WWE NXT में इस हफ्ते काफी सारा एक्शन देखने को मिला। शो में 150 किलो वजनी सुपरस्टार ने डैब्यू किया और डैब्यू मैच में ही उन्होंने जीत हासिल की। समरस्लैम से एक दिन पहले होने वाले NXT टेकओवर इवेंट के लिए तीन सबसे बड़े सुपरस्टार के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान किया गया, ये मैच NXT चैंपियनशिप के लिए होगा। टेकओवर में होने वाले नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप से पहले एडम कोल, काइल ओ'राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने रिकोशे पर अटैक किया। NXT में हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स:
विमेंस डिवीजन के मैच में निकी क्रॉस ने एंबर नोवा को हराया
अनडिस्प्यूटेड एरा ने रिकोशे की पिटाई की और एंट्रैंस म्यूज़िक बजने के बाद उन्हें स्टेज पर लाकर पटक दिया
कैसियस ओह्नो ने सिंगल्स मैच में एड्रियन जाउड को शिकस्त दी
150 किलो वजनी सुपरस्टार कीथ ली ने NXT में डैब्यू करते हुए पहले ही मैच में जीत हासिल की, उन्होंने अपना पहला मैच लड़ रहे मार्सेल बार्थल को हराया
ब्राजीलियन सुपरस्टार टायनारा कोंटी ने वैनिसा बॉर्न को हराकर 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया
एलिस्टर ब्लैक और जॉनी गार्गानो के बीच हुए मैच में टॉमैसो सिएम्पा ने अटैक कर दिया और फिर विलियम रीगल ने आकर तीनों के बीच NXT टेकओवर ब्रुकलिन के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच की घोषणा की
Edited by Staff Editor