एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 3 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। जबकि NXT चैंपियन बॉबी रुड ने ड्रयू मैकइंटायर और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के मैच में दखल दिया जिससे मैच बिना किसी नतीजे पर खत्म हुआ। वहीं इस बार NXT TakeOver की तैयारियां देखने को मिली, कई सारे बिल्ड अप फैंस को दिखे। विमेंस चैंपियन असुका और एंबर मून के बीच टाइटल के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया गया। असुका ने साफ किया कि वो इस बार भी अपने टाइटल को आसानी से डिफेंड कर लेंगी। नजर डालते है NXT में हुए मैचों के परिणामों पर-
द स्ट्रीट प्रोफिट ने लार्स सूलिवन औप क्रिस सिलवियो को हराया।
रुबी राइट ने बैली के को माच दी।
ड्रयू मैकइंटायर और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग का मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ।
दोनों सुपरस्टार का मैच काफि रोमांचक चल रहा था। जबकि उस वक्त NXT के चैंपियन बॉबी रुड ने मुकाबले में दखल दिया और अपने विरोधी को मारना शुरु कर दिया। बॉबी रुड अपनी NXT चैंपियनशिप को TakeOver में डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले रुड का फिउड स्ट्रॉन्ग के खिलाफ था जबकि अब मैकइंटायर से चल रहा है।