WWE NXT Results (4 February 2025): Vengeance Day 2025 से पहले WWE NXT का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। NXT में Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने नज़र आते हुए हुंकार भरी। वहीं, फेमस सुपरस्टार की 4 साल बाद कंपनी में चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। इसके अलावा मेन इवेंट में NXT चैंपियन की हार समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT (4 फरवरी 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- स्टैफनी वकेर का सिंगल्स मैच में जेसी जेन से सामना हुआ। इन दोनों के बीच अच्छा मुकाबला हुआ और जेन को फैटल इंफ्लूएंस की मदद मिली। जब अंत में जैजमिन निक्स ने मैच में दखल दिया तो स्टैफनी ने अटैक करके उन्हें धराशाई कर दिया। जल्द ही, वकेर ने जेसी को मोडिफाइड बैकब्रेकर देकर जीत हासिल कर ली।
- लेक्सिस किंग ने प्रोमो देते हुए कहा कि वो WWE इतिहास का सबसे बड़ा स्टार बनने की राह पर हैं। लेक्सिस ने विलियम रीगल और दूसरों को उनकी मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही किंग ने कहा कि वो अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलेंगे। लेक्सिस किंग ने हेरिटेज कप के अब से नॉर्मल सिंगल्स मैच में डिफेंड करने का खुलासा किया। फैंडांगो ने 4 साल बाद कंपनी में वापसी करते हुए खुद को JDC के रूप में इंट्रोड्यूस किया और किंग से अगले हफ्ते हेरिटेज कप टाइटल मैच मांगा। लेक्सिस इसके लिए तैयार हो गए।
- रिज हॉलैंड और स्टैक्स का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इजी डेम ने अंत में दखल देकर स्टैक्स की मदद की। हालांकि, इसका रिज पर ज्यादा असर नहीं हुआ और उन्होंने स्टैक्स को रिडीमर देकर मैच जीत लिया।
- जिजी डोलिन-टैटम पैक्सले vs सोल रूका-ज़ारिया का टैग टीम मैच देखने को मिला। मुकाबले में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को हराने की पूरी कोशिश की और अंत में सोल ने डोलिन को फिनिशर देते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
- ट्रिक विलियम्स ने इंटरव्यू में कहा कि वो ऑस्टिन थ्योरी, ग्रेसन वॉलर से ज्यादा टाइटल मैच डिजर्व करते हैं और ओबा फेमी यह जानते हैं।
- बेली और रॉक्सेन परेज़ ने सैगमेंट में एक-दूसरे पर जमकर तंज कसा। परेज़ ने Vengeance Day में जूलिया से टाइटल जीतने का दावा किया। NXT विमेंस चैंपियन जूलिया भी आ गईं और उन्होंने अगले इवेंट में बेली और परेज़ को हराने का दावा किया। इसके बाद Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर ने वापसी करते हुए NXT को अपना घर बताया और हुंकार भरते हुए कहा कि वो उन सभी को हरा सकती हैं। जल्द ही, कोरा जेड ने आकर बेली और जूलिया पर हमला किया जबकि रॉक्सेन परेज़ भाग खड़ी हुईं।
- रिज हॉलैंड ने कहा कि वो बिना दखल वाले मैच में टोनी डी'एंजेलो से टाइटल जीत जाएंगे। इजी डेम ने स्टील केज मैच का सुझाव दिया और रिज-टोनी इसके लिए तैयार हो गए।
- केलानी जॉर्डन और कार्मेन पेट्रोविक ने सिंगल्स मैच में एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में जॉर्डन ने कार्मेन को क्रॉस फेस में जकड़कर टैप आउट करा दिया। केलानी ने मैच के बाद भी प्रेटोविक को सबमिशन में जकड़ लिया और उन्हें आजाद करने को तैयार नहीं थी। इस वजह से रेफरी ने कार्मेन पेट्रोविक को DQ के जरिए विजेता घोषित कर दिया।
- बेली ने बैकस्टेज अगले हफ्ते के लिए ऐवा रैन से कोरा जेड के खिलाफ मैच मांगा। जल्द ही, जोश ब्रिग्स और योशिकी इनामुरा ने आकर ऐवा से अगले हफ्ते उनका टैग टीम मैच बुक करने को कहा।
- WWE NXT के मेन इवेंट में ओबा फेमी-ट्रिक विलियम्स का टैग टीम मैच में ए टाउन डाउन अंडर से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच तगड़ी फाइट हुई। साथ ही, ओबा और ट्रिक के बीच टेंशन भी देखने को मिली। अंत में, एडी थॉर्प ने आकर विलियम्स पर बेल्ट से अटैक कर दिया। इसका फायदा उठाकर ग्रेसन वॉलर ने ट्रिक विलियम्स को फिनिशर देकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले में हार के बाद WWE NXT चैंपियन फेमी ने विलियम्स को रिंग में अकेला छोड़ दिया और थॉर्प ने ट्रिक की हालत खराब कर दी। इसके बाद ऑफिशियल्स उन्हें रोकने वहां आ गए।