WWE NXT रिजल्ट्स: SmackDown Superstars की चीटिंग से हुई चैंपियनशिप मैच में हार, चैंपियन पर हुआ बुरी तरह हमला

Ujjaval
WWE NXT ने फैंस को प्रभावित किया
WWE NXT ने फैंस को प्रभावित किया

NXT: WWE NXT का एपिसोड बहुत शानदार साबित हुआ। इस शो में स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार्स ने आकर चैंपियनशिप मैच लड़ा। साथ ही NXT के अगले इवेंट Halloween Havoc के लिए स्टीप्यूलेशन (शर्तों) वाले कुछ मैच तय हुए। खैर, इस आर्टिकल में हम NXT में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों को लेकर बात करेंगे।

WWE NXT रिजल्ट्स

- प्रिटी डेडली का सैगमेंट देखने को मिला और वो ब्रिटिश लोगों के जैसे कपड़े पहने हुए थे। SmackDown ब्रांड के ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने एंट्री की और NXT टैग टीम चैंपियंस पर हमला करके उन्हें रिंग के बाहर कर दिया।

- पार्किंग लोट में एल्बा फायर ने टॉक्सिक एक्ट्रेक्शन पर हमला किया और NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज का बुरा हाल किया। वो उन्हें अपने साथ कार में लेकर चली गईं। जेसी जेन और जिजी डोलिन को अब अकेले ही चीज़ों को संभालना होगा।

- कार्मेलो हेस और ओरो मेंसाह के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। अंत में ट्रिक विलियम्स ने इंटरफेयर किया और इसी कारण हेस को जीत मिली।

- क्रीड ब्रदर्स बैकस्टेज थे और इस दौरान उन्होंने बताया कि ब्रूटस लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं। इसी कारण ड्यूक हुडसन ने आकर उनका मजाक बनाया और फिर जूलियस ने उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज किया।

- NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए होने वाले लैडर मैच का क्वालिफाइंग मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में वॉन वैग्नर और आंद्रे चेस आमने-सामने आए। वैग्नर ने ओलंपिक स्लैम लगाकर मैच जीता। कमेंट्री टेबल पर कार्मेलो हेस बैठे थे और उनपर वेस ली ने हमला किया।

- बैकस्टेज सांगा की मुलाकात वीर महान से हुई, जो NXT के इस शो का हिस्सा थे।

- लैश लैजेंड और वेंडी चू के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस धमाकेदार मुकाबले में वेंडी ने टॉप रोप से अपना फिनिशर लगाकर लैश को पिनफॉल द्वारा हराया।

- वेस ली का बैकस्टेज इंटरव्यू चल रहा था और इसी बीच स्टैक्स ने एंट्री की। उन्होंने कहा कि ली के कारण टोनी डी-एंजेलो चोटिल हुए हैं।

- टॉक्सिक अट्रेक्शन का जोई स्टार्क और निकिता लायंस के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर्स मैच देखने को मिला। मैच में डोलिन और जेन के पास मैंडी रोज का साथ नहीं था। इसी कारण जोई और निकिता को जीत मिली।

- ग्रेसन वॉलर का टॉक शो सैगमेंट देखने को मिला। इसपर रॉक्सेन पेरेज और कोरा जेड स्पेशल गेस्ट थीं। दोनों ही विमेंस सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर निशाना साधा और बेइज्जती की। इसी बीच वॉलर ने बताया कि रॉक्सेन और कोरा के बीच व्हील स्पिन करने पर जो मैच आएगा, वो होगा। वॉलर ने व्हील स्पिन किया और 'Weapons Wild' मैच आया। बाद में विमेंस सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला और इसी बीच मास्क में एक व्यक्ति ने वॉलर को रिंग के नीचे खींचा। बाद में पता चला कि वो अपोलो क्रूज हैं।

- जूलियस क्रीड ने ड्यूक हुडसन का सामना किया और उन्हें बहुत ही आसानी से हरा दिया। डेमोन कैंप ने एंट्री की और बताया कि अगर Halloween Havoc में जूलियस की हार होती है तो उनके भाई ब्रूटस को NXT छोड़कर जाना होगा। उनके बीच एम्बुलेंस मैच तय हो गया।

- ज़ायोन क्वीन ने एक सिंगल्स मैच में हैंक वॉकर को आसानी से हरा दिया। मैच के बाद क्वीन ने उनपर हमला जारी रखा और क्विंसी एलियट ने आकर उन्हें बचाया।

- कैमरॉन ग्रिम्स बैकस्टेज एक लाल हूडी वाले व्यक्ति से बात कर रहे थे। इसी बीच जो गेसी और उनके साथियों ने मिलकर ग्रिम्स पर हमला किया। साथ ही लाल हूडी वाले व्यक्ति को अपनी टीम में शामिल किया।

- ब्रॉन ब्रेकर बैकस्टेज थे और इसी बीच जेवियर बर्नल ने आकर उन्हें मैच के लिए चैलेंज किया। NXT चैंपियन ने चुनौती को स्वीकारा।

- प्रिटी डेडली और ब्रॉलिंग ब्रुट्स के बीच NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में इम्पीरियम ने इंटरफेयर किया और ब्रॉलिंग ब्रुट्स की हार हुई। SmackDown सुपरस्टार्स को अपने दुश्मनों के कारण चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला।

इस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment