WWE रॉ और स्मैकडाउन से ज्यादा ट्विस्ट NXT में देखने को मिला। शो की शुरुआत NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैक ने की और वो टेकओवर में होने वाले मैच को लेकर बात कर रहे थे। लार्स सुलिवन वहां आ गए और उनके रिंग के बाद एलिस्टर ने लार्स पर अपना फिनिशर ब्लैक मास लगाने की कोशिश की, लेकिन लार्स ने उनकी टांग को पकड़ लिया और उन्हें ढेर कर दिया। जॉनी गार्गानो और उनके पूर्व टैग टीम साथी टॉमैसो सिएम्पा की दुश्मनी पिछले साल से चली आ रही है। अब मनी इन द बैंक से पहले होने वाले NXT टेकरओवर में दोनों के बीच स्ट्रीट फाइट मैच होगा। इस बात का एलान जॉनी गार्गानो ने EC3 और फेबियन आइकनर के मैच के दौरान किया। जॉनी गार्गानो द्वारा इस तरह बीच में एलान करने की वजह से EC3 काफी गुस्से में लग रहे थे। शो का मेन इवेंट ड्रामे से भरा हुआ था। NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर और डकोटा काई के बीच टाइटल मैच हुआ। मैच के बाद निकी क्रॉस ने आकर शायना पर हमला कर दिया और वो चैंपियनशिप बैल्ट लेकर भाग गईं। बैल्ट लेकर भागने से पहले उन्होंने शायना को पिन भी किया, रैफरी की भूमिका डकोटा निभा रही थीं। हालांकि अब भी चैंपियन शायना ही हैं। NXT में इस हफ्ते हुए मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स: एलिस्टर ब्लैक ने शो की शुरुआत की और उसके बाद लार्स सुलिवन ने आकर ब्लैक पर अटैक किया Did @LarsSWWE just.... CATCH #BlackMass?!?! YUP, he did. #WWENXT pic.twitter.com/sDwC4Yiu5H — WWE Universe (@WWEUniverse) May 31, 2018 Will THIS be the outcome of #NXTChampion @WWEAleister's title defense against @LarsSWWE at #NXTTakeOver: Chicago?! #WWENXT pic.twitter.com/wssRdLkxGx — WWE NXT (@WWENXT) May 31, 2018