एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 3 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। जबकि NXT चैंपियन बॉबी रुड का सैगमेंट फैंस को देखने को मिला। वहीं सेनिटी ने ऑर्थर ऑफ पेन को कड़ा संदेश भेजा। जैसा की NXT चैंपियनशिप के लिए बॉबी रुड अपना टाइटल ड्रयू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले है लेकिन उससे पहले रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग ने दखल दी। हालांकि 19 अगस्त को होने वाली NXT TakeOver में बॉबी रुड का मैच मैकइंटायर के खिलाफ होने वाला है लेकिन इस एपिसोड में रॉड्रिक के आने से फैंस को लग रहा है कि आने वाले वक्त में चैंपियनशिप के लिए उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल जाएगा। अाइए नजर डालिए NXT के रिजल्ट्स पर:
द स्ट्रीट प्रोफिट ने मेट्रो ब्रदर्स को हराया।
डैनी ब्रूच ने ओनी लॉर्कन को मात दी।
इस मैच को काफी पंसद किया। जीत के लिए डैनी ब्रूच ने बेहतरीन रैसलिंग स्किल्स दिखाई। एक वक्त लगा था कि ओनी लॉर्कन जीत हासिल कर पाएंगे लेकिन डैनी ने अपने फिनिशिंग मूव के साथ जीत दर्ज की।
एंड्रेड अल्मस ने नो वे जोस को हराया।
सेनिटी ने अपने दुश्मन ऑर्थर ऑफ पेन को दिया कड़ा संदेश
टैग टीम के लिए इन दोनों टीमों का मैच 19 अगस्त को ब्रुकलिन III में होने वाली NXT TakeOver में होगा।