WWE NXT रिजल्ट्स: Raw स्टार ने मचाया बवाल, दूसरी कंपनी के चैंपियन ने किया बड़ा ऐलान

WWE NXT, Pete Dunne, Trick Williams,
WWE NXT में काफी बवाल हुआ (Photo: WWE.com)

WWE NXT Results: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT में Raw स्टार पीट डन (Pete Dunne) ने काफी बवाल मचाया और दूसरी कंपनी के रेसलर ने बड़ा ऐलान किया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE NXT (3 सितंबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- NXT चैंपियन ईथन पेज और ट्रिक विलियम्स का सैगमेंट देखने को मिला। ट्रिक ने कहा कि वो पीट डन के साथ फिउड खत्म होने के बाद पेज से टाइटल वापस हासिल करेंगे। जल्द ही, डन ने आकर विलियम्स पर अटैक कर दिया और सिक्योरिटी ब्रॉल को रोकने की कोशिश करने लगी।

Ad

- जैडा पार्कर ने बैकस्टेज इजी डेम से बहस करके उनके साथ फ्यूचर मैच सेटअप किया

- द रैसकल्ज ने द ओसी के दखल का फायदा उठाकर ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच में गैलस और हैंक & टैंक को हराया। इस जीत के साथ ही रैसकल्ज टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर बन चुके हैं।

- बैकस्टेज रैसकल्ज ने NXT टैग टीम चैंपियंस एक्सिऑम और नाथन फ्रेजर को कहा कि वो टाइटल TNA ले जाएंगे।

- पीट डन ने लॉकर रूम में एक बार फिर ट्रिक विलियम्स पर अटैक कर दिया।

- लेक्सिस किंग ने सिंगल्स मैच में ओरो मेनसा को रोप्स की मदद से रोलअप के जरिए पिन करते हुए चीटिंग से जीत हासिल की।

- ओबा फेमी की टोनी डी'एंजेलो फैमिली से बहस देखने को मिली। जल्द ही, टोनी ने आकर कहा कि ओबा को आज स्टैक्स का सामना करना है

- गैलस के जो कॉफी बैकस्टेज जे'वॉन एवंस से छुटकारा पाने को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, नो क्वार्टर कैच क्रू ने आकर उन्हें शांत रहने को कहा। इसके बाद मार्क कॉफी ने कहा कि वो जे'वॉन से दुश्मनी खत्म होने के बाद उनसे हेरिटेज कप हासिल करेंगे।

- टैटम पैक्सली का सिंगल्स मैच में रोजमैरी से सामना हुआ। TNA रेसलर ने मुकाबले में टैटम को थोड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में पैक्सली ने उन्हें नी स्ट्राइक हिट करने के बाद अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद रोजमैरी और वेंडी चू ने टैटम पैक्सली पर हमला कर दिया। इसके बाद लायरा वैल्किरिया ने वापसी करते हुए टैटम को बचाया जिन्होंने अतीत में लायरा को धोखा दिया था।

Ad

- पीट डन के इंटरव्यू के दौरान उनपर ट्रिक विलियम्स ने हमला किया। ऐवा रैन ने गुस्से में आकर उन्हें अपना झगड़ा रिंग में खत्म करने को कहा

- TNA नॉकआउट्स चैंपियन जॉर्डिन ग्रेस ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए ऐलान किया कि ऐवा रैन ने उन्हें अगले हफ्ते NXT में अपने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज देने की इजाजत दे दी है।

- ट्रिक विलियम्स और पीट डन मैच में एक-दूसरे का बुरा हालत करते हुए दिखाई दिए। अंत में, डन ने विलियम्स को कमेंट्री टेबल पर स्लैम दिया और दोनों धराशाई हो गए। इसके बाद रेफरी ने डबल काउंट आउट से मैच का अंत कर दिया। मैच के बाद भी दोनों के बीच ब्रॉल जारी रहा और ऑफिशियल्स इसे रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।

Ad

- रिज हॉलैंड ने चेस यू पर हमला करने का कारण बताते हुए कहा कि उनके पूर्व साथियों ने उन्हें निराश किया था। रिज अपने पूर्व साथियों को भला-बुरा कहते हुए दिखाई दिए और उन्होंने चेस यू क्लासरूम में तोड़-फोड़ करने के अलावा MVP ट्रॉफी भी तोड़ दी।

- शॉन स्पीयर्स ने बैकस्टेज उन्हें पिछले हफ्ते हमले से बचाने के लिए ब्रूक्स जेनसेन को धन्यवाद दिया। जल्द ही, डियोन लेनोक्स ने ब्रूक्स के पास जाकर कहा कि शॉन उन्हें धोखे में रख रहे हैं

- जो कॉफी मैच में अपने फैक्शन गैलस की मदद से जे'वॉन एवंस को हराने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर ने आकर गैलस पर अटैक कर दिया। इसका फायदा उठाकर जे'वॉन ने जो को कॉर्कस्क्रू सेंटन देते हुए हराया।

- लायरा वैल्किरिया और टैटम पैक्सले एक बार फिर दोस्त बन गए। ये दोनों टैग टीम मैच में रोजमैरी और वेंडी चू का सामना करेंगे

- ऐवा रैन ने बैकस्टेज बताया कि अगले हफ्ते पीट डन और ट्रिक विलियम्स एक-दूसरे का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में सामना करेंगे। विजेता को 1 अक्टूबर को ईथन पेज के खिलाफ NXT चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

- ओबा फेमी ने सिंगल्स मैच में स्टैक्स को पावरबॉम्ब देते हुए हराया।

Ad

- अशांटे एडोनिस बैकस्टेज ब्रिनले रीस से बात कर रहे थे और एडी थॉर्प ने आकर उन्हें वहां से जाने को कहा।

- रेन सिंकलेयर ने बिना नो क्वार्टर कैच क्रू से पूछे जे'वॉन एवंस को हेरिटेज कप मैच ऑफर कर दिया और चार्ली डेम्पसी इससे गुस्सा थे

- जेडा पार्कर ने सिंगल्स मैच में जैजमिन निक्स को हिप चेक देकर पिन करते हुए हराया। फैलन हेनली और जेसी जेन ने मुकाबले के बाद जेडा पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया।

Ad

- बैकस्टेज फैटल अट्रैक्शन ने केलानी जॉर्डन पर तंज कसा और जेसी ने विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हासिल करने के इरादे जाहिर कर दिए।

- रॉक्सेन परेज़ ने No Mercy में जेडा पार्कर के खिलाफ अपनी जीत का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि वो ओस्का और इयो स्काई के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ देंगी। उन्होंने कहा कि कोई उन्हें हरा नहीं पाएगा। इसके बाद चेल्सी ग्रीन ने वापसी करते हुए खुद को NXT विमेंस चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर बताया। जल्द ही, जूलिया ने आकर ग्रीन को नी स्ट्राइक देकर धराशाई किया और उनका परेज़ के साथ स्टेयरडाउन देखने को मिला।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications