NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड के दौरान कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और इस शो की शुरूआत भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान (Veer Mahaan) & सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) के टैग टीम मैच से हुई। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT की शुरूआत में इंडस शेर vs द क्रीड ब्रदर्स- इंडस शेर (वीर महान & सांगा) का टैग टीम मैच में द क्रीड ब्रदर्स से सामना हुआ। यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में इन दोनों टीम्स ने एक-दूसरे को जबरदस्त फाइट दी। जिंदर महल भी मैच में दखल देते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद आईवी नाइल रिंग एप्रन पर नज़र आईं। हालांकि, जूलियस क्रीड गलती से रिंग एप्रन पर खड़ी आईवी नाइल से जोर से टकरा गए। इसका फायदा उठाकर वीर महान ने जूलियस क्रीड को क्लोथ्सलाइन दे दिया और इसके बाद सांगा ने जूलियस को चोकस्लैम देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: इंडस शेर ने द क्रीड ब्रदर्स को हराया।WWE@WWE.@JuliusCreedWWE has some INSANE strength #WWENXT691134.@JuliusCreedWWE has some INSANE strength 😱😱😱#WWENXT https://t.co/fsUXRTCFj9- NXT में बैकस्टेज टाइलर बेट और एक्शियम ने मैच सेटअप किया।- इंडी हार्टवेल का कोरा जेड के साथ मैच होना था और कोरा जेड ने आकर इंडी के Royal Rumble मैच से एलिमिनेट होने के लिए मजाक उड़ाया।इंडी हार्टवेल vs जोई स्टार्क- जोई स्टार्क ने मैच की शुरूआत से ही इंडी हार्टवेल पर दबदबा बनाते हुए अपने कुछ बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। इसके बाद इंडी हार्टवेल ने फाइट बैक किया लेकिन जोई स्टार्क ने मैच पर अपना कंट्रोल बनाए रखा और अंत में इंडी को रोप्स में फंसाने के बाद GTS वैरिएंट देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: जोई स्टार्क ने इंडी हार्टवेल को हराया।WWE@WWE.@ZoeyStarkWWE wanted more than just the win but not on @SolRucaWWE's watch!@indi_hartwell #WWENXT514100.@ZoeyStarkWWE wanted more than just the win but not on @SolRucaWWE's watch!@indi_hartwell #WWENXT https://t.co/8FeZ1DstTE- मैच के बाद जोई स्टार्क ने इंडी हार्टवेल पर हमला कर दिया और जल्द ही, सोल रूका ने आकर उन्हें बचाया।- वेस ली ने Vengeance Day में डाइजैक के खिलाफ होने जा रहे अपने मैच को हाइप किया। जल्द ही, डाइजैक और वॉन वैगनर भी वहां आ गए। इसके बाद वेस ली ने डाइजैक vs वॉन वैगनर का मैच कराने का आईडिया दिया।डाइजैक vs वॉन वैगनर- मैच के पहले ही डाइजैक और वॉन वैगनर के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। वहीं, मैच शुरू होने के बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स से खतरनाक एक्शन देखने को मिला और ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, डाइजैक ने वॉन वैगनर के ओलंपिक स्लैम को काउंटर करने के बाद उन्हें फीस्ट योर आइज मूव देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: डाइजैक ने वॉन वैगनर को हराया।WWE@WWE.@WWEVonWagner almost pulled off a HUGE upset over Dijak!#WWENXT41790.@WWEVonWagner almost pulled off a HUGE upset over Dijak!#WWENXT https://t.co/ily2LL6aOU- पार्किंग लॉट में चोटिल हुईं निकिता लायंस की इंजरी पर अपडेट सामने आया। उनकी सर्जरी सफल रही और वो जल्द ही वापसी कर सकती हैं।- टोनी डी'एंजेलो बैकस्टेज स्टैक्स के साथ मौजूद थे और स्टैक्स ने अगले हफ्ते डाइजैक का बुरा हाल करने की बात कही।