WWE NXT: WWE NXT का एपिसोड काफी तगड़ा साबित हुआ। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE दिग्गज मिक फोली (Mick Foley) ने बड़ा ऐलान किया। आयरन सर्वाइवर चैलेंज के क्वालिफाइंग मैच देखने को मिले। इस आर्टिकल में हम NXT के एपिसोड के नतीजों पर नज़र डालेंगे।- नोएम डार vs अकीरा टोज़ावा (WWE NXT हेरिटेज कप के लिए मैच)यह मैच काफी ज्यादा मनोरंजक रहा। दूसरे राउंड के दौरान नोएम डार ने अकीरा टोज़ावा को रोलअप द्वारा पिन किया और पहला फॉल हासिल किया। मैच जारी रहा और चौथे राउंड में अकीरा ने डार को एंकल लॉक में फंसाया और इसपर हील स्टार ने हार मान ली। दोनों स्टार्स के पास 1-1 फॉल की बढ़त थी। ओरो मेंसाह और लैश लैजेंड ने दखल दिया और नोएम को अकीरा के फिनिशर से बचाया। नोएम ने नोवा रोलर मूव लगाकर अकीरा को पिन किया और दूसरा फॉल हासिल करते हुए 2-1 की बढ़त के साथ चीटिंग से जीत दर्ज की। मैच के बाद अल्फा अकादमी ने ओरो पर हमला किया और अकीरा को गले लगाया।नतीजा: नोएम डार ने NXT हेरिटेज कप रिटेन रखा View this post on Instagram Instagram Postएक वीडियो सैगमेंट द्वारा WWE दिग्गज मिक फोली ने NXT आयरन सर्वाइवर चैलेंज के लिए इस हफ्ते के मैचों का ऐलान किया। उन्होंने डाइजैक vs टायलर बेट और फैलन हेनली vs टिफनी स्ट्रैटन मैच चुने। लोला वाइस, केलानी जॉर्डन, अरियाना ग्रेस और रॉक्सेन परेज़ नज़र आईं। उन्होंने अपनी-अपनी तारीफ की। परेज़ ने वाइस को चेतावनी दी। - WWE NXT विमेंस चैंपियन लायरा वैलकिरी का सैगमेंटलायरा वैलकिरी ने बताया कि बैकी लिंच उनकी फेवरेट हैं और उन्होंने अपनी पसंदीदा स्टार को हराया। ज़ाया ली ने फैंस के बीच से रिंग में एंट्री की। उन्होंने Raw में बैकी लिंच की हालत खराब करने को लेकर बात की और लायरा से उनका टाइटल लेने का दावा किया। ज़ाया ली ने एक सिक्योरिटी गार्ड पर किक लगाई और उनका NXT विमेंस चैंपियन के साथ स्टेयरडाउन हुआ। View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज फैलन हेनली ने टिफनी स्ट्रैटन को हराने का दावा किया। अल्फा अकादमी के चैड गेबल और मैक्सिन डुप्री ने अकीरा टोज़ावा को समझाने और मोटिवेट करने की कोशिश की। ड्रू गुलक और उनके साथी ने एंट्री की। गुलक ने गेबल का मजाक बनाया। इसी के बाद ओटिस ने ड्रू को मैच के लिए चैलेंज कर दिया। बैकस्टेज रेफरी Darryl Sharma का इंटरव्यू हुआ और उन्होंने बताया कि शॉन माइकल्स ने उन्हें ब्रॉन ब्रेकर और वॉन वैग्नर के मैच में अच्छी तरह से काम करने के लिए कहा। - WWE NXT में फैलन हेनली vs टिफनी स्ट्रैटन (आयरन सर्वाइवर चैलेंज क्वालिफाइंग मैच)यह मैच काफी धमाकेदार रहा और दोनों का एक-दूसरे पर जमकर गुस्सा फूटा। फैलन के पास अंत में मोमेंटम था लेकिन टिफनी ने हेनली पर अपना फिनिशर प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट लगाया और पिन किया।नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज वेस ली ने इंटरव्यू में डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराकर NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियन बनने का दावा किया। बैरन कॉर्बिन ने एंट्री की और वेस के साथ उनकी बहस हुई। ब्रॉन ब्रेकर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में वॉन वैग्नर की हालत खराब करने का दावा किया। बैकस्टेज डाइजैक ने मिक फोली पर टायलर बेट को चुनने को लेकर सवाल खड़े किए और अपने विरोधी बेट को धमकी दी। - WWE NXT में ब्रॉन ब्रेकर vs वॉन वैग्नरवॉन वैग्नर ने मैच की शुरुआत में दबदबा बनाया लेकिन बाद में ब्रॉन ब्रेकर ने उनकी हालत खराब की। यह मैच काफी ज्यादा लंबा चला और कड़ी टक्कर देखने को मिली। ब्रॉन ने वॉन पर लो-ब्लो लगाया और रॉबर्ट स्टोन को उठाया। वैग्नर ने स्टोन को बचाया लेकिन वो ब्रॉन ब्रेकर के स्पीयर का शिकार हो गए। उन्होंने वैग्नर को पिन किया और जीत दर्ज की। रॉबर्ट स्टोन ने स्टील चेयर से ब्रेकर पर हमला किया। ब्रॉन ने उनकी हालत खराब करने का फैसला किया और वॉन वैग्नर ने आकर ब्रेकर को टेबल पर पटक दिया। उन्होंने स्टोन के साथ सेलिब्रेट किया।नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postकार्मेलो हेज ने बैकस्टेज इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ट्रिक विलियम्स पर हमला नहीं किया था। वो ट्रिक को यह चीज़ सामने आकर बताना चाहते हैं। - WWE NXT में इलेक्स्ट्रा लोपेज़ और लोला वाइस vs केलानी जॉर्डन और रॉक्सेन परेज़अरियाना ग्रेस ने मैच के पहले आकर खुद को तारीफ की और स्टेज एरिया पर बैठकर मैच देखा। यह मैच काफी अच्छा रहा। केलानी जॉर्डन और रॉक्सेन परेज ने बतौर टीम प्रभावित किया। परेज़ ने अंत में लोला वाइस पर डाइव लगाई और फिर केलानी जॉर्डन ने विरोधी पर स्प्लिट लेग मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया। केलानी जॉर्डन और रॉक्सेन परेज़ ने जीत को सेलिब्रेट किया। अरियाना ने फैंस को असली विजेता बताया। Karmen Petrovic ने आकर ग्रेस को चुप रहने के लिए कहा।नतीजा: केलानी जॉर्डन और रॉक्सेन परेज़ की जीत हुईजो गेसी का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दिए। इल्जा ड्रैगूनोव ने पिछले हफ्ते बैरन कॉर्बिन द्वारा हुए हमले को लेकर बात की। बैरन कॉर्बिन ने यह चीज़ देखी और उन्होंने कुछ रेसलर्स का बैकस्टेज मजाक बनाया। - WWE NXT में ओटिस vs ड्रू गुलकयह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला। 150 किलो के जायंट ओटिस ने जबरदस्त तरीके से ताकत का प्रदर्शन किया और ड्रू गुलक ने अच्छे मूव्स का भी उपयोग किया। ओटिस ने गुलक पर अंत में कैटरपिलर मूव लगाया और उन्हें पॉपअप पावरबॉम्ब देकर पिन किया।नतीजा: ओटिस की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Postबैकस्टेज कियाना जेम्स और टिफनी स्ट्रैटन ने बातचीत के दौरान दावा किया कि वो दोनों विमेंस डिवीजन को अपने कंधों पर उठाकर चल रही हैं। जेसी जेन को डी'एंजेलो परिवार के सदस्यों ने एक लेटर दिया। बाद में चेस यूनिवर्सिटी ने एंट्री की और जेसी ने बात पलट दी। - WWE NXT में डाइजैक vs टायलर बेट (आयरन सर्वाइवर चैलेंज क्वालिफाइंग मैच)यह मैच तगड़ा साबित हुआ। डाइजैक ने ताकत का प्रदर्शन किया और टायलर बेट ने अपनी टेक्निकल स्किल्स द्वारा प्रभावित किया। अंत में टायलर अपना फिनिशर लगाने गए लेकिन डाइजैक ने काउंटर किया और अपना फिनिशर फीस्ट योर आईज लगाकर पिन किया।नतीजा: डाइजैक की जीत हुई View this post on Instagram Instagram Post- WWE NXT में कार्मेलो हेज का सैगमेंटकार्मेलो हेज ने ट्रिक विलियम्स को बुलाया और बताया कि शायद विलियम्स उनसे निराश हैं। ट्रिक ने एंट्री की। हेज ने कहा कि ट्रिक के बिना वो कभी सफल नहीं होते। कार्मेलो ने कहा कि जब विलियम्स जीतते हैं, तो उन्हें भी खुशी होती है। ट्रिक ने खुद पर हुए हमले को लेकर बात की और फिर बताया कि उन्हें पता था कि कार्मेलो सफल जरूर होंगे। ट्रिक ने कहा कि उन्होंने कार्मेलो की हमेशा मदद की लेकिन सामने से कभी उन्हें उतनी मदद नहीं मिली। ट्रिक ने आखिरी बार कार्मेलो से उनपर हमला करने को लेकर पूछा। लेक्सिस किंग आए और उन्होंने हेज पर इल्जाम लगाया। ट्रिक ने उन्हें अपने काम से मतलब रखने के लिए कहा। लेक्सिस, ट्रिक और कार्मेलो के बीच खड़े हो गए। इसी बीच ट्रिक ने पंच लगाया और किंग हट गए। इसी के चलते पंच हेज पर लग गया। बाद में ट्रिक ने अपने साथी को खड़े होने में मदद की और गले लगाया। हेज साफ तौर पर गुस्से में नज़र आ रहे थे। View this post on Instagram Instagram Postइस तरह से NXT के एपिसोड का अंत हुआ।