने से चूक गए और इल्जा ने एल्बो से अटैक करने के बाद उन्हें पावरबॉम्ब दे दिया। इसके बाद ड्रैगूनोव ने फ्रेजर को तीन बार H बॉम्ब देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद बैरन कॉर्बिन ने बिग स्क्रीन पर नज़र आकर अगले हफ्ते के लिए इल्जा ड्रैगूनोव को धमकी दी।विजेता: इल्जा ड्रैगूनोव। View this post on Instagram Instagram Post- मेटा फोर ने बैकस्टेज अल्फा अकादमी को ललकराते हुए उन्हें अगले हफ्ते हराने का दावा किया। WWE NXT में कार्मेन पेट्रोविक vs एरियाना ग्रेस- कार्मेन पेट्रोविक का एरियाना ग्रेस के खिलाफ मैच देखने को मिला। जल्द ही, जो गेसी ने वहां आकर रिंग बेल चुरा ली। इससे रेफरी का ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर ग्रेस ने पेट्रोविक की आंख में हमला करने के बाद उन्हें विंड्स ऑफ चेंज देते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद टाइमकीपर और रिंग एनाउंसर इस चीज़ को लेकर कंफ्यूज थे कि उन्हें बेल के बिना क्या करना चाहिए। तभी गेसी क्राउड में नज़र आकर बेल बजाने लगे।विजेता: एरियाना ग्रेस।WWE NXT में ब्रूक्स जेनसेन vs लेक्सिस किंग- मैच की शुरूआत में ब्रूक्स जेनसेन ने अपना दबदबा बनाया और लेक्सिस किंग को रिंग के बाहर भेज दिया। जल्द ही, किंग ने रिंग में वापस आकर उन्हें कुछ स्ट्राइक्स दिए। कार्मेलो हेज रिंगसाइड पर नज़र आए और वो लेक्सिस पर हमला करने वाले थे लेकिन जोश ब्रिग्स ने उन्हें रोक लिया। इस वजह से ब्रूक्स जेनसेन का ध्यान भटका और इसका फायदा उठाकर लेक्सिस किंग ने उन्हें डीडीटी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।विजेता: लेक्सिस किंग। View this post on Instagram Instagram PostWWE NXT के मेन इवेंट में वेस ली vs ब्रॉन्सन रीड vs कैमरन ग्राइम्स vs जॉनी गार्गानो (नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)- मैच की शुरूआत में ब्रॉन्सन रीड ने कंट्रोल बनाया और उन्होंने रिंग को खाली कर दिया। जल्द ही, रीड ने जॉनी गार्गानो को सुपलेक्स दे दिया। थोड़ी देर बाद बाकी सुपरस्टार्स ने ब्रॉन्सन को रिंग के बाहर भेज दिया। इसके बाद भी मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला जारी रहा। वहीं, अंत में आईवार ने रिंगसाइड पर नज़र आकर ब्रॉन्सन रीड के साथ ब्रॉल की शुरूआत कर दी। उसी वक्त रिंग में कैमरन ग्राइम्स ने जॉनी गार्गानो को केव इन दे दिया। वहीं, वेस ली ने ग्राइम्स को कार्डिएक किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। अब वेस ली को सबसे बड़े हील डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ NXT Deadline में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा।विजेता: वेस ली। View this post on Instagram Instagram Post- शो का अंत होने से पहले पार्किंग लॉट में कियाना जेम्स और रॉक्सेन पेरेज़ के बीच ब्रॉल देखने को मिला।