NXT: WWE NXT का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। NXT के इस एपिसोड में SmackDown सुपरस्टार को टाइटल मैच में करारी हार मिली। वहीं, फेमस सुपरस्टार्स को किडनैप किया गया। इसके साथ ही शो में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले। साथ ही, NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) विवादों में फंसते हुए नज़र आए। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE NXT के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।WWE NXT (7 मई 2022) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:- वेस ली ने सिंगल्स मैच में जोश ब्रिग्स को पिन करते हुए हराया। ओबा फेमी ने मुकाबले के बाद आकर ली, ब्रिग्स और आईवार पर हमला करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। View this post on Instagram Instagram Post- टायसन डूपोंट और टायरक लगवे टैग टीम टाइटल मैच चाहते थे। जल्द ही, नो क्वार्टर कैच क्रू ने आकर उनका मजाक उड़ाने के बाद उनके खिलाफ मैच सेटअप किया।- शेना बैज़लर ने कार्मेन पेट्रोविक को किराफुदा लॉक में जकड़ते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- केलानी जॉर्डन और फैलन हेनली ने बैकस्टेज झड़प करके मैच सेटअप कर लिया।- नो क्वार्टर कैच क्रू रिपब्लिक के टायसन डूपोंट और टायरक लगवे के खिलाफ मैच में स्टैक्स गेस्ट रेफरी के रूप में नज़र आए। स्टैक्स इस मुकाबले में टायसन और टायरक की मदद करते हुए दिखाई दिए। चार्ली डेम्पसी ने उनका विरोध किया और गेस्ट रेफरी ने उन्हें स्ट्राइक देकर धराशाई किया। इसके बाद लगवे ने चार्ली को रोलअप के जरिए पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। View this post on Instagram Instagram Post- एरियाना ग्रेस के जाने के बाद जिजी डोलिन ने बैकस्टेज कहा कि वो ग्रेस की तरह जिंदगी जी कर तंग आ चुकी हैं।- मीचीन ने सिंगल्स मैच में एरियाना ग्रेस को जर्मन सुपलेक्स और सोल फूड देते हुए हराया।- थिया हेल बैकस्टेज रिज हॉलैंड से बात कर रही थीं तभी चेस यू और लेक्सिस किंग वहां आ गए। जल्द ही, किंग ने आकर मैच सेटअप कर लिया। - NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स सुपरनोवा सेशंस पर लिफाफे के अंदर मौजूद चीज़ के बारे में पता लगाने आए। नोएम डार ने खुलासा किया कि लिफाफे के अंदर एक तस्वीर है जिसमें ट्रिक अपना पैर रोप्स के नीचे रखकर उन्हें पिन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। डार ने उन्हें फ्रॉड बताते हुए उनके टाइटल रन को नकली कहा। विलियम्स ने संकेत दिए कि लैश लैजेंड ग्रुप से एक सीक्रेट छुपा रही हैं। इसके बाद लैश आनन-फानन में वहां से जाने लगी और कहा कि अभी इसका समय नहीं आया है। जल्द ही, नोएम ने NXT चैंपियन को बिग फोरआर्म देकर धराशाई करने के बाद टाइटल के साथ पोज दिया। View this post on Instagram Instagram Post- फैलन हेनली ने सिंगल्स मैच में केलानी जॉर्डन की खुले टर्नबकल से टक्कर कराई और जल्द ही उन्हें नी स्ट्राइक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- NXT Women's Combine का रिजल्ट सामने आ चुका है। सोल रूका पहले, थिया हेल दूसरे और जैडा पार्कर तीसरे स्थान पर रहीं। पहली नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बनने के लिए 12 फाइनलिस्ट को मैचों की सीरीज में एक-दूसरे का सामना करना होगा। View this post on Instagram Instagram Post- ड्यूक हुडसन ने सिंगल्स मैच में लेक्सिस किंग का सामना किया। इस मैच के दौरान रिज हॉलैंड स्टील चेयर लेकर रिंग में आ गए। इससे ड्यूक का ध्यान भटका और किंग ने उन्हें सुपरकिक हिट करने के बाद कोरोनेशन देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।- जैजमिन निक्स ने चोट से उबर रही जेसी जेन का थिया हेल से बदला लेने का प्रण लिया।- जे'वॉन एवंस पार्किंग लॉट में नोएम डार से बात करने आए लेकिन बदले में उन्हें धमकी मिली।- SmackDown सुपरस्टार चेल्सी ग्रीन को मेन इवेंट में रॉक्सेन परेज़ के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला। ग्रीन ने इस मुकाबले में परेज़ को अच्छी फाइट दी। हालांकि, अंत में रॉक्सेन ने चेल्सी को पॉप रॉक्स देकर मैच जीत लिया। View this post on Instagram Instagram Post- टोनी डी'एंजेलो ने डेमोन कैम्प और माइल्स बॉर्न को किडनैप कर लिया। स्टैक SUV के ट्रंक में कैम्प की पिटाई करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, टोनी डी'एंजेलो कैमरे पर चार्ली डेम्पसी को धमकी देने के बाद SUV में बैठकर वहां से चले गए। इसके बाद चार्ली वहां नज़र आए। View this post on Instagram Instagram Post