इस हफ्ते NXT का शो जबरदस्त रहा। हमेशा की तरह सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत देकर इस शो का रोमांच बढ़ा दिया। सबसे पहले सभी ने रॉकी जॉनसन को ट्रिब्यूट दिया। इसके बाद कीथ ली का सैगमेंट यहां पर देखने को मिला। इस दौरान द अनडिस्प्यूटेड एरा और सिएम्पा भी नजर आए।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके Royal Rumble को जीतने के सबसे ज्यादा चांस हैAll the gold = ALL the targets. @RealKeithLee and @NXTCiampa see you, #UndisputedERA...🖤💛 #WWENXT pic.twitter.com/4UAoH7MOPj— WWE (@WWE) January 16, 2020आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते NXT में क्या-क्या हुआ।# मैट रिडल और पीट डन का मैच फ्लैश मॉर्गन और मार्क एंड्रूज के साथ हुआ। ये मैच काफी शानदार हुआ। इस मैच के अंत में मैट रिडल और पीट डन ने जबरदस्त जीत हासिल कर डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक राउंड 2 में प्रवेश किया।Did... did The #Broserweights just become our new favorite tag team? 🤷‍♂️🤙 #DustyClassic@SuperKingofBros @PeteDunneYxB #WWENXT pic.twitter.com/DjbuMphHQ5— WWE (@WWE) January 16, 2020# सिएम्पा, जॉनी गर्गानो का शानदार सैगमेंट। इस सैगमेंट काफी मारपीट देखने को मिली।These rebel 🖤s.@NXTCiampa & @JohnnyGargano are back at it! #WWENXT pic.twitter.com/YkoMOw0TbU— WWE (@WWE) January 16, 2020# यंग वेटर्न और एलेक्स शेली, कुशीडा के बीच डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक राउंड 2 में जाने के लिए मुकाबला हुआ। शेली और कुशीडा ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन मैच के अंत में दोनों के बीच गलतफ़हमी देखने को मिला। जिसका फायदा यंग वेटर्न ने उठाया और राउंड 2 में अपना स्थान पक्का कर लिया। The #DustyClassic is truly a gift.It's @KUSHIDA_0904 & @fakekinkade vs. #GrizzledYoungVeterans @ZackGibson01 & @JamesDrake_GYT, and it's LIVE on #WWENXT! pic.twitter.com/PzQjBHQNGT— WWE (@WWE) January 16, 2020#चेल्सी ग्रीन और उनके मैनेजर का शॉर्ट प्रोमो भी देखने को मिला।Sadly you're all going to have to wait for the in-ring debut of @ImChelseaGreen. @RobertStoneWWE is pulling her out of tonight's #BattleRoyal. #WWENXT pic.twitter.com/YCHcZYVIhK— WWE NXT (@WWENXT) January 16, 2020