NXT: WWE NXT का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। इस शो में अच्छे मैचों का आयोजन किया गया और सैगमेंट्स भी चर्चा का विषय रहे। दो टाइटल मैच बुक किए गए और टॉप सुपरस्टार ने चैंपियन को धोखा भी दिया। इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड के नतीजों को लेकर बात करने वाले हैं।
WWE NXT रिजल्ट्स
- नई NXT विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेल ने शो की शुरुआत की। उन्होंने रॉक्सेन परेज़ को धन्यवाद कहा और फिर ज़ोई स्टार्क ने आकर इंटरफेयर किया। उनके बीच बहस हुई और विमेंस टाइटल मैच भी तय हो गया।
- प्रिटी डेडली ने एक बेहतरीन टैग टीम मैच में टोनी डी'एंजेलो और स्टैक्स को पराजित कर दिया।
- डाइजैक और ओडेसी जोन्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मैच में डाइजैक ने मूनसॉल्ट लगाकर पिन करते हुए जीत हासिल की।
- नाथन फ्रेज़र और ड्रैगन ली के बीच मैच हुआ। इस सिंगल्स मैच में ड्रैगन ली ने नाथन पर जंपिंग किक लगाई और पिन करके जीत हासिल की।
- आंद्रे चेस ने बैकस्टेज टाइलर बेट को बड़े मैच में जीत के लिए धन्यवाद कहा। ड्यूक हुडसन इससे गुस्सा हो गए और चेस ने बताया कि अगले हफ्ते उनका भी ट्रॉफी के साथ सम्मान होगा।
- नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस एल्बा फायर और एल्सा डौन ने अन्य टीमों को चेतावनी दी।
- इंडी हार्टवेल और ज़ोई स्टार्क के बीच NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में जबरदस्त एक्शन के बाद आखिर हार्टवेल ने क्रूसीफिक्स पिन द्वारा जीत हासिल की। साथ ही टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद टिफनी स्ट्रेटन ने आकर इंडी को कंफ्रंट किया और पीछे से आकर कोरा जेड ने चैंपियन पर हमला किया। स्ट्रेटस और जेड के बीच बहस हुई।
- आईवी नाईल और टैटूम पैक्सली के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। यहां नाईल ने टैटूम को ड्रैगन स्लीपर सबमिशन में फंसाया और जीत प्राप्त की।
- इल्जा ड्रैगूनोव और वॉन वैग्नर के बीच बैकस्टेज कंफ्रंटेशन हुआ। रॉबर्ट स्टोन ने आकर उन्हें अलग किया।
- वेस ली और एक्सिऑम के बीच नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैच हुआ। इस धमाकेदार मैच में वेस ने कार्डियक किक लगाकर एक्सिऑम को धराशाई किया। साथ ही पिन करके टाइटल रिटेन रखा। मैच के बाद एक्सिऑम को वॉइस मैसेज सुनाई दिया और फिर स्क्रिप्ट्स ने आकर उनपर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने खुद को बचाया और स्क्रिप्ट्स को ही धराशाई कर दिया।
- नए NXT चैंपियन कार्मेलो हेज ने जीत को सेलिब्रेट किया और फिर ब्रॉन ब्रेकर को बुलाया। उन्होंने ब्रेकर की तारीफ की और उनका हाथ ऊपर किया। अचानक ब्रेकर ने हेज पर हमला कर दिया और फिर ट्रिक विलियम को भी निशाना बनाया।
इस तरह से NXT के बेहतरीन एपिसोड का अंत हो गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
