Create

WWE NXT रिजल्ट्स: टॉप चैंपियन ने अपने दुश्मन का किया बुरा हाल, खतरनाक मैच में मचा बवाल 

WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE NXT में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE NXT की शुरूआत में कार्मेलो हेस vs अपोलो क्रूज

- कार्मेलो हेस और अपोलो क्रूज के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला। इस मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी और ये दोनों ही सुपरस्टार्स अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में कार्मेलो के साथी ट्रिक विलियम्स का भी दखल देखने को मिल रहा था। इसके बाद अपोलो क्रूज ने ट्रिक विलियम्स को लैरिएट देते हुए धराशाई कर दिया। अंत में, अपोलो क्रूज ने कार्मेलो हेस को स्टैंडिंग मूनसॉल्ट के लिए सेट किया लेकिन हेस वहां से हट गए। जल्द ही, कार्मेलो हेस ने टॉप रोप से अपोलो को अपना मूव देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: कार्मेलो हेस ने अपोलो क्रूज को हराया।

- मैच के बाद एक्शियम ने वहां आकर कार्मेलो हेस और ट्रिक विलियम्स पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया।

एक्शियम vs ट्रिक विलियम्स

- एक्शियम जल्द ही सिंगल्स मैच में ट्रिक विलियम्स का सामना करते हुए दिखाई दिए। इस मैच में ट्रिक विलियम्स ने एक्शियम को टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, यह एक्शियम को हराने के लिए काफी नहीं था और अंत में एक्शियम ने ट्रिक विलियम्स को गोल्डेन रेशियो किक मूव देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: एक्शियम ने ट्रिक विलियम्स को हराया।

.@Carmelo_WWE and @_trickwilliams had the numbers on their side...until they didn't 👀@WWEApollo @Axiom_WWE #WWENXT https://t.co/pMlcWcPpuA

- बैकस्टेज NXT में न्यू डे ने प्रिटी डेडली को टैग टीम चैंपियनशिप मैच हासिल करने के लिए उन्हें कुछ और चैलेंज दिए। जल्द ही, जो गेसी और द स्किजम वहां नज़र आए। इसके बाद कोफी किंग्सटन ने शो में जो गेसी के साथ मैच सेटअप किया।

स्टैक्स vs डाइजैक

- डाइजैक का स्टैक्स के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में ज्यादातर वक्त डाइजैक ने स्टैक्स पर दबदबा बनाया। वहीं, अंत में डाइजैक ने स्टैक्स को अपना फिनिशिंग मूव फीस्ट योर आइज देते हुए धराशाई कर दिया।

नतीजा: स्टैक्स को डाइजैक ने हराया।

.@TonyDangeloWWE vs. Dijak next week at #NewYearsEvil?!Sign us up!#WWENXT https://t.co/Ikw1a7c01r

- टॉक्सिक अट्रैक्शन ने प्रोमो देते हुए रॉक्सेन पेरेज का बुरा हाल करने की धमकी दी। जल्द ही, इंडी हार्टवेल और कोरा जेड वहां आ गईं। जोई स्टार्क, निकिता लायोंस, वेंडी चू और थिया हेल भी वहां दिखाई दीं। इसके बाद वहां जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला और रॉक्सेन पेरेज ने वहां आकर ऐलान किया कि अगले हफ्ते 20 विमेंस बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेगा। इस मैच का विजेता NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज का अगला प्रतिद्वंदी बन जाएगा।

😱😱😱A MASSIVE brawl between the ENTIRE NXT Women's Division ends up with #WWENXT Women's Champion @roxanne_wwe announcing a No.1 Contender's Battle Royal at #NewYearsEvil! https://t.co/mjrI6Mqpfi

एल्बा फायर vs इस्ला डॉन (Extreme Resolution मैच)

- यह काफी खतरनाक मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान स्टील चेयर, टेबल जैसी चीज़ों का हथियार के रूप में इस्तेमाल हुआ। वहीं, इस्ला डॉन ने मैच में एल्बा फायर की उंगलियां तोड़ने की कोशिश की थी। इस मैच के अंतिम पलों में एल्बा फायर ने इस्ला डॉन को टेबल पर गोरी बॉम्ब दे दिया और इसके बाद अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: एल्बा फायर ने इस्ला डॉन को हराया।

