NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। साथ ही, बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) और मुस्तफा अली (Mustafa Ali) ने शो में नज़र आकर जमकर बवाल मचाया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT की शुरूआत में जेसी जेन vs जिजी डोलिन (विपनाइज्ड स्टील केज मैच)
- इस मुकाबले की शुरूआत होने से पहले ही जेसी जेन ने जिजी डोलिन पर हमला कर दिया और जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच की शुरूआत हुई। जेसी जेन ने जिजी डोलिन की लेदर बेल्ट से पिटाई कर दी और जिजी ने ट्रैशकैन लीड से जेसी पर हमला करते हुए अपनी वापसी की। इस मैच में बेसबॉल बैट और स्टील चेन का भी हथियार के रूप में इस्तेमाल हु। वहीं, मुकाबले के अंतिम पलों में जिजी डोलिन ने जेसी जेन को टेबल पर चोकस्लैम देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: जिजी डोलिन ने जेसी जेन को हराया।
- वेस ली के बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान द डायड ने आकर उन्हें जो गेसी का संदेश दिया। टाइलर बेट वहां वेस ली को डिफेंड करने आ गए और उन्होंने द डायड को भगा दिया।
- गैलस जब टोनी डी'एंजेलो का मजाक उड़ा रहे थे तो स्टैक्स ने आकर उनपर हमला कर दिया। जल्द ही, गैलस ने काउंटर अटैक करते हुए स्टैक्स की जमकर पिटाई कर दी।
- नोएम डार ने अपने नए दोस्त के साथ NXT चैंपियन कार्मेलो हेज के सेलिब्रेशन सैगमेंट में दखल दिया और उन्होंने शो में हेज के साथ टाइटल मैच सेटअप किया।
- रेजी ने बैकस्टेज कहा कि एक्सिऑम ने उनका मास्क उताकर उनकी आंखें खोल दी है और उन्होंने एक्सिऑम को धन्यवाद कहा।
द डायड vs वेस ली & टाइलर बेट
- टाइलर बेट ने मैच की शुरूआत होने के बाद जैगर रीड और रिप फ्लावर के खिलाफ अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने वेस ली को टैग दे दिया। जल्द ही, मुस्तफा अली नज़र आए और उन्होंने कमेंट्री टीम जॉइन की। अंत में वेस ली ने रिप फ्लावर पर डाइव लगाते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद टाइलर बेट ने जैगर रीड को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
नतीजा: वेस ली & टाइलर बेट ने द डायड को हराया।
- मैच के बाद आईवी नाइल ने रिंगसाइड पर ऐवा पर हमला कर दिया और क्रीड ब्रदर्स फाइट रोकने आ गए। जो गेसी ने रिंग में वेस ली पर हमला करने की कोशिश की लेकिन मुस्तफा अली ने उन्हें धराशाई कर दिया।
- टिफनी स्ट्रैटन NXT विमेंस चैंपियनशिप जीत को सेलिब्रेट करने के लिए रिंग में आईं और टिफनी ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते बैटल रॉयल मैच के जरिए उनके टाइटल को पहला चैलेंजर मिलेगा। इसके बाद थिया हेल और बाकी विमेंस सुपरस्टार्स ने टिफनी पर हमला करके उन्हें रिंग के बाहर भेज दिया।
- डैनी पालमर ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो जानना चाहती हैं कि किसने सोल रूका, वेंडी चू और निकिता लांयस जैसे सुपरस्टार्स पर हमला किया है। बिग स्क्रीन पर उन सुपरस्टार्स पर हुए हमले की रिकैप दिखाई गई और इसके बाद ब्लैक हुडी पहने शख्स ने डैनी पर हमला कर दिया। जल्द ही, मिस्ट्री अटैकर ने अपना चेहरा दिखाया और वो ब्लेयर डेवनपोर्ट थीं।
जो कॉफी vs स्टैक्स
- स्टैक्स ने जो कॉफी पर बैट से हमला किया और उन्हें ड्रॉपकिक दे दिया। जल्द ही, जो कॉफी ने मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई। उन्होंने दो मौकों पर स्टैक्स को सुपलेक्स देकर पिन किया लेकिन इन दोनों मौकों पर स्टैक्स ने किकआउट कर दिया। अंत में, जो कॉफी ने स्टैक्स को रनिंग हेडबट देने के बाद स्पिनिंग क्लोथ्सलाइन देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: जो कॉफी ने स्टैक्स को हराया।
कोरा जेड vs आईवी नाइल
- कोरा जेड का सिंगल्स मैच में आईवी नाइल से सामना हुआ। इस मैच की शुरूआत होने के बाद जेड ने नाइल पर दबदबा बनाया। जल्द ही, ऐवा ने मैच में दखल दिया और आईवी नाइल ने उन्हें ड्रैगन स्लिपर में जकड़ लिया। इसका फायदा उठाकर कोरा जेड ने आईवी नाइल को बिग नी स्ट्राइक देने के बाद डीडीटी देते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: कोरा जेड ने आईवी नाइल को हराया।
कार्मेलो हेज vs नोएम डार (WWE NXT चैंपियनशिप मैच)
- WWE NXT के मेन इवेंट में कार्मेलो हेज ने नोएम डार के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया। इस मैच के दौरान ओरो मेनसा और नोएम डार के बाकी साथियों ने हेज का ध्यान भटकाया। जब ट्रिक विलियम्स ने उनलोगों को रोकना चाहा तो रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया। इसके बाद भी नोएम डार के साथी कार्मेलो हेज का ध्यान भटकाने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। इस बार नाथन फ्रेजर और ड्रैगन ली ने आकर विरोध किया। इसके बाद कार्मेलो हेज ने रिंग के बाहर डाइव लगा दी और जल्द ही, उन्होंने रिंग में नोएम डार को अपना फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।
नतीजा: कार्मेलो हेज ने अपनी NXT चैंपियनशिप रिटेन की।
- मैच के बाद बैरन कॉर्बिन नज़र आए और उन्होंने NXT चैंपियन कार्मेलो हेज पर हमला करते हुए बवाल मचा दिया और इसके बाद उन्होंने टाइटल के साथ पोज दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।