-Vengeance Day में ब्रॉन ब्रेकर और ग्रेसन वॉलर के बीच होने जा रहे स्टील केज मैच को शॉर्ट वीडियो के जरिए हाइप किया गया।एक्शियम vs टाइलर बेटटाइलर बेट और एक्शियम के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स ने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मैच को शानदार बना दिया था। अंत में, एक्शियम ने टाइलर बेट को सुपरकिक & हरिकाना दे दिया। हालांकि, जल्द ही टाइलर बेट ने एक्शियम को टाइलर ड्राइवर 97 देते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: टाइलर बेट ने एक्शियम को हराया।WWE@WWEWay to ruin the moment @damonkempwwe #WWENXT40485Way to ruin the moment @damonkempwwe 😡#WWENXT https://t.co/QoXqdZ3BEO- डेमन केम्प ने मैच के बाद आकर एक्शियम को यूरेनेज बैकब्रेकर दे दिया।- इस्ला डॉन ने एल्बा फायर को खुद की तरह एविल बनने की ट्रेनिंग दी।- NXT विमेंस चैंपियन रॉक्सेन पेरेज़ शो में टॉक्सिक अट्रैक्शन के साथ इंटरव्यू देते हुए दिखाई दीं। इसके बाद उन्होंने टॉक्सिक अट्रैक्शन पर हमला कर दिया।डैनी पालमर vs स्टीवी टर्नर- स्टीवी टर्नर का सिंगल्स मुकाबले में डैनी पालमर से सामना हुआ। डैनी इस मैच में स्टीवी को ज्यादा फाइट नहीं दे पाईं और मैच में ज्यादातर वक्त स्टीवी टर्नर का दबदबा देखने को मिला। वहीं, अंत में स्टीवी टर्नर ने डैनी पालमर को यूरेनेज देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया।नतीजा: स्टीवी टर्नर ने डैनी पालमर को हराया।WWE@WWE.@StevieTurnerWWE is here and she is not messing around.#WWENXT516139.@StevieTurnerWWE is here and she is not messing around.#WWENXT https://t.co/fB0iBVuG0nचार्ली डेम्पसे vs ड्रू गुलक- चार्ली डेम्पसे और ड्रू गुलक के बीच मैच देखने को मिला। इन दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर बेहतरीन मैच देने की कोशिश की और हैंक वॉकर मैच में ड्रू गुलक को चीयर कर रहे थे। हालांकि, ड्रू गुलक ने चार्ली डेम्पसे को गलती से हैंक वॉकर पर धक्का दे दिया। इसके बाद ड्रू गुलक ने चार्ली डेम्पसे को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया था।नतीजा: ड्रू गुलक ने चार्ली डेम्पसे को हराया।WWE@WWECharlie Dempsey is making @DrewGulak earn it tonight!#WWENXT30669Charlie Dempsey is making @DrewGulak earn it tonight!#WWENXT https://t.co/oIlnppqCUP- NXT में बैकस्टेज दिखाया गया कि वॉन वैगनर का प्रतिनिधित्व करते हुए रॉबर्ट स्टोन तंग आ चुके हैं।चेस यू vs द डायड vs इदरिस एनोफ & मलिक ब्लेड- यह एक NXT टैग टीम चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच था और इस मैच की शुरूआत द डायड के रिप फोलर ने चेस यू के ड्यूक हडसन के साथ मिलकर की। इस मैच में बड़ी शर्त जुड़ी होने की वजह से तीनों टीम्स ने जीत हासिल करने के लिए जी-जान लगा दी थी। अंत में एवा रेन ने मैच में दखल देने की कोशिश की लेकिन उनके दखल देने से पहले ही थिया हेल ने उनपर हमला कर दिया। जल्द ही, ड्यूक हडसन ने द डायड के जैगर रीड का ध्यान भटके होने का फायदा उठाते हुए उन्हें फ्लैटलाइनर देते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।नतीजा: चेस यू ने जीता NXT टैग टीम चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच।WWE@WWE#CHASEU IS HEADING TO #VENGEANCEDAY!!!@theahail_wwe @AndreChaseWWE @sixftfiiiiive #WWENXT543121#CHASEU IS HEADING TO #VENGEANCEDAY!!!@theahail_wwe @AndreChaseWWE @sixftfiiiiive #WWENXT https://t.co/UHz3zHMC3cWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।