.@wwe_alba wins a BRUTAL Extreme Resolution Match against @IslaDawn.#WWENXT https://t.co/JltSN7gH1C

जेवियर बर्नल vs ओरो मेनसा

- जेवियर बर्नल और ओरो मेनसा के बीच मैच देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर अच्छा मैच देने की कोशिश की और मैच में दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली। वहीं, अंत में ओरो मेनसा ने जेवियर बर्नल को स्पिनिंग हील किक देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: ओरो मेनसा ने जेवियर बर्नल को हराया।

- कियाना जेम्स ने बैकस्टेज फैलन हेनले को पिछले हफ्ते मिली जीत के लिए बधाई दी।

ड्रू गुलक vs आंद्रे चेस

- ड्रू गुलक NXT में अपने पहले मैच में आंद्रे चेस का सामना करते हुए दिखाई दिए। ड्रू गुलक ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करके इस मैच में आंद्रे चेस पर दबदबा बनाने की कोशिश की लेकिन चेस भी उन्हें मैच में कड़ी टक्कर दे रहे थे। अंत में ड्रू गुलक ने आंद्रे चेस को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया और चेस इस सबमिशन मूव से आजाद नहीं हो पाए।

नतीजा: ड्रू गुलक ने आंद्रे चेस को सबमिशन के जरिए हराया।

.@DrewGulak gets the win and shows no remorse in the process...@HankWalker_WWE #WWENXT https://t.co/yvPaZCUZuf

कोफी किंग्सटन vs जो गेसी

- NXT टैग टीम चैंपियन कोफी किंग्सटन ने सिंगल्स मैच में जो गेसी का सामना किया और इस मैच के दौरान कोफी के पार्टनर जेवियर वुड्स कमेंट्री टेबल पर मौजूद थे। यह काफी बेहतरीन मैच था और इस मैच के दौरान द रॉक की बेटी एवा रेन ने दखल देकर जो गेसी की मदद करने की कोशिश की। इस मैच के अंतिम पलों में कोफी किंग्सटन ने रिंग के बाहर डाइव लगाते हुए द स्किजम को धराशाई कर दिया। इसके बाद कोफी ने रिंग में जो गेसी को ट्रबल इन पैराडाइज देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: कोफी किंग्सटन ने जो गेसी को हराया।

#TheDyad tried to get involved, but not on @TrueKofi's watch!@JoeGacy #WWENXT https://t.co/QhwMDhQyqw

- न्यू डे द्वारा दिए गए चैलेंज से प्रिटी डेडली तंग आ गए और उन्होंने गौंटलेट मैच के जरिए खुद को साबित करने का फैसला किया।

WWE NXT के मेन इवेंट में ग्रेसन वॉलर और ब्रॉन ब्रेकर का सैगमेंट

- WWE NXT के मेन इवेंट में ग्रेसन वॉलर ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ टॉक शो होस्ट किया। इस दौरान ग्रेसन वॉलर ने ब्रॉन ब्रेकर को गुस्सा दिलाने की कोशिश की। हालांकि, ब्रॉन ब्रेकर ने ग्रेसन वॉलर की बातों को हंसकर टाल दिया और ब्रॉन ने ही वॉलर को गुस्सा दिला दिया। इसके बाद ग्रेसन वॉलर ने ब्रॉन ब्रेकर के पिता का मजाक उड़ाने की कोशिश की लेकिन ब्रेकर ने उन्हें पंच जड़ने के बाद रिंग के बाहर कर दिया। जल्द ही, उन्होंने ग्रेसन वॉलर पर डाइव लगा दी और अंत में अपने टाइटल के साथ पोज दिया।

.@GraysonWWE said he wanted a viral moment...well I think @bronbreakkerwwe just gave him one!Is this a preview of #NewYearsEvil?#WWENXT https://t.co/Ei3i5puoG6

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment