एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 3 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। NXT चैंपियन बॉबी रुड अब स्मैकडाउन के मेन रोस्टर में आ चुके है। तो अब चैंपियन मैकइंटायर है। इसके चलते मैकइंटायर को अब रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने इस चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे दी है। अाइए नजर डालिए NXT के रिजल्ट्स पर:
रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने मैकइंटायर को NXT चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी
रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने बॉबी रूड को हराया
रूबी रॉयट को पेटेन ने हराया
हैवी मैक्रेनी ने डेवेन अवील और एडविन को हराया
Edited by Staff Editor