WWE NXT Results (31 December 2024): WWE NXT का हालिया एपिसोड एकदम जबरदस्त रहा। यहां NXT के ईयर एंड अवॉर्ड दिए और कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। ईथन पेज (Ethan Page) ने एक सुपरस्टार का हाथ तोड़ दिया। इसके अलावा मेन इवेंट में NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) और जायंट सुपरस्टार ओबा फेमी की हालत खराब हो गई। इस आर्टिकल में हम NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट के नतीजों पर एक नज़र डालने वाले हैं।
WWE NXT रिजल्ट्स
- केलानी जॉर्डन और लोला वाइस के बीच मैच हुआ। अंत में कोरा जेड का दखल हुआ और वाइस का ध्यान भटक गया। जॉर्डन ने फायदा उठाकर रोलअप की मदद से जीत दर्ज की। कोरा जेड ने मैच के बाद वाइस और जॉर्डन पर केंडो स्टिक से हमला किया। स्टैफनी वकेर आईं और वाइस के साथ मिलकर कोरा को घेर लिया। जेड हट गईं और लोला का मूव गलती से स्टैफनी पर लग गया।
- WWE ने NXT के मैच ऑफ द ईयर का खिताब ओबा फेमी vs जोश ब्रिग्स vs डाइजैक मैच को दिया, जो Stand & Deliver 2024 में हुआ था।
- जूलिया ने अपने वीडियो पैकेज में नई NXT विमेंस चैंपियन बनने का दावा ठोका।
- WWE ने NXT मोमेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जो हेंड्री को दिया, जिनका बाद में एक वीडियो भी देखने को मिला।
- बैकस्टेज सेड्रिक एलेक्जेंडर ने जे'वॉन एवंस के चोटिल होने को लेकर बात की और ईथन पेज की हालत खराब करने का दावा किया। पेज आए और उन्होंने सेड्रिक को धमकी दी। दोनों का ब्रॉल हुआ और वो लड़ते हुए रिंगसाइड पर आ गए। यहां से उनका मैच ऑफिशियल हुआ।
- ईथन पेज और सेड्रिक एलेक्जेंडर का मैच तुरंत देखने को मिला। पेज ने डॉमिनेंट अंदाज में जीत दर्ज की और मैच के बाद उन्होंने सेड्रिक पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने एलेक्जेंडर के हाथ को चोटिल किया।
- बैकस्टेज टैग टीम स्टार्स की बहस हुई। इसी बीच शॉन स्पीयर्स और वेस ली ने एक-दूसरे पर निशाना साधा।
- शॉट्ज़ी और जिजी डोलिन vs केडन कार्टर और कटाना चांस vs लैश लैजेंड और जकारा जैक्सन ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच हुआ। मैच अच्छा रहा और अंत में जेसी जेन ने दखल देकर जिजी पर हमला किया। लैश और जैक्सन ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की। बड़ी स्क्रीन पर अनहोली यूनियन नज़र आए और उन्होंने लैश-जकारा के साथ मैच टीज़ किया।
- बैकस्टेज स्टैफनी वकेर और लोला वाइस की बहस हुई। इसी बीच केलानी जॉर्डन ने उन्हें शांत करने की कोशिश की। जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने आकर स्टैफनी vs लोला vs जॉर्डन vs कोरा जेड फैटल 4 वे मैच का ऐलान किया, जहां विजेता का सामना NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन फैलन हेनली से होगा।
- ऐवा रैन ने बैकस्टेज लेक्सिस किंग से हेरिटेज कप लेकर चार्ली डेम्पसी को दिया। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते दोनों के बीच इस कप के लिए मैच होगा। विजेता ही कप का हकदार होगा।
- WWE ने NXT टैग टीम ऑफ द ईयर का इनाम फ्रैक्सिऑम को दिया। उनका इंटरव्यू हुआ और OTM ने आकर उनके खिलाफ मैच के संकेत दिए।
- इज़ी डेम ने रिंगसाइड पर मौजूद ज़ारिया की मौजूदगी का फायदा उठाकर सोल रुका को सिंगल्स मैच में हरा दिया। मैच के बाद सोल ने ज़ारिया से गलती से उनपर मूव लगाने के लिए काफी मांगी।
- WWE ने NXT फीमेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर का इनाम रॉक्सेन परेज़ को दिया। परेज़ ने बैकस्टेज इंटरव्यू में अपनी तारीफ की।
- वेस ली, टायसन डुपोंट और टायरेक इगवे ने टैग टीम मैच में हैंक वॉकर, टैंक लेजर और आंद्रे चेस को हरा दिया। आंद्रे मैच बीच में छोड़कर ही चले गए थे।
- बैकस्टेज आंद्रे चेस ने बताया कि चेस यू खत्म हो गया है।
- NXT मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर का खिताब दिया जाने वाला था। ओबा फेमी ने दखल दिया और और दावा किया कि उन्हें यह अवॉर्ड मिलना चाहिए। बाद में बताया कि इसका अर्थ नहीं है। उन्होंने अगला NXT चैंपियन बनने का दावा किया। ट्रिक विलियम्स आए और दोनों के बीच बहस हुई। एडी थॉर्प आए और दोनों पर पीछे से हमला किया। मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर अवॉर्ड से उन्होंने फेमी पर हमला किया और फिर चैंपियनशिप उठाकर सेलिब्रेट किया।
इसी के साथ NXT खत्म हुआ।