WWE NXT Results (4 March 2025): WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के मेन इवेंट में नया चैंपियन मिला। इसके साथ ही टॉप सुपरस्टार बुरी तरह चोटिल हो गया। यही नहीं, द अंडरटेकर (The Undertaker) को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। वहीं, जबरदस्त मैच भी देखने को मिले और कुछ मुकाबलों का विवादित तरीके से अंत देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE NXT (4 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- चेल्सी ग्रीन-पाइपर निवेन का टैग टीम मैच में ज़ारिया-सोल रूका से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच अच्छी फाइट हुई। अंत में ज़ारिया ने पाइपर को चेल्सी पर F5 दे दिया। जल्द ही, रूका ने ग्रीन को सोल स्नैचर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
- कोरा जेड और जॉर्डिन ग्रेस के बीच बैकस्टेज बहस हुई। ऐवा रैन ने इन दोनों को रिंग में एक-दूसरे से निपटने को कहा।
- जब ट्रिक विलियम्स बैकस्टेज ऐवा रैन से बात कर रहे थे तो केल डिक्सॉन-यूरिया कॉनर्स वहां ऐवा से आंद्रे चेस के बारे में बात करने आ गए। इसके बाद ट्रिक ने केल पर अटैक कर दिया और रैन ने इन दोनों के बीच मैच बुक कर दिया।
- जैडा पार्कर का सिंगल्स मैच में केलानी जॉर्डन से सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में, जैडा ने केलानी के स्प्लैश मूव से बचने के बाद उन्हें रनिंग नी देते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद जैडा ने जूलिया और स्टैफनी वकेर को ललकारते हुए कहा कि वो Roadblock में उन दोनों के मैच पर नज़र बनाए रखने वाली हैं।
- टोनी डी'एंजेलो फैमिली बैकस्टेज मौजूद थी और टोनी ने कहा कि NXT में केवल एक फैमिली है। इसके साथ ही डी'एंजेलो ने शॉन स्पीयर्स और उनके ग्रुप को धमकी दी।
- ओबा फेमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो TNA स्टार से नहीं हारने वाले हैं और मूस को NXT चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं करने देंगे।
- हार्डी बॉयज ने प्रोमो देते हुए कहा कि उन्हें अपने घर WWE आकर अच्छा लगा। इसके बाद हैंक-टैंक ने आकर उनसे सलाह मांगी और दिग्गजों ने उन्हें आराम छोड़कर कड़ी मेहनत करने को कहा। जल्द ही, जोश ब्रिग्स-इनामुरा ने हार्डी बॉयज से TNA टैग टीम टाइटल शॉट मांगा। हैंक-टैंक और ब्रिग्स-इनामुरा के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। इसके बाद फ्रैक्सियम ने आकर हार्डी बॉयज से इस चीज को लेकर बहस की कि दुनिया में सबसे बेस्ट टैग टीम कौन है और अपने मैच को हाइप किया।
- कोरा जेड ने सिंगल्स मैच में जॉर्डिन ग्रेस का सामना किया। इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा आया जब कोरा फाइट करना जारी नहीं रख पाईं और वो बुरी तरह चोटिल हो गईं। इस वजह से रेफरी ने मुकाबले को खत्म करते हुए ग्रेस को विजेता घोषित कर दिया।
- अगले हफ्ते Roadblock में द अंडरटेकर के साथ-साथ बुकर टी, मिकी जेम्स और बबा रे डडली मौजूद रहेंगे।
- ईथन पेज और जे'वॉन एवंस ने अगले हफ्ते Roadblock में होने वाले स्ट्रीट फाइट मैच से पहले इंटरव्यू देते हुए हुंकार भरी।
- ट्रिक विलियम्स ने मैच शुरू होते ही केल डिक्सॉन पर मुक्कों की बरसात कर दी। रेफरी ने बिना देर किए हुए मुकाबले का अंत करते हुए ट्रिक को विजेता घोषित कर दिया। एडी थॉर्प ने बालकनी में आकर ट्रिक का दिमागी संतुलन बिगड़ने का दावा किया और उन्हें NXT Underground मैच के लिए चैलेंज कर दिया।
- रॉक्सेन परेज़ ने बैकस्टेज जॉर्डिन ग्रेस पर स्टील चेयर से अटैक करते हुए उनका NXT में स्वागत किया।
- TNA X-Division चैंपियन मूस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो ओबा फेमी को धराशाई करके NXT के फेस बनना चाहते हैं।
- ऐवा रैन ने नज़र आते हुए ऐलान किया कि निकट भविष्य में रॉक्सेन परेज़ और जॉर्डिन ग्रेस के बीच मैच होगा। फैटल इंफ्लूएंस ने आकर ऐवा से अभी तक फैलन हेनली को टाइटल रीमैच नहीं मिलने की शिकायत की।
- टोनी डी'एंजेलो ने WWE NXT के मेन इवेंट में शॉन स्पीयर्स के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड की। टोनी और शॉन के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। वहीं, इजी डेम मैच में दखल देते हुए दिखाई दीं। इस वजह से डी'एंजेलो फैमिली और स्पीयर्स के टीम के बीच ब्रॉल की शुरूआत हो गई। अंत में, टोनी डी'एंजेलो ने शॉन स्पीयर्स को फिनिशर देना चाहा लेकिन उनकी कमर ने जवाब दे दिया। इसका फायदा उठाकर शॉन ने टोनी को पिन करते हुए नